खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। वहीं कई बार केमिकल से भरे ये प्रोडक्ट्स त्वचा की चमक को फीका कर सकते हैं। बता दें कि त्वचा की सही रूप से देखभाल करने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे की त्वचा को साफ, निखरी और खूबसूरत बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं और हर रूप में ये त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसी बीच मिस मानसी शर्मा (The Honest Tree by Boddess Beauty, Founder) से हमारी बातचीत हुई और उन्होंने भी गुलाब की पंखुड़ियों से त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में बात की है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें गुलाब की पंखुड़ियों को चेहरे पर इस्तेमाल और जानेंगे इसके त्वचा को फायदे।
इसे भी पढ़ें : बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम
चेहरे पर धूप के कारण टैनिंग होना आम बात होती है, लेकिन इनके कारण त्वचा के पोर्स पर भी गहरा असर पड़ता है। पोर्स की देखभाल करने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को उबाल कर और ठंडा करके फेस टोनर तैयार कर सकते हैं। यह त्वचा के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं होगा और पोर्स की देखभाल करने के साथ-साथ इनका साइज बढ़ने से भी रोकने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। वहीं इसके लिए हम रोजाना सीटीएम रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं त्वचा को साफ और निखरा हुआ बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर और उबालकर ठंडा करके चेहरे पर स्प्रे बोतल की मदद से लगा सकती हैं। इसके अलावा आप गुलाब की मदद से बने मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं।
अगर आपको निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस्तेमाल करने का तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।