Long Hair: लंबे बालों के लिए रात में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

Hair Growth: बालों में एलोवेरा जेल के उपयोग से रूखापन कम हो जाता है। इसके अलावा, यह जेल स्कैल्प हेल्थ को मेंटेन करने में भी मदद करता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-07, 14:49 IST
how to use aloe vera gel for hair growth at night in hindi

Hair Growth Tips At Home: ऐसा कहा जाता है कि बाल हमारे चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। लंबे, काले और घने बाल हमेशा से खूबसूरती के पैमाने रहे हैं। सोचिए क्या हो, जब बालों की ग्रोथ रूक जाए। हालांकि, यह निजी पसंद है कि कुछ लोगों को लंबे तो अन्य को छोटे बाल अच्छे लगते हैं।

ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल कमर जितने लंबे हो जाए, ताकि वह तरह-तरह के हेयरस्टाइल बना सके। आजकल की इस भागदौड़ के कारण संपूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित हो गया है। चेहरे से लेकर बालों तक की चमक कम हो गई है। अगर आपके बालों की भी ग्रोथ रूक गई है, तो परेशान न हो। आप लंबे बालों के लिए रात में बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बालों की ग्रोथ क्यों रूक जाती है? (Long Hair Remedies)

why hair growth stops in hindi

  • अगर आप जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस लेती हैं, तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। स्ट्रेस की वजह से बालों का टूटना शुरू हो जाता है। साथ ही, हेयर ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि आप हमेशा खुश रहें।
  • हेयर ब्रेकेज बालों से संबंधित एक समस्या है, जिसके कारण बाल लंबे नहीं होते हैं। हेयर ब्रेकेज में बाल आसानी से टूटने लगते हैं। खासतौर पर नहाते और कंघी करते वक्त इस समस्या अधिक बढ़ जाती है।
  • ड्राई बालों के कारण दो मुंहे बालों की समस्या होने लगती है। यह बात हम सभी जानते हैं कि दो मुंहे बालों की वजह से बालों की ग्रोथ में रूकावट होने लगती है। इसलिए कहा जाता है कि समय-समय पर ट्रिमिंग और हेयर कट करवाना चाहिए।
  • बढ़ती उम्र का असर बालों पर पड़ना सामान्य है। माना जाता है कि एक उम्र के बाद बालों की ग्रोथ नहीं होती है। इसके अलावा, शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण भी यह समस्या होने लगती है।
  • अगर आप अपने बालों में हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इसके कारण बाल डैमेज हो सकते हैं। डैमेज बाल बढ़ते नहीं हैं। इसलिए बालों को स्टाइल करने के लिए हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें।
  • बालों में केमिकल हेयर प्रोडक्ट्स के उपयोग से यह खराब होने लगते हैं। बालों को झड़ना और टूटना शुरू हो जाता है।

लंबे बालों के लिए कैसे करें एलोवेरा जेल का उपयोग? (Hair Growth Tips)

how to use aloe vera for long hair in hindi

बालों में मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उपयोग से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है। लंबे बालों के लिए भी मेथी के दाने फायदेमंद है। रात को सोने से पहले बालों में एलोवेरा जेल और मेथी के दाने से बने हेयर मास्क का उपयोग करें। एलोवेरा जेल से हेयर मास्क बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

  • 1 कप मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
  • अगली सुबह मिक्सी में मेथी के दानों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
  • पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें।
  • लीजिए तैयार है लंबे बालों के लिए एलोवेरा जेल से बना मास्क।
  • इस मास्क का इस्तेमाल स्कैल्प, जड़ और बालों की लंबाई में करें।
  • रात भर मास्क को बालों में लगा रहने दें।
  • सुबह हेयर वॉश कर लें।
  • हफ्ते में दो बार एलोवेरा जेल से बने इस हेयर मास्क के उपयोग से असर दिखने लगेगा।

रात में बालों में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल? (How To Make Hair Long)

hair mask for hair growth

ग्रीन टी पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। त्वचा को जवां बनाए रखने से लेकर बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए ग्रीन टी फायदेमंद है। ग्रीन टी हेयर हेल्थ को बेहतर बनाने का काम करती है। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्कैल्प डैमेज होने से रोकता है, जिससे बालों की ग्रोथ होती है।

अगर बाजार में मिलने वाले शैंपू के उपयोग से आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो इस बार एलोवेरा जेल और ग्रीन टी का इस्तेमाल करके देखें-

  • आधा कप ग्रीन टी बनाएं।
  • अब इसमें आधा कप ताजा एलोवेरा जेल डालें।
  • इन दोनों चीजों को मिक्स में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने बालों में मास्क के रूप में करें।
  • करीब आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें।
  • हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से आपको कुछ समय बाद फर्क दिखने लगेगा।

नोट: बालों की सही देखभाल करने से भी बाल हेल्दी हो सकते हैं। साथ ही, अपनी डाइट का भी ध्यान रखें। आहार में ऐसी चीजें शामिल करें, जिनमें आवश्यक पोषक तत्व हों।

लंबे बालों के लिए आप एलोवेरा जेल के ये उपाय आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP