उम्र की रफ़्तार को थाम सकता है करीपत्ता, बस इन तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आप अपनी बढ़ती उम्र के लक्षणों को रिवर्स करना चाहती हैं तो ऐसे में आप करीपत्ता का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
how to use curry leaves as anti aging

उम्र बढ़ने के साथ उसके लक्षण चेहरे पर साफतौर पर नजर आने लगते हैं। रिंकल्स से लेकर फाइन लाइन्स तक ऐसे कई लक्षण है, जो आपके चेहरे को अधिक बूढ़ा दिखाते हैं। ऐसे में हम सभी कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जबकि आप कई तरह के नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हीं में से एक है करीपत्ता।

करीपत्ता कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो आपकी स्किन हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं। करीपत्ता कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने से लेकर उम्र बढ़ने का कारण बनने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने तक व यंगर स्किन दिलाने में मदद कर सकते हैं। करीपत्ता आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाने से लेकर हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि करीपत्ते को एंटी-एजिंग की तरह किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है-

करी पत्ता से बनाएं फेस मास्क

use curry leaves as anti aging

करी पत्तों में मौजूद विटामिन ए, सी और ई स्किन को रिजुविनेट करते हैं, जिससे फाइन लाइन्स कम होती हैं। आप इसे शहद के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। शहद आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेगा। करी पत्ते का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद हो सकत है।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर करीपत्ता
  • एक बड़ा चम्मच शहद

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले ताजा करी पत्तों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें।
  • अब आप इसमें शहद डालकर मिक्स करें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी से धो लें और स्किन को मॉइश्चराइज करें।

करी पत्ता और हल्दी से बनाएं स्क्रब

haldi

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को ग्लो देते हैं। इसके साथ करीपत्ते के साथ मिलाया जाता है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, तो यह स्क्रब झुर्रियों और डल स्किन को रिजुविनेट करता है। इसलिएस्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी होता है।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर करी पत्ता
  • चुटकी भर हल्दी
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल

स्क्रब इस्तेमाल करने का तरीका-

  • स्क्रब बनाने के लिए आप करीपत्ता को पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब आप इसमें हल्दी और गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • इस मिश्रण से अपने चेहरे को 5-10 मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें, फिर धो लें।

करी पत्ता से बनाएं फेस टोनर

toner

करीपत्ता से बना टोनर स्किन को टाइटन करने और झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। साथ ही, यह स्किन को होने वाले सन डैमेज से भी बचाते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर करीपत्ता
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • टोनर बनाने का तरीका-
  • मुट्ठी भर करी पत्तों को पानी में 5-10 मिनट तक उबालें और ठंडा होने दें।
  • पानी को छान लें।
  • अब अपना चेहरा साफ़ करने के बाद कॉटन पैड से इसे टोनर की तरह लगाएं।

करी पत्ता और चंदन पाउडर से बनाएं मास्क

expert1

चंदन अपने कूलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। आप इसे करी पत्ते के साथ मिक्स करके स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर करीपत्ता
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • गुलाब जल
  • मास्क बनाने का तरीका-
  • करी पत्तों को पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब आप इसमें चंदन पाउडर और थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
  • फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें और अंत में मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP