Hydrated Skin: बदलते मौसम में त्वचा को रखना है हेल्दी तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो, स्किन को बूस्ट करने से लेकर हाइड्रेटेड बनाने में करेगा मदद

बदलते मौसम में त्वचा के टेक्सचर को समझकर ही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
image

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इस बात से हम सभी वाकिफ हैं। त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने के लिए आपको मौसम और स्किन के टेक्सचर को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। बदलते मौसम में त्वचा में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं।
बदलते मौसम में भी त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने के लिए आपको त्वचा को हेल्दी रखना चाहिए। इसी बीच एक्सपर्ट मिस मानसी शर्मा (The Honest Tree by Boddess Beauty, Founder) से हमारी बातचीत हुई और उन्होंने हमें त्वचा को बूस्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए कुछ खास टिप्स। साथ ही, बताएंगे स्किन केयर से जुड़े कुछ हैक्स-

जेंटल क्लींजर

बदलते मौसम में त्वचा ऑयली हो जाती है और इसे सही तरीके से साफ करने और खोए हुए निखार को वापिस लाने के लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। इसके लिए स्किन टाइप को ध्यान में जरूर रखें और ऑयली स्किन के लिए जेल वाले क्लींजर को चुनें।

best-face-toner-for-summer-in-hindi

फेस टोनर

त्वचा पर मौजूद पोर्स का भी सही तरीके से ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप चेहरे पर पोर्स को साफ करने के लिए फेस टोनर की मदद ले सकते हैं। यह पोर्स का साइज बढ़ने से भी रोकने में आकी सहायता करेगा।

इसे भी पढ़ें:बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम

मॉइस्चराइजर

इस मौसम में कोशिश करें कि क्रीम वाले चिपचिपे मॉइस्चराइजर की जगह जल्दी स्किन में अब्सोर्व होने वाले प्रोडक्ट को चुनें। इसके लिए आप अपनी स्किन के टेक्सचर को ध्यान में रखकर एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही प्रोडक्ट्स चुनें।

skin care (2)

फेस सीरम

सीरम त्वचा में कई रूप से फायदा पहुंचाने का काम करता है। इसे आप ड्राप लेकर हाथों की उंगलियों की मदद से चेहरे पर डेब करके लगायें। वहीं यह एजिंग साइंस को रोके रखने में भी मदद करेगा। वहीं स्किन केयर के लिए पहले स्किन टाइप को समझें।

फेस मास्क

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन को कुलिंग इफेक्ट देने के साथ-साथ मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा। इसमें मौजूद सीरम त्वचा का सही तरीके से ख्याल भी रखेगा।

इसे भी पढ़ें:Rose For Skin: त्वचा पर गुलाब का फूल कई रूप में करता है फायदा, जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के कुछ आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP