चुकंदर का सेवन करना सेहत के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है। लेकिन यह आपकी स्किन के लिए भी उतना ही अच्छा है। आमतौर पर, विंटर में हम चुकंदर को पीसकर उसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मार्केट में आपको चुकंदर का पाउडर भी मिलता है। जिसे किसी भी मौसम में आसानी से स्किन पर अप्लाई किया जा सकता है।
चुकंदर में कई तरह के पोषक तत्व, विटामिन व मिनरल्स जैसे फोलेट, विटामिन सी, फाइबर, पोटेशियम, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन बी 6, मैंगनीज, आयरन और फास्फोरस आदि मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग व हेल्दी बनाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि चुकंदर के पाउडर को स्किन पर किस तरह अप्लाई किया जाए। आप इस पाउडर को कई अलग-अलग तरीकों से अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं और एक खूबसूतर स्किन पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चुकंदर के पाउडर को स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
संतरे के छिलके के पाउडर के साथ करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी स्किन टोन को बेहतर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में चुकंदर के पाउडर के साथ संतरे के छिलके के पाउडर को मिक्स करना एक अच्छा विचार हो सकता है। संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन को अधिक ब्राइटन व ग्लोइंग बनाता है।
आवश्यक सामग्री-
- आधा चम्मच बीटरूट पाउडर
- आधा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- एक चम्मच गुलाब जल
इसे जरूर पढ़ें- बीटरूट की मदद से बनाई जा सकती हैं यह ड्रिंक्स, जानिए रेसिपी
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में बीटरूट पाउडर और संतरे के छिलके के पाउडर को डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और एक स्मूद पेस्ट बनाएं।
- अब आप अपने फेस को क्लीन करें और इस मास्क को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंत में, पानी की मदद से स्किन को साफ करें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।
बादाम के तेल के साथ करें अप्लाई
चुकंदर आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में भी मददगार है। यह आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और स्किन पर मौजूद काले घेरों व अन्य स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है।
आवश्यक सामग्री-
- आधा चम्मच बीटरूट पाउडर
- 7-8 बूंदे बादाम का तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले बीटरूट पाउडर और बादाम के तेल को डालकर मिक्स करें।
- अब आप अपने फेस को क्लीन करें और इस तैयार पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
- अब आप हल्के हाथों से इस एरिया की दो मिनट मसाज करें।
- अंडर आई मास्क को 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, पानी की मदद से अपनी स्किन को क्लीन करें।
दही के साथ करें मिक्स
अगर आप अपनी स्किन को अधिक यूथफुल बनाना चाहती हैं और ब्रेकआउट्स आदि को अपनी स्किन से दूर रखना चाहती हैं तो ऐसे में बीटरूट पाउडर को दही के साथ मिक्स करें।
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच बीटरूट पाउडर
- एक चम्मच दही
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले दही में बीटरूट पाउडर डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसे अपनी क्लीन स्किन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
- अंत में, पानी की मदद से फेस को क्लीन करें और फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
इसे जरूर पढ़ें- चुकंदर से जुड़े ये Amazing Hacks आपके आएंगे बहुत काम
ग्लिसरीन के साथ करें इस्तेमाल
अगर आप अपने रूखे होंठों के कारण परेशान हैं तो बीटरूट पाउडर के साथ ग्लिसरीन मिक्स करके बतौर लिप मास्क लगाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
- आधा चम्मच बीटरूट पाउडर
इस्तेमाल का तरीका-
- एक छोटी कटोरी में ग्लिसरीन और बीटरूट पाउडर को डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसे अपने लिप्स पर लगाएं और हल्का स्क्रब करें।
- इसके बाद आप इस मास्क को लिप्स पर दस मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंत में, पानी की मदद से अपने लिप्स को क्लीन करें।
- इस उपाय से आपके होंठ ना केवल सॉफ्ट बल्कि अधिक पिंक भी नजर आएंगे।
तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और बीटरूट पाउडर की मदद से अपनी स्किन को पैम्पर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों