अगर आपकी आंखों के नीचे और ऊपर काले घेरे बढ़ते ही जा रहे हैं त्वचा लटक रही है और उम्र से पहले ही आप बूढ़ी दिखने लगीं है तो इससे निपटने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि आप इस समस्या का समाधान आसानी से अपने घर पर खुद ही कर सकती हैं।
घर बैठे अपने डार्क सर्कल कैसे ठीक करें और लटकती त्वचा पर कैसे चमक लौटाएं इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप वापस अपनी त्वचा पर चमक पा सकती हैं। अगर आप अब तक इस परेशानी का हल ढूंढ रही थी, तो अब आपको हम ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनके लिए आपका कम से कम पैसा खर्च होगा।
आलू का रस आंखों और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर आपकी स्किन आंखों के आसपास से लटक रही है या उसके आसपास काले घेरे हो रहे हैं तो आप आलू को कद्दूकस करें और उसे अपनी आंखो पर रख दें। इसे आंखों पर पर रखने के बाद आप 15 मिनट तक लेटी रहें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। अगर आप एक हफ्ते तक लगातार ऐसा करेंगी तो इससे आपको खुद असर देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:Sunburn को चुटकियों में दूर करने के लिए ये easy और घरेलू नुस्खे अपनाएं
अगर डार्क सर्कल हर रोज़ बढ़ते ही जा रहे हैं और स्किन भी लटकनी शुरू हो गई है, तो ऐसे में आप अपनी त्वचा पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा को फायदा पहुंचा सकता है।आपकच्चे दूध में रुई डुबो कर आंखों के ऊपर रखें इसे आंखों पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। बस फिर आपको थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
चाय सिर्फ आपका स्ट्रेस ही कम नहीं करती है बल्कि चायपत्ती के ठंडे पाउच आपके चेहरे पर चमक लाने में भी फायदेमंद होते है। चायपत्ती के पाउच को पानी में 2 मिनट भिगोकर आप उसे फ्रिज में रख दें जब आपके पास समय हो आप इसे फ्रिज से निकाल कर अपनी आंखों पर रखें और 15 मिनट के लिए ऐसे ही लेटी रहें। आपको पहली बार में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा।
टमाटर ना सिर्फ आपकी सेहत के लिए बल्कि टमाटर आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। खासकर जब आपकी त्वचा पर झाईयां आ रही हैं त्वचा ढीली पढ़ रही हो या फिर आंखों के आसपास काले घेरे हो रहे हैं तो आप अपनी त्वचा पर टमाटर काटकर या उसके रस को त्वचा पर इस्तेमाल करके इस समस्या को कम कर सकती हैं।
नारियल का तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। खासकर अगर आपकी त्वचा पर उम्र की लकीरें आनी शुरू हो गई हैं। स्ट्रेस से या कम सोने से आपकी आखों पर डार्क सर्कल दिखने लगे हैं तो आप रात को सोने से पहले 2-3 बूंद नारियल का तेल हाथ में लेकर उंगलियों से आंखों के चारों ओर मसाज करें। इसे लगाकर रातभर ऐसे ही सोयी रहें। नारियल का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है इससे त्वचा के दाग धब्बे भी कम हो सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।