हर मौसम का एक अलग स्किन केयर रूटीन होता है। मानसून में भी आपकी त्वचा अपग्रेड मांगती है। आपको भी यह एहसास होता होगा कि कोई स्किन केयर यदि गर्मियों में अच्छी तरह चेहरे पर निखार ला रहा है, तो वह सर्दियों में उल्टा प्रभाव करता है। हो सकता है आपका फेस वॉश से अब चेहरा साफ न लग रहा हो।
अगर आपने इन दिनों ये चीजें महसूस की हैं, तो जरूरी है कि आप अपने रूटीन में बदलाव लाएं। मानसून में त्वचा ज्यादा चिपचिपी होने लगती है और डल नजर आती है। ऐसे में आपको अपने रूटीन में जरूरी बदलाव करने चाहिए, ताकि आपके चेहरे नूर जरा भी कम न हो।
बारिश में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती, तो ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स या कहिए फॉर्मूला होते हैं जो आपकी त्वचा पर ज्यादा सूट करते हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए वो तरीके जानें, जिनकी मदद से आपका चेहरा फिर पहले जैसा खिला-खिला रहेगा।
मानसून में चेहरे के क्लींजर को करें अपग्रेड
अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो यकीनन आप लाइटवेट क्लींजर का उपयोग करती होंगी। हालांकि, आपने नोटिस किया होगा कि इन दोनों आपका क्लींजर अच्छी तरह काम नहीं कर रहा होगा। ऐसे में त्वचा पर ज्यादा अशुद्धियां जमती हैं और डेड स्किन सेल्स के कारण आपका पुराना क्लींजर काम नहीं कर पाता है। चेहरे की अच्छी सफाई के लिए अपने क्लींजर को बदलें। अपने मानसून सीटीएम रूटीन के हिस्से के रूप में क्ले क्लींजर का उपयोग करें। साथ ही, आप सप्ताह में एक बार फेस स्क्रब का उपयोग करके भी चेहरे की गंदगी से छुटकारा पा सकती हैं, क्योंकि वे प्रभावी रूप से त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। अपने स्किन टाइप का ध्यान रखते हुए एक अच्छे क्ले क्लींजर में इंवेस्ट करें।
इसे भी पढ़ें: चिपचिपे मौसम में इस तरह से फॉलो करें स्किन केयर रूटीन
ऑयल-फ्री क्रीम और मॉइश्चराइजर का करें उपयोग
हममें से अधिकांश महिलाएं, जो मॉइश्चराइजर लगाती हैं, उनमें प्राकृतिक तेल पहले से होता है। इसी के कारण मानसून में आपकी त्वचा अधिक तैलीय दिखती है। ह्यूमिडिटी के कारण पहले से ही त्वचा चिपचिपी होती है और फिर आपका ऑयल-बेस्ड मॉइश्चराइजर त्वचा को तैलीय बनाता है। यदि आप अपनी चमक बरकरार रखना चाहती हैं, तो ऑयल-फ्री क्रीम या मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। ऐसे मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेंगे और एक मैटिफाइंग फिनिश देंगे। ऐसी क्रीम्स त्वचा में अधिक सीबम के उत्पादन को भी नियंत्रित करेंगी और आपकी त्वचा बिना तैलीय दिखे हाइड्रेटिंग और चमकदार नजर आएगी।
मानसून में चेहरे पर लगाएं स्लीपिंग मास्क
अगर आप सीरम लगाती हैं, तो मानसून में ऐसा करने से बचना चाहिए। सीरम या फेस ऑयल्स बरसात के मौसम के लिए उपयुक्त नहीं होते। नमी बहुत अधिक होने के कारण चेहरे के तेल से आपकी त्वचा पर मुंहासे होने का खतरा हो सकता है। यदि आपको ऐसा लगता है कि बिना फेस ऑयल या सीरम के चेहरा मुरझा रहा है, तो इसकी बजाय एक अच्छे टेक्सचर वाला स्लीपिंग मास्क लगाएं और इसके बाद चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें।
स्लीपिंग मास्क त्वचा में रात भर नमी बनाए रखता है और आपको यूथफुल ग्लो प्रदान करता है। इतना ही नहीं, विटामिन-ई वाले स्लीपिंग मास्क से दाग, धब्बे, काले घेरों की समस्या भी कम हो सकती है।
एक्सफोलिएटिंग फेस पैक करें यूज़
त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने के लिए शीट मास्क बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन बरसात में आपके लिए एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क बेहतर होंगे। एक्सफोलिएटिंग मास्क छिद्रों में गहराई तक जाते हैं, उन्हें खोलते हैं और गंदगी, तेल, बैक्टीरिया जैसी अशुद्धियों को बाहर निकालते हैं। एक एक्सफोलिएटिंग मास्क न केवल त्वचा को पोषण देगा बल्कि मृत त्वचा कोशिकाओं को भी हटा देगा, जिससे आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक दिखाई देगी।
चूंकि एक्सफोलिएटिंग मास्क में अक्सर मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करने वाले एएचए, सैलिसिलिक एसिड, फ्रूट एंजाइम जैसे सक्रिय तत्व होते हैं, इसलिए उन्हें सप्ताह में केवल एक से तीन बार उपयोग करना बेहतर माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: मानसून में चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए रात में करें इन चीजों का इस्तेमाल
मानसून में लगाएं मैटिफाइंग सनस्क्रीन
मैटिफाइंग सनस्क्रीन आपकी त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। यह त्वचा में गहराई से प्रवेश करके उसे हाइड्रेट करती है। यह प्रभावी रूप से यूवीए+यूवीबी रेडिएशन से बचाती है और त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले डैमेज से बचाता है। यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो अधिकांश सनस्क्रीन चिपचिपी लग सकती हैं, या कुछ घंटों के बाद त्वचा सफेद नजर आने लगती है। इसके अलावा, अधिकांश मैट सनस्क्रीन में सिलिकॉन टेक्सचर होता है जो भारी लगता है। ऐसे में मैट सनस्क्रीन (ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन लोशन) आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। मैट सनस्क्रीन आपकी त्वचा को धूप से बचाएगी और इससे आपकी त्वचा पर ब्रेकआउट्स भी नहीं होंगे।
बरसात में त्वचा का निखार बरकरार रखना चाहती हैं, तो आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों