चेहरे पर इन चीजों से करें मसाज, चमक जाएगी त्वचा

त्वचा को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप मसाज रोजाना करें। इससे आपके चेहरा हाइड्रेट रहता है। साथ ही, आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आती है। इससे आपको बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।
image

चेहरे पर मसाज करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। साथ ही, एक चमक आती है। इसलिए पार्लर पर भी क्लीनअप या फेशियल के बाद चेहरे की मसाज की जाती है। साथ ही, चेहरे पर भाप दी जाती है। लेकिन आप इसे रोजाना अपने घर पर कर सकती हैं। इसके लिए आपको घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल करना है और हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करनी है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। साथ ही, हेल्दी नजर आएगी। चलिए आपको बताते हैं किन चीजों से आप चेहरे की मसाज कर सकती हैं।

नारियल तेल से करें मसाज

Cocount oil face massage

आपको अपने चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाना है, तो इसके लिए नारियल तेल से चेहरे की हफ्ते में 1 बार जरूर मसाज करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही, चमक नजर आती है।

  • इसके लिए आपको नारियल तेल को हल्का गुनगुना करना है।
  • फिर इसे थोड़ा-थोड़ा चेहरे पर लगाना है।
  • अब हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है।
  • इसे करीब 10 मिनट चेहरे पर लगे रहने दें।
  • इसके बाद चेहरे को कॉटन से साफ कर लें।
  • तेल की मसाज करने के आपके चेहरे पर ड्राईनेस नहीं आएगी।
  • साथ ही, आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।

एलोवेरा जेल से करें चेहरे की मसाज

Glowing skin care

एलोवेरा जेल चेहरे के लिए अच्छा होता है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल को निकालकर इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल को निकालें।
  • अब इसे पूरे फेस पर अप्लाई करें।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। करीब 30 मिनट मसाज करें।
  • इसके बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट लगा रहने दें।
  • फिर पानी से चेहरे को साफ करें।
  • इसे लगाने से आपके चेहरे पर होने वाली खुजली और रेडनेस कम हो जाएगी। साथ ही स्किन हाइड्रेट रहेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको चेहरे पर किसी तरह की एलर्जी है, तो मसाज बिल्कुल भी न करें।
  • मसाज करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें।
  • नियमित मसाज करने से त्वचा को अधिक फायदे होते हैं।

इस तरीके से आप घर पर ही चेहरे की मसाज कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, स्किन एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: झुर्रियां हो सकती हैं कम, बस स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP