हेयर मास्क हमारे बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों से संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले हेयर मास्क में केमिकल होता है जिससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही हर बार हेयर मास्क को खरीदना भी हमारी जेब पर भारी पड़ सकता है। लेकिन, एक तरीका है जिससे आपको बार-बार हेयर मास्क नहीं खरीदने पड़ेंगे और आप आसानी से और कुछ ही समय में बालों का झड़ना और ड्रैंडफ की समस्या से निजाप पा लेंगी।
जी हां, हम बिल्कुल सच कह रहे हैं। इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन से लेकर दवाओं तक में किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एलोवेरा में कई प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी बालों से संबंधित समस्याओं से लड़ने में मदद करता है। ऐसे में आज हम आपको घर में ही एलोवेरा से हेयर मास्क बनाना सिखाएंगे। बता दें कि आप एक नहीं बल्कि 4-5 तरीकों से एलोवेरा हेयर मास्क बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका।
हेयर मास्क एक लीव-इन ट्रीटमेंट है जो आपके बालों को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। क्योंकि हेयर मास्क में अक्सर एक सामान्य कंडीशनर की तुलना में अधिक ऑयल और कंडीशनिंग एजेंट होते हैं और आप लंबे समय तक हेयर मास्क लगाए रखती हैं। ऐसे में वे आपके सामान्य हेयर केयर रूटीन की तुलना में अधिक गहन उपचार और मरम्मत को बढ़ावा दे सकते हैं। आप किसी दवा की दुकान पर या ऑनलाइन कई तरह के हेयर मास्क खरीद सकते हैं, लेकिन बाहर से हेयर मास्क खरीदने से बेहतर है कि आप इसे खुद बनाएं। तो चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जा सकता है एलोवेरा से बना हेयर मास्क।
ऐलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर से बना हेयर मास्क एक फ्लैकी और ईची स्कैल्प के लिए विशेष रूप से प्रभावी हो सकता है, क्योंकि एप्पल साइडर विनेगर डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं ऐलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर से कैसे बनाया जाता है हेयर मास्क।
सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें और उसमें 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल,2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और 1 चम्मच शहद मिला लें। अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और लीजिए तैयार है आपको एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर से बना हेयर मास्क।
एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर से बने हेयर मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाना शुरू करें। इसे करीब 20 मिनट के लिए बालों के जड़ों में जाने के लिए छोड़ दें। करीब 20 मिनट बाद मास्क को अच्छे से धो लें। आप हर दूसरे हफ्ते में इस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:घर में फ्री में करें 'एलोवेरा फेशियल' और चेहरे के सारे दाग-धब्बों से छुटकारा पाएं
आप एलोवेरा और दही से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर अपने बालों से ड्रैंडफ दूर कर सकती हैं और इसे लगाने से आपके बालों में शाइनिंग आएगी। बता दें कि दही में प्रोबायोटिक्स पाया जाता है, जिसे बालों के लिए अच्छा माना जाता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए फु-फैट, सिंपल, नॉन-स्वीट ग्रीक योगर्ट का ही उपयोग करें।
एलोवेरा और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। अब बाउल में 2 बड़ा चम्मच दही ,2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल,2 चम्मच शहद (वकैल्पिक) डालें। इसके बाद इन सभी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। लीजिए तैयार है आपको ऐलोवेरा और दही से बना हेयर मास्क।
इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। इसे लगाने के बाद 10 से 15 मिनट तक सिर की मालिश करें और 30 मिनट बाद अपना सिर धो लें। बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें। बता दें कि इस मास्क को लगाने से आपके बालों में शाइनिंग आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें:एलोवेरा का 2 इन 1 पैक जो बालों और त्वचा पर करेगा कमाल
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1कप एलोवेरा जेल, 2 चम्मच गुलाब जल और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें। इसके बाद सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। लीजिए तैयार है आपका टी ट्री ऑयल और ऐलोवेरा से बना हेयर मास्क।
इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर सिर्फ पानी से अपना सिर धो लें। यह हेयर मास्क आपको डैंड्रफ और झड़ते बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा और इससे आपके बालों में शाइनिंग आएगी। यही नहीं इससे आपके बालों से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।
इस ऐलोवेरा से बने हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जूस, एक चम्मच शहद, एक चम्मच एस्प्रेसो, एक बड़ा चम्मच हंग कर्ड और आधा पका हुआ केला डालें। इसके बाद सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिला लें। अब इसे एक बोतल में भर लें और लीजिए तैयार है आपका होममेड हेयर मास्क।
इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं। हेयर मास्क लगाने के बाद अपने सिर को शावर कैप से ढक लें और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। जिस दिन आपने हेयर मास्क लगाया हो " उसी दिन शैंपू करने से बचें और इसके बजाय पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कैफीन को आपके स्कैल्प पर प्रभावी होने के लिए समय चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।