Home remedies to removes legs tanning: गर्मियां का मौसम आते ही हमें सबसे ज्यादा अपनी स्किन की चिंता होने लगती है। तेज धूप की वजह से अक्सर लोगों की स्किन टैन होने लगती है। ऐसे में यह देखने में काफी खराब लगती है और इससे हमारा पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। गर्मियों में वैसे तो टैनिंग की समस्या होना आम बात है। अधिकतर लोगों के टैनिंग हाथों और पैरों पर नजर आती है। तेज धूप की वजह से हमारे हाथ और पैरों का जो हिस्सा खुला रहता है वो आधा काला और आधा साफ रहता है। इस तरह स्पॉट्स वाली स्किन देखने में काफी अजीब लगती है। इससे बचाव के लिए हम महंगे-महंगे सनस्क्रीन और एंटी टैनिंग क्रीम आदि का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद भी स्किन पर कभी-कभी असर नहीं दिखता है।
यदि आपके भी पैरों की स्किन गर्मियों में टैन होने लगती है, तो आज आपके लिए इससे बचाव के घरेलू तरीके लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप सनबर्न की वजह से खराब हो चुकी स्किन को सही कर सकती हैं। इन उपायों को आप कम बजट में और बिना मेहनत के ठीक कर सकती हैं। यानि आप घर पर रखी चीजों की मदद से ही अपने पैरों की त्वचा को ठीक कर सकती हैं। इन घरेलू उपायों को हमारे साथ इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट कुशाग्री व्यास ने शेयर किया है।
इन 3 घरेलू उपायों से दूर करें पैरों की टैनिंग
1 बेसन और दही
यदि गर्मियों में आपके पैरों में बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है तो उसके लिए बेसन और दही एक बेहतरीन उपाय है। इसकी मदद से आप अपने पैरों की स्किन को निखार सकती हैं। इसके लिए आपको बेसन और दही के साथ इसमें गुलाब जल को मिक्स करके उसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लेना है। अब आपको इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और तब तक लगा रहने दें। जब तक ये सूख न जाए। सूख जाने के बाद इसको मालिश करते हुए हटा दें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से दूर करें पैरों की टैनिंग, जानिए कैसे
2 शुगर पाउडर
यदि सनबर्न की वजह से आपके पैर बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं तो आपके लिए शुगर पाउडर यानि पिसी हुई चीनी बेस्ट रहेगी। चीनी हमारी स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करती है। ऐसे में आप शुगर पाउडर में थोड़ा पानी या गुलाब जल मिक्स करके उससे पैरों पर स्क्रब करें। हल्के हाथों से करीब आपको 5 से 10 मिनट तक मसाज करनी है। इसके बाद आप इसे पानी से वॉश कर लें। यह प्रक्रिया आप हफ्ते में एक बार दोहराएं।
3 कॉफी पाउडर
पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए कॉफी पाउडर भी आपकी मदद कर सकता है। कॉफी में पाए जाने वाले एक्सफोलिएटिंग गुण सनबर्न से झुलस चुकी त्वचा को ठीक करता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में कॉफी पाउडर लेना है। उसमें आप थोड़ा दूध और एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इसमें पानी मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसको अपने पैरों पर अप्लाई करें। सूख जाने के बाद इसे वॉश कर लें।
ये भी पढ़ें: Personal Experience: टैन से काले हुए पैरों को साफ करने के ट्रिक्स, चावल और आलू का ये नुस्खा आएगा काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों