अंडरआर्म्स के कालेपन को कम कर सकता है ये पैक, जानें बनाने का तरीका

अंडरआर्म्स की समय-समय पर देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।

black underarms treatment at home

अपनी ब्यूटी का महिलाएं खास ख्याल रखती हैं और इसके लिए वे आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। ब्यूटी में केवल चेहरा ही नहीं आता है बल्कि शरीर के बाकी हिस्सों का भी उतना ही ख्याल रखना जरूरी होता है। अक्सर महिलाओं के अंडरआर्म्स में कालेपन के होने की शिकायत रहती और इसके होने का एकमात्र कारण है डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना।

बता दें कि आर्मपिट की त्वचा बेहद सेंसिटिव होती है और जब आप वहां डियोड्रेंट का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो उसमें मौजूद केमिकल्स अंडरआर्म्स की स्किन को जला देता है, जिसके कारण त्वचा में कालेपन की शुरुआत होती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे पैक के बारे में जो आपकी आर्मपिट की त्वचा में होने वाले कालेपन को दूर कर सकता है। आइए जानें पैक के फायदे और बनाने का तरीका।

पैक बनाने का तरीका

pack for underarms

  • घर पर अंडरआर्म्स के कालेपन को कम करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बारीक कटा हुए आलू लें।
  • इसे मिक्सर की मदद से पीस लें।
  • ऐसा करने के बाद आप इसमें कम से कम 2 से 3 चम्मच दही के डालें।
pack for underarms treatment
  • इसमें आप करीब 1 चम्मच बेसन की मिलाएं।
  • इन तीनों को मिक्स करके एक मिश्रण तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पैक को अंडरआर्म्स में लगाने से पहले ध्यान रखें कि आर्मपिट की त्वचा साफ हो।
  • करीब 20 मिनट तक इस पैक को लगा रहने दें। (घर पर ऐसे बनाएं मॉइश्चराइजर)
  • इसे साफ पानी की मदद से साफ कर लें।
  • ये पैक आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक लगा सकती हैं।
  • लगातार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में धीरे धीरे कालापन खत्म हो सकता है।

पैक के फायदे

beautiful underarms

  • दही में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा में टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • ये स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी बेहद मददगार साबित होती है।
  • दही और बेसन स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं।
  • आलू त्वचा में होने वाली पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। (पिगमेंटेशन को कम करने के लिए पैक)
  • बेसन त्वचा को नमी देने में मदद करता है।
  • साथ ही ये स्किन में होने वाली टैनिंग को कम करने में भी बेहद लाभदायक साबित होता है।

इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये अंडरआर्म्स में मौजूद कालेपन को हटाने के लिए पैक पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP