Beauty Tips For Brides: शादी से करीब 2 महीने पहले से ही चेहरे की चर्बी को कम करने के लिए रोजाना रात में करें ये काम

चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए आपको रोजाना फेशियल मसाज का सहारा लेना चाहिए। इसके लिए आप हल्के हाथों के दबाव का इस्तेमाल करें। 

tips to reduce facial fat at home for bride

Bridal Beauty: शादी के दिन हम सभी परफेक्ट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम अक्सर अपनी बॉडी को शेप देने के लिए तरह-तरह की एक्सरसाइज और ब्यूटी ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं। बॉडी को शेप देने के लिए हम एक्सरसाइज कर लेते हैं, लेकिन चेहरे के फैट को कम करने के लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं।

चेहरे के चर्बी को कम करने के लिए फेशियल मसाज का सहारा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चेहरे की चर्बी को कम करने के लिए किस तरह करनी चाहिए फेशियल मसाज और जानेंगे इसके फायदे। साथ ही बताएंगे चेहरे पर मसाज करते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

चेहरे की चर्बी को कम करने के लिए कैसे करें फेस रोलर का इस्तेमाल? (Benefits Of Doing Face Massage)

Benefits Of Doing Face Massage

चेहरे पर फेस रोलर को इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं। यह फेशियल मसल को रिलैक्स करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह मॉइस्चराइज जरूर ल्रेम। साथ ही चेहरे पर आप फेस रोलर को हमेशा ऊपर की ओर ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका फेस लिफ्ट होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इस तरह से करें फेस मसाज

चेहरे पर उंगलियों की मदद से कैसे करें मसाज? (How To Do Face Massage)

How To Do Face Massage

चेहरे को शेप देने के लिए अपनी उंगलियों की सहायता ले सकते हैं। बता दें कि आपके हाथों की उंगलियों फेस मसल्स को रिलैक्स करने में मदद करेंगी। वहीं इसके लिए आप हाथों की उंगलियों के दबाव को कम से कम प्रेशर में ही रखें। उंगलियों का इस्तेमाल आप गालों पर और जॉलाइन पर सबसे ज्यादा कर सकती हैं। ध्यान रहे कि फेस मसाज करने के लिए उंगलियों के उपरी हिस्सा यानी टिप्स का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें :Glowing Skin : चमकदार त्वचा पाने के लिए यह घरेलू उपाय आएगा काम

फेशियल मसाज करने के लिए किन बातों का रखें ख्याल? (Tips To Reduce Face Fat)

  • चेहरे की त्वचा नाजुक होती है और फेस मसाज करने के लिए आप पहले चेहरे की त्वचा को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें।
  • इसके लिए फेस ऑयल की मदद ले सकती हैं।
  • फेस ऑयल चेहरे पर चिकनाहट लाने में मदद करेगा और ऐसा करने से आप आसानी से बिना अपनी स्किन को नुकसान पहुंचाए चेहरे की त्वचा कर सकती हैं।

अगर आपको चेहरे की चर्बी को कम करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP