डार्क स्पॉट्स से लेकर झुर्रियों तक की समस्या को कम करने के लिए इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

Aloe Vera Gel Benefits: त्वचा को ग्लोइंग बनाने से लेकर मुंहासों की समस्या को कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-27, 08:00 IST
tips to use aloe vera gel for skin problems in hindi

स्किन के लिए नेचुरल चीजें बेहद फायदेमंद होती हैं। खासतौर पर जेल बेस्ड चीजें, त्वचा को मॉइश्चराइज करने से लेकर ग्लोइंग बनाने में मदद करती हैं। आज एलोवेरा जेल स्किन केयर का अहम हिस्सा बन चुका है। इस जेल के उपयोग से तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं।

एलोवेरा जेल के उपयोग से त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं को कम किया जा सकता है। दाग-धब्बों से छुटकारा पाना हो या जवां त्वचा, हर चीज का उपाय है एलोवेरा जेल। चलिए जानते हैं स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने का तरीका।

क्या एलोवेरा जेल के उपयोग से एक्ने स्कार्स कम हो सकते हैं?

how to use aloe veraa gel for acne scars removal

क्या आप भी मुंहासे को नाखूनों की मदद से फोड़ती हैं? ऐसे में चेहरे पर एक्ने स्कार्स हो जाते हैं। एक्ने स्कार्स को हल्का करने के लिए आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। एलोवेरा जेल में स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। एक्ने स्कार्स की समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा का यह उपाय आजमाएं-

  • दो चम्मच एलोवेरा जेल में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं।
  • अब इसमें थोड़ा-साग्रीन टी एक्सट्रैक्ट डालें।
  • सभी चीजों को मिक्स करके थिक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट का इस्तेमाल एक्ने स्कार्स वाली जगह पर करें।
  • रोजाना दिन में दो बार एलोवेरा जेल के उपयोग से दाग हल्के हो जाएंगे।

डार्क सर्कल्स के लिए एलोवेरा जेल का कैसे करें उपयोग?

how to use aloe vera gel for dark circles problem

कम नींद, तनाव और आंखों की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं। आंखों के नीचे काले घेरों के कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए बाजार में अंडर आई क्रीम मिलती है, लेकिन आप इस समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • एक बाउल में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
  • अब इसमें 5-10 बूादाम के तेल की मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को आंखों की नीचे लगाकर कुछ देर रब करें।
  • आंखों के नीचे हल्के हाथों से रगड़ें। दबाव ज्यादा नहीं होना चाहिए।

झुर्रियों की समस्या के लिए एलोवेरा जेल का उपाय

how to reduce wrinkles using aloe vera gel

बढ़ती उम्र में त्वचा की इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती है। चेहरे पर झुर्रियां आंखों के नीचे, होंठों के आसपास और फोरहेड पर दिखती हैं। ड्राइनेस के कारण भी झुर्रियों की समस्या होने लगती है। इसलिए भी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना भी जरूरी है।

अगर आप एजिंग साइंस को छुपाना चाहती हैं, तो चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल त्वचा में कॉलेजम के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन नहीं लटकती है। झुर्रियों की समस्या को कम करने के लिए आप चेहरे पर इस तरह से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं-

  • एक बाउल में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
  • अब इसमें थोड़ी सी दही और खीरे का रस मिलाएं।
  • सभी चीजों को मिक्स कर लें, ताकि यह फेस मास्क में बदल जाए।
  • इस मास्क को आप अपने पूरे चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • करीब 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
नोट: एलोवेरा जेल हर स्किन टाइप पर सूट करता है, लेकिन त्वचा पर एलोवेरा जेल के उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, एक्सपर्ट से सलाह लेनी न भूलें।

आप भी त्वचा संबंधी इन समस्याओं को कम करने के लिए इन तरीकों से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP