पैरों का ध्यान देना भी उतना आवश्यक है, जितना हम शरीर के बाकी हिस्सों की देते हैं। गर्मी के दिनों में तो खासतौर से त्वचा को खास देखभाल की आवश्यकता होती है। तेज धूप और सूरज के संपर्क में आने से त्वचा टैन होने लगती है। पैर पर टैन लाइन बन जाती है और काले धब्बे पड़ जाते हैं, जो भद्दे नजर आते हैं।
बीते दिनों में मैं भी पैरों की टैनिंग से परेशान थी, लेकिन फिर मैंने उन नुस्खे को आजमाकर देखा, जो अक्सर मां बताया करती थी। चावल, आलू और हल्दी का यह नुस्खा स्किन ब्राइटनिंग में मददगार साबित होता है। यह एक होममेड स्क्रब की तरह काम करता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है। इस नुस्खे को आजमाकर मुझे क्या फर्क दिखा, मैं आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करूंगी। साथ ही, जानेंगे कि इस टैनिंग रेमेडी से त्वचा को क्या लाभ मिला।
आलू, चावल और हल्दी स्क्रब के फायदे-
चावल का आटा एक सौम्य एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है जो त्वचा की सतह से डेड स्किन सेल्स, गंदगी और अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है। यह एक्सफोलिएशन प्रोसेस टैन लाइन्स को हल्का करने और चमकदार बनाने में मदद करता है।
आलू में एंजाइम और विटामिन-सी होते हैं जो प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं, जो त्वचा से काले धब्बे और टैन लाइन्स को हल्का करने में मदद करते हैं। आलू के रस या गूदे को नियमित रूप से लगाने से धीरे-धीरे टैनिंग कम होती है और त्वचा में निखार आता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन पर होने वाली टैनिंग को हटाने के आसान घरेलू उपाय
हल्दी में करक्यूमिन होता है, एक कंपाउंड जो अपने सूजन रोधी गुणों के लिए जाना जाता है। यह सनबर्न और त्वचा की टैनिंग से हुई लालिमा को कम करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, हल्दी त्वचा की रंगत को भी निखारती है।
मैं इसमें एलोवरा जेल और गुलाब जल भी मिलाती हूं। गुलाब जल और एलोवेरा जेल में प्राकृतिक शीतलता के गुण होते हैं जो टैनिंग से इरिटेटेड त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं। धूप में निकलने के बाद, जिस जगह रेडनेस हो जाती है, वहां इन दोनों चीजों को लगाने से तुरंत आराम मिलता है।
धूप के संपर्क में आने से त्वचा डिहाइड्रेटेड भी हो जाती है। एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और नमी को सील करने में मदद करता है।
स्क्रब बनाने के लिए सामग्री-
- 1 छोटा आलू
- 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- गुलाब जल
कैसे बनाएं स्क्रब-
- आलू को धोकर छील लें और फिर इसे धोकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- एक कटोरे में चावल का आटा, हल्दी पाउडर और एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं।
- आलू को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इसे चावल के आटे वाले मिश्रण में डालें और फिर गुलाब डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं स्क्रब-
- स्क्रब लगाने से पहले, त्वचा को मुलायम बनाने के लिए अपने पैरों को लगभग 10-15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं।
- पैरों को तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और तैयार स्क्रब को अपने पैरों पर समान रूप से लगाएं, टैन लाइन्स या काले धब्बों वाले क्षेत्रों पर खास ध्यान दें।
- 5-7 मिनट के लिए गोलाकार गति में स्क्रब से धीरे-धीरे मालिश करें, जिससे त्वचा प्रभावी ढंग से एक्सफोलिएट हो सके।
- मालिश करने के बाद, स्क्रब को 20 मिनट के लिए अपने पैरों पर छोड़ दें।
- 20 मिनट बाद पैरों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोएं।
- पैरों को तौलिए से पोंछने के बाद त्वचा को हाइड्रेट करने वाला मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
कैसा रहा मेरा अनुभव-
मैं खुली चप्पलें और सैंडल कम पहनती हूं, इसलिए मेरे पैर बहुत जल्दी टैन हो जाते हैं। मैंने पैर से टैन लाइन हटाने के लिए इस स्क्रब को आजमाकर देखा और परिणाम बहुत अच्छा था। पहली बार में ही मुझे काफी फर्क दिखा। मैं हर वीक इसे स्क्रब से अपने हाथ और पैरों को साफ करती हूं। इतना ही नहीं, मेरे हाथ और पैर सॉफ्ट भी लगने लगे हैं। चावल, हल्दी और आलू से तैयार यह स्क्रब एक बढ़िया होमेमड सॉल्यूशन है, जो त्वचा में निखार लाने के लिए अच्छा है।
पैरों की टैनिंग मेरी सबसे बड़ी समस्या थी। इस स्क्रब को लगाने बाद मेरी त्वचा में पहले से काफी निखार आया है। मैंने इस स्क्रब को अब तक तीन बार ही आजमाया है, तो तीन हफ्ते में टैन लाइन्स और धब्बे काफी ज्यादा कम हुए हैं। इतना ही नहीं, फटी एड़ियों के लिए भी यह अच्छा स्क्रब है।
टैनिंग के कारण मेरे पैरों में जलन और खुजली भी बहुत होने लगी थी। हालांकि, इस स्क्रब को लगाने के बाद त्वचा में होने वाली खुजली कम हुई। रेडनेस भी नहीं है और मेरे पैरों की त्वचा पहले से काफी ज्यादा कोमल लगती हैं।
आप भी इस घरेलू नुस्खे को आजमाकर देखें। हमें यकीन है कि आपके पैर गर्मियों में भी निखर जाएंगे। इस स्क्रब का उपयोग आप अपने चेहरे,गर्दन और हाथों पर भी कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों