Makeup Tips For Hot Weather:लू से बिगड़ रहा है मेकअप, तो अपनाएं ये टिप्‍स

लू के गर्म झोकों से आपकी त्‍वचा भी खराब होती है और मेकअप भी बिगड़ सकता है। त्‍वचा को प्रोटेक्‍ट करते हुए आप इस तरह से मेकअप करें कि वह खराब भी न हो और आप खूबसूरत भी लग सकें।  इस लेख में हम आपको इस मौसम के लिए कुछ मेकअप टिप्‍स दे रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है। 

make up for summer season newpic

मौसम कोई भी हो, जो महिलाएं मेकअप करने की शौकीन होती हैं, वे मेकअप किए बिना नहीं रह पाती हैं। सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है गर्मियों में जब लू चल रही होती है। गर्म हवाओं के त्‍वचा पर स्‍पर्श करते ही कई बार मेकअप खराब हो जाता है या बहने लगता है। अगर आपको इस मौसम में मेकअप करना ही है, तो इसका एक तरीका है जो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। इस तरीके को अपना कर आप भी इस गर्म मौसम में खूबसूरत लग सकती हैं।

स्किन केयर पर ध्‍यान दें

गर्मियों के मौसम में आपको स्किन केयर पर एक्‍सट्रा ध्‍यान देने की जरूरत होती है। खासतौर पर अगर आपको रोजाना गर्म हवाओं से सामना करना होता है, तो स्किन को पहले से ज्‍यादा पैंपर करना शुरू कर दें। आप घर पर ही त्‍वचा को ठंडा और तरोताजा बनाए रखने वाली चीजों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल, चंदन का फेस पैक, ठंड दूध आदि लगा सकती हैं। यह सभी चीजें आपके लिए सन प्रोटेक्‍शन का भी काम करेंगी। इतना ही नहीं, आपको अच्‍छे ब्रांड की और स्किन टाइप के अनुसार सनस्‍क्रीन का भी प्रयोग करना चाहिए। सनस्‍क्रीन आपकी त्‍वचा के लिए एक सुरक्षाकवच की तरह होती है और सूर्य की अल्‍ट्रा वायलेट किरणों से त्‍वचा की रक्षा करती है।

makeup new

प्राइमर को न करें नजरअंदाज

आपको मेकअप की शुरुआता करने से पहले प्राइमर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। प्राइमर से आपको पूरा फेस कवर करना होता है। आंखों और चेहरे दोनों के लिए अलग-अलग प्राइमर आता है। प्राइमर को मेकअप करने से पहले अगर आप चेहरे पर लगा लेती हैं, तो इससे आपके स्किन पोर्स क्‍लोज हो जाते हैं और इससे मेकअप आपके स्किन पोर्स के अंदर नहीं जाता है।

लाइटवेट बेस तैयार करें

गर्मियों में जितना हो सके आपको लाइटवेट मेकअप बेस ही रखना चाहिए। इसके लिए आपको मैट फिनिशिंग वाला फाउंडेशन चुनना चाहिए। फाउंडेशन भी आपको बहुत सारा नहीं लगाना है। बस आपकी स्किन अच्‍छे से कवर हो जाए उतना ही प्रोडक्‍ट आपको लेना चाहिए। आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में आप जितना लाइटवेट बेस रखेंगी आपका मेकअप उतनी देर टिकेगा और लाइटवेट मेकअप बेस से आपको नेचुरल लुक भी मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Oily Skin Makeup Tips:ऑयली स्किन पर नहीं टिकता है मेकअप, तो इन टिप्‍स को अपना कर देखें

सही फेस पाउडर का इस्‍तेमाल करें

फेस पर बहुत अधिक फेस पाउडर का इस्‍तेमाल न करें। पउडर का काम होता है बेस को सेट करना। इसलिए आपको उतना ही पाउडर चेहरे पर लगाना चाहिए जितना जरूरी हो। ज्‍यादा पाउडर लगाने से अपकी स्किन पर वो अलग से जम कर काला-काला नजर आता है।

पाउडर v/s क्रीम ब्‍लश

गर्मियों के मौसम में आपकेा क्रीम ब्‍ल्‍श का ही प्रयोग करना चाहिए। यह आपकी स्किन पर अच्‍छी तरह से चिपक जाता है और जल्‍दी रिमूव नहीं होता है। आपको बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स में ब्‍लश मिल जाएंगे। डार्क की जगह आपको पेस्‍टल कलर्स का चुनाव करना चाहिए, ताकि आपका मेकअप सटल लगे।

heat waves makeup

सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करें

मेकअप के आप आपको सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसे में ऑइल बेस्‍ड और अल्‍कोहल बेस्‍ड सेटिंग स्‍प्रे नहीं यूज करने चाहिए। इससे आपकी स्किन या तो ड्राई या फिर ऑयली हो जाएगी। इसके अलावा आप वॉटर बेस्‍ड सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह लगाएं लिपस्टिक

इस मौसम में लिप ऑयल, लिप ग्‍लॉस या फिर क्रीमी लिपस्टिक आदि कुछ भी न लगाएं। इस तरह की लिपस्टिक गर्मी में आपके होंठों को चिपचिपा बना सकती हैं। इसलिए आपको मैट लिपस्टिक का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- लिक्विड लिपस्टिक लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना खराब हो सकते हैं आपके होंठ

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP