Shahnaz Husain Tips: एलोवेरा से झाइयां कैसे कम करें? ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट से जानें सही तरीका

क्‍या झाइयों के कारण आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो गई है और आप इसे कम करने वाले नेचुरल उपायों की तलाश में हैं? ऐसे में एलोवेरा मददगार हो सकता है। यह न सिर्फ झाइयों को कम करता है, बल्कि चेहरे को ग्‍लोइंग भी बनाता है।  
aloe vera to reduce pigmentation

अगर आपको अपनी त्वचा पर अचानक से काले और भूरे रंग के धब्बे दिखाई देने लगें, या आपके चेहरे का कोई हिस्सा काला दिखाई दें या आपकी त्वचा पर बिना रंग के पैच हों, तो यह झाइयां हैं। इन धब्बों को लिवर स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है, जो कई कारणों से दिखाई देते हैं। लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि हम आपको एक ऐसे जादुई तत्व के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप झाइयों को कम कर सकती हैं और अपनी प्राकृतिक सुंदरता को वापस पा सकती हैं। यह तत्‍व एलोवेरा जेल है, जो आपको आसानी से मिल जाएगा। एलोवेरा जेल झाइयों को कैसे कम करता है और इसे कैसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं? इस बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं।

झाइयां के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

how to use aloe vera for pigmentation

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि एलोवेरा झाइयों को कैसे कम करता है और त्वचा को बेदाग-सुंदर कैसे बनाता है?

मेलेनिन को कम करना

झाइयों का मुख्य कारण मेलेनिन का ज्‍यादा उत्पादन है। मेलेनिन वह रंगद्रव्य है, जो त्वचा को रंग देता है। जब यह सन डैमेज या त्वचा पर सूजन के कारण ज्‍यादा मात्रा में बनता है, तब त्वचा का रंग खराब करना शुरू कर देता है। एलोवेरा में एलोइन नामक तत्‍व होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है और काले धब्बों को हल्का करता है, जिससे झाइयां कम होती हैं।

हीलिंग गुण

पिगमेंटेड त्वचा पर एलोवेरा का इस्‍तेमाल करने से इसे ठीक करने में मदद मिलती है। साथ ही, त्‍वचा की सूजन और जलन को जेल के इस्तेमाल से ठीक किया जा सकता है। यह त्वचा को ठंडक का एहसास कराता है और त्वचा पर होने वाले नुकसान को कम करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन-ई, ए और सी जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा की सेल्‍स को पुनर्जीवित करते हैं, त्वचा को ठीक करते हैं और सूर्य की हानिकारक किरणों से डैमेज त्‍वचा को सही करते हैं।

एक्सफोलिएंट

डैमेज त्‍वचा को भी एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है। एलोवेरा जैसे हल्‍के एक्सफोलिएंट का इस्‍तेमाल करके डेड और डैमेज सेल्‍स को हटाया जा सकता है। यह सैलिसिलिक एसिड के कारण होता है, जो एलोवेरा में मौजूद होता है और यह डैमेज त्वचा को बिना किसी नुकसान के डेड स्किन सेल्‍स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जब आप इसे रेगुलर इस्‍तेमाल करती हैं, तब आपकी त्‍वचा चमकने लगती है।

झाइयां कम करने के लिए एलोवेरा का इस्‍तेमाल कैसे करें?

एलोवेरा जेल

aloe vera benefits to reduce pigmentation

  • पौधे से निकालने के बाद एलोवेरा जेल को सीधे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • हल्‍के हाथों से चेहरे की मालिश करें और इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर, चेहरा धो लें।

एलोवेरा जेल और नींबू

त्‍वचा को नेचुरली ग्‍लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस लगाएं। यह त्‍वचा पर तुरंत काम करता है, क्‍योंकि नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है।

  • दो चम्मच एलोवेरा जेल को एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाकर त्‍वचा पर लगाएं।
  • कुछ देर लगा रहने दें, फिर चेहरा धो लें।

हल्‍दी और एलोवेरा

aloe vera and turmeric to reduce pigmentation

हल्दी में न सिर्फ उपचार करने वाले गुण होते हैं, बल्कि त्वचा की खोई खूबसूरती को भी वापस लौटाता है। इससे त्‍वचा की झाइयों को कम किया जा सकता है।

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर झाइयों पर लगाएं।
  • इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।

एलोवेरा और शहद

एलोवेरा को शहद के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा जल्दी रिपेयर होती है और त्वचा की खूबसूरती निखरती है।

  • दो चम्मच एलोवेरा को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं।
  • इस पेस्‍ट को अपनी त्वचा पर लगाएं।
  • 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।

झाइयों को कम के लिए ऊपर बताए गए उपायों का इस्‍तेमाल तब तक करें, जब तक आपकी त्‍वचा बेदाग-सुंदर नहीं हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: पिग्मेंटेशन से हैं परेशान? तो एक्सपर्ट के बताए ये नुस्खे आएंगे काम

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP