एलोवेरा के इस्तेमाल से डैमेज बाल हो जाएंगे रिपेयर, जानें कैसे

बालों को कलर और स्टाइल करने की वजह से आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो आपको शैंपू के बजाय इस बार एलोवेरा जेल से बने मास्क का उपयोग करना चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-29, 08:00 IST
tips to use aloe vera gel for damaged hair in hindi

हमें हमेशा से ही यह सिखाया गया है कि बात जब बाल और त्वचा की होती है तो नेचुरल चीजों से बेहतर कुछ नहीं है। यही कारण है कि हमारी और पुरानी जेनरेशन के लोगों को स्किन और बाल आजतक अच्छे हैं। क्या आपके बाल डैमेज हैं? डैमेज बालों के कई कारण होते हैं। लेकिन आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए इस समस्या का एक हल लेकर आए हैं।

आप डैमेज बालों की केयर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कि एलोवेरा की मदद से आप कैसे कर सकती हैं अपने डैमेज बालों को रिपेयर तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।

डैमेज बालों के कारण

causes for damaged hair

  • बालों में जरूरत से ज्यादा सल्फेट शैंपू के इस्तेमाल से भी बाल डैमेज होने लगते हैं।
  • अगर आप स्टाइलिंग प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं तो इससे भी बाल डैमेज हो सकते हैं।
  • बालों की सही तरीके से केयर न करने की वजह से भी बाल खराब होते हैं।

इस तरह करें एलोवेरा का उपयोग

aloe vera hair mask ()

क्या चाहिए?

  • दो आंवला
  • 4-5 चमच एलोवेरा जेल

क्या करें?

  • सबसे पहले दो आंवला को धो लें।
  • अब इसकी घुटली निकाल लें और छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब आंवला को मिक्सी में पीस लें।
  • आंवला को एक बाउल में डाल दें और अब इसमें दो चमच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट में 2-3 चमच पानी डालें।
  • अब सभी चीजों को मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका डैमेज बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

कैसे करें इस्तेमाल?

how to use aloe vera mask on hair

  • इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • स्कैल्प पर लगाने के बाद अब इसे अपने बालों पर लगा लें।
  • एलोवेरा से बने इस मास्क को अपने बालों में करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें।
  • अगर आप चाहती हैं कि मास्क बालों में अच्छे से अब्जॉर्ब हो तो इसके लिए आप बालों को स्टीम भी कर सकती हैं।
  • अब गुनगुने पानी से अपने बालों को धोएं।
  • हेयर वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू का उपयोग करें।
  • इस मास्क के उपयोग से आपके डैमेज बाल अच्छे होने लगेंगे।

इस मास्क के फायदे

  • आंवला में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
  • आंवला में एंटी फंगल गुण भी होते हैं जो आपके स्कैल्प में बैक्टीरिया को बनने से रोकता है।
  • अगर आप रूसी से परेशान हैं तो आपको इस मास्क का उपयोग करना चाहिए। आंवला डैंड्रफ से छुटकारा पाने का सबसे कारगर घरेलू उपाय है।
  • एलोवेरा न केवल आपके डैमेज बालों को रिपेयर करेगा बल्कि इसके इस्तेमाल से बालों की ड्राइनेस भी कम होती है।
  • बालों में मॉइश्चर की कमी के चलते यह खराब होने लगते हैं। आप बालों को मॉइश्चराइज रखने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP