Oily Skin Makeup Tips:ऑयली स्किन पर नहीं टिकता है मेकअप, तो इन टिप्‍स को अपना कर देखें

आपकी त्‍वचा ऑयली है और इस वजह से आपको मेकअप करने से डर लगता है , तो एक बार इस लेख को पूरा पढ़ें और जानें कि ऑयली त्‍वचा पर मेकअप कैसे किया जा सकता है? 

makeup full guide new

बदलते ट्रेंड्स और फैशन को देखते हुए अब मेकअप में भी आपको बहुत कुछ नया देखने को मिल जाएगा। पहले के जमाने में हर तरह की स्किन पर एक ही प्रकार से मेकअप किया जाता था। मगर अब जितने प्रकार की स्किन होती हैं, मेकअप भी उसी के हिसाब से अलग-अलग तरह से किया जाता है। सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है ऑयली स्किन वाली महिलाओं को। ऑयली स्किन पर मेकअप का टिक पाना बहुत मुश्किल होता है। मगर सही प्रोडक्‍ट्स उचित प्रकार से त्‍वचा पर इस्‍तेमाल किया जाए तो मेकअप लॉन्‍ग लास्टिंग होता है और त्‍वचा बहुत ज्‍यादा फ्लॉलेस लगती है।

ऑयली त्‍वचा वाली महिलाओं के मन में बहुत सारे प्रश्‍न होते हैं कि वह किस तरह का मेकअप करें कि वह देर तक टिक जाए और मेकअप प्रोडक्‍ट्स कैसे होने चाहिए, जो ऑयली त्‍वचा के लिए परफेक्‍ट हों। इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए हमने बात की ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा से। वह कहती हैं, 'लोग कई बार अपनी त्‍वचा के बारे में ही नहीं जानते। जो प्रोडक्‍ट उन्‍हें दिखने में और सुगंध में अच्‍छा लगने लगता है वही इस्‍तेमाल करने लगते हैं। इसलिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि आप अपनी त्‍वचा के बारे में जानें और त्‍वचा के हिसाब से स्किन केयर रूटीन अपनाएं। इसके बाद जब आपकी त्‍वचा तैयार हो जाएगी तब आपको मेकअप करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्‍वचा भले ही ऑयली हो मेकअप करने के बाद वह फ्लॉलेस लगेगी।'

1 - क्‍या होती है ऑयली त्‍वचा?

अगर आपकी त्‍वचा पर सुबह सो कर उठने के बाद बहुत ज्‍यादा ऑयल आ जाता है, तो आपकी त्‍वचा ऑयली है। त्‍वचा ऑयली है या नहीं, इसे पहचानने का यह तरीका भी है कि आप नाक, माथे और चिन पर हर थोड़ी देर में देखेंगे कि वह हद से ज्‍यादा चिकनी हो रही है और हाथ लगाने पर वह चिकनाहट हाथों में नजर आने लग जाएगी। इसके अलावा ऑयली स्किन वालों के स्किन पोर्स भी बड़े होते हैं।

भारती जी कहती हैं, "बेस्‍ट तरीका तो यह है कि आप जब सुबह सो कर उठती हैं, तो आपको हाथों से अपने चेहरे की मसाज कर लेनी चाहिए । ऐसा करने से चेहरे की मसाज भी हो जाती है और त्‍वचा से निकलने वाला ऑयल सुबह के समय में अपने प्‍योरेस्‍ट फॉर्म में होता है, इसे चेहरे पर मलने से कोई नुकसान भी नहीं होता है।"

इसे जरूर पढ़ें- Makeup Mistakes: इन गलतियों के कारण बिगड़ सकता है आपका मेकअप लुक

oily makeup

2- ऑयली त्‍वचा को मेकअप के लिए कैसे करें तैयार?

चेहरे को वॉश करें

अपने चेहरे को जेल बेस्‍ड फेस वॉश से धो लें। जेल बेस्‍ड फेस वॉश का यदि आप इस्‍तेमाल करती हैं, तो त्‍वचा पर मौजूद अतिरिक्‍त तेल रिमूव हो जाता है। इसके अलावा आप फोम बेस्‍ड और सैलिसिलिक एसिड वाले फेस वॉश कर भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के फेसवॉश का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा में अतिरिक्‍त सीबम की उत्‍पादन में कमी आती है और धूल-मिट्टी के कण त्‍वचा के रोम छिद्रों से बाहर निकल आते हैं।

चेहरे की टोनिंग करें

केवल चेहरे को फेस वॉश से साफ करने से वह डीप क्‍लीन नहीं होता है। रोम छिद्रों को खोलकर उन्‍हें साफ करना भी जरूरी होता है। भारती जी कहती हैं, "ऑयली त्‍वचा वालों के स्किन पोर्स लार्ज होते हैं। स्‍क्रब करने से यह और भी बड़े हो जाते हैं। ऐसे में हम ऑयली स्किन वालों को सही टोनर का इस्‍तेमाल करने की सलाह देते हैं।" वैसे तो गुलाबजल से अच्‍छा और कोई प्राकृतिक टोनर नहीं हो सकता है। लेकिन गुलाब जल त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करता है और ऑयली त्‍वचा वालों को ऐसे टोनर की जरूरत होती है, जो त्‍वचा में बन रहे अतिरिक्‍त तेल को नियंत्रित कर सके। ऐसे में आप एलोवेरा जेल में अतिरिक्‍त गुलाब जल को मिक्‍स करके टोनिंग करें।

चेहरे की आइ‍िसिंग करें

चेहरे की टोनिंग करने के बाद आपको बर्फ का प्रयोग करना चाहिए। आप 2 से 3 मिनट भी चेहरे पर बर्फ को रब करती हैं तो इससे अतिरिक्‍त तेल के उत्‍पादन में कमी आती है और स्किन पोर्स का साइज भी कम हो जाता है। बर्फ त्‍वचा में कसाव लाती है और आपको एजिंग की समस्‍या से बचाती है।

चेहरे पर मॉइश्‍चराइजर लगाएं

ऑयली त्‍वचा पर वॉटर बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजिर का इस्‍तेमाल करना चहिए । इस तरह के मॉइश्‍चराइजर में चिकनाहट नहीं होती है और आपकी त्‍वचा में यह अच्‍छी तरह से एब्‍जॉर्ब हो जाता है। इससे मेकअप के दौरान ऑयल नहीं आता है।

चेहरे की लाइट मसाज करें

मेकअप से पहले चेहरे की लाइट मसाज करना बहुत जरूरी होता है, क्‍योंकि इससे त्‍वचा पर रक्‍त संचार अच्‍छा हो जाता है और अतिरिक्‍त तेल भी कम निकलता है। इतना ही नहीं, मसाज करने से त्‍वचा बहुत रिलैक्‍स हो जाती है और रिलैक्‍सड त्‍वचा पर मेकअप करने से बहुत अच्‍छा ग्‍लो आता है।

इसे जरूर पढ़ें- Easy Makeup Look: 2 मिनट में मेकअप कर हो जाएं तैयार, जानें तरीका

3- ऑयली त्‍वचा पर कैसा होना चाहिए मेकअप?

त्‍वचा यदि ऑयली है तो बहुत जरूरी है कि आप मेकअप प्रोडक्‍ट्स का चुनाव सावधानी के साथ करें। एक गलत प्रोडक्‍ट आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है। सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत तो तब आती है, मेकअप के दौरान ही त्‍वचा से बहुत अधिक ऑयल आने लगता है। ऐसा होने पर मेकअप प्रोडक्‍ट त्‍वचा पर टिक नहीं पाते हैं।

ऑयली स्किन के लिए सही प्राइमर का चुनाव

प्राइमर का काम त्‍वचा के लिए सुरक्षा कवच का होता है। प्राइमर त्‍वचा को मेकअप में मौजूद केमिकल्‍स के खराब प्रभाव से बचाता है। आपको बाजार में हर तरह की त्‍वचा के लिए अलग-अलग प्रकार के प्राइमर मिल जाएंगे। ऑयली स्किन के लिए प्राइमर तलाश रही हैं, तो आपको लाइवेट और वॉटर बेस्‍ड प्राइमर लेना चाहिए। इस तरह के प्राइमस प्रोर्स के अंदर सेट हो जाते हैं और पोर्स नजर नहीं आते।

foundation for oily face makeup

ऑयली स्किन के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव

ऑयली स्किन वालों को मैट फिनिश वाला फाउंडेशन चुनना चाहिए। आपको लिक्विड और पाउडर दोनों में ही मैट फाउंडेशन मिल जाएगा। इस तरह के फाउंडेशन से त्‍वचा से निकलने वाला तेल नियंत्रित रहता है और यह स्किन पर बहुत अच्‍छे से सेट हो जाता है, जिससे चेहरे पर ग्‍लो बना रहता है।

ऑयली स्किन के लिए के लिए कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर

आपको बाजार में बहुत अच्‍छे ब्रांड्स में ऑयल कंट्रोल मैट फिनिशिंग देने वाले कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर मिल जाएंगे। इससे त्‍वचा पर अतिरिक्‍त तेल की परत सूख जाती है और अच्‍छा बेस तैयार होता है।

ऑयली स्किन पर ऐसे इस्‍तेमाल करें ब्‍लशर

आपको ब्‍लशर में भी बहुत सारे विकल्‍प बाजार में देखने को मिल जाएंगे। ऑयली त्‍वचा के लिए आपको पाउडर बेस्‍ड ब्‍लशर का ही प्रयोग करना चाहिए। यह बेस के साथ अच्‍छी तरह से सेट हो जाता है।

ऑयली स्किन के लिए सही हाइलाइटर का चुनाव

मैट फिनिशिंग के हाइलाइटर्स आप ऑयली स्किन के लिए यूज कर सकती हैं। इनकी सबसे अच्‍छी बात होती है कि यह आपकी त्‍वचा के पोर्स को कर्व करते हैं, जिससे त्‍वचा के रोमछिद्र नजर नहीं आते हैं। बाजार में आपको लॉन्‍ग लास्टिंग फेस हाइलाइटर्स मिल जाएंगे।

ऑयली स्किन के लिए ऐसा हो आई मेकअप

ऑयली स्किन के लिए आप पउडर और ग्लिटर बेस्‍ड आईशैडो का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। मगर इन्‍हें डायरेक्‍ट लगाने की जगह आई प्राइमर और आई बेस पर लगाएं तो यह ज्‍यादा देर तक टिका रहता है।

ऑयली स्किन के लिए लिपस्टिक का चुनाव

ऑयली स्किन के लिए मैट फिनिशिंग वाली लिपस्टिक सबसे अच्‍छी रहती है। बाजार में आपको लिक्विड मैट लिपस्टिक मिल जाएंगी। इसके अलावा अब मार्केट में कई ब्रांड्स में मैट फिनिशिंग देने वाले क्रियॉन्‍स भी आने लगे हैं।

4-ऑयली त्‍वचा पर मेकअप को टिका कर कैसे रखें

यह बहुत सुनने को मिलता है कि ऑयली स्किन पर मेकअप नहीं टिक पाता है। ऐसे में आप मेकअप सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपको बाजार में खास ऑयली स्किन के लिए मेकअप सेटिंग स्‍प्रे मिल जाएगा।

liquid lipstick hacks

5- ऑयली स्किन पर मकेअप करते वक्‍त सावधानियां

ऑयली स्किन पर मेकअप के दौरान हाथों की सफाई

मेकअप करने से पहले वैसे भी हाथों को साफ करना बहुत जरूरी होता, वहीं अगर आप ऑयली स्किन पर मेकअप कर रही हैं, तो आपको हाथों को ड्राई रखना चाहिए। कोई भी प्रोडक्‍ट आपको हाथों पर नहीं लेना है। अगर आपकी हथेली में बहुत ज्‍यादा पसीना आता है, तो आपको थोड़ी-थोड़ी देर में ड्राई टिशू पेपर से हुए पोछते रहना है। हाथों वेट टिशू पेपर से न पोछें ऐसा करने हाथों में मॉइश्‍चराइजर आ जाता है, जो त्‍वचा को ऑयली बना सकता है।

उचित मात्रा में करें प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल

कोई भी प्रोडक्‍ट ज्‍यादा मात्रा में आपको इस्‍तेमाल नहीं करना है। ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने पर आपका मेकअप बिगड़ सकता है। इसलिए केवल इतना ही प्रोडक्‍ट लें कि आपका चेहरा कवर हो जाए।

मेकअप के दौरान कमरे का तापमान

किसी ऐसे स्‍थान पर मेकअप न करें, जहां बहुत ज्‍यादा गर्मी और आपके पसीना निकलने लगे। पसीना निकलने से भी चेहरे पर ऑयल आ जाता है, इसलिए ठंडे स्‍थान पर ही मेकअप करें।

मेकअप करते वक्‍त हीटिंग इक्‍यूमेंट्स का इस्‍तेमाल कैसे करें?

अगर आपको बालों को स्‍टाइल करना है और इसके लिए हीटिंग इक्‍युपमेंट्स का प्रयोग करना है, तो आपको यह काम मेकअप शुरु करने से पहले ही कर लेना चाहिए।मेकअप करने के बाद हीटिंग इक्‍युपमेंट का प्रयोग करने से भी आपके चेहरे पर गरमाहट से ऑयल आ सकता है।

6- ऑयली स्किन पर मेकअप के लिए जरूरी टिप्‍स

  • आपको ऑयल फ्री और एसपीएफ युक्‍त मेकअप प्रोडक्‍ट्स का प्रयोग करना चाहिए। मेकअप से पहले आप 1 बूंद बेबी ऑयल से चेहरे की मसाज भी कर सकती हैं।
  • मेकअप से पहले आपको त्‍वचा को बहुत ज्‍यादा एक्‍सफोलिएट नहीं करना चाहिए। इससे भी त्‍वचा का रोम छिद्र खुल जाते हैं और ऑयल प्रोडक्‍शन बढ़ जाता है। अगर आप स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर रही रही हैं, तो आपको फेसपैक भी जरूर लगा लेना चाहिए। इससे ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं।
  • मेकअप के दौरान आपको बार-बार चेहरे पर हाथ नहीं लगाना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर पसीना आ रहा है, तो ब्‍लोटिंग पेपर का इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • आपको सभी प्रोडक्‍ट्स ऑयली स्किन के हिसाब से ही चुनने चाहिए। यदि आप एक प्रोडक्‍ट भी गलत चुन लेती हैं, तो मेकअप बिगड़ सकता है।
  • मेकअप टूल्‍स को यूज करने से पहले आपको साफ कर लेना चाहिए। अगर आप गंदे टूल्‍स का इस्‍तेमाल करेंगी तो आपके चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं या इचिंग के कारण रैशेज आ सकती हैं।
  • मेकअप के बाद आप सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमला करें, मगर भूल से भी फेस मिस्‍ट न लगाएं। दरअसल, फेस मिस्‍ट में ऑयल होता है, जो आपकी त्‍वचा को भी ऑयली बना देता है।
  • मेकअप के बाद बहुत ज्‍यादा ऐसा काम न करें, जिसमें आपको मेहनत करनी पड़े, इससे भी आपको पसीना आ जाएगा और मेकअप बिगड़ जाएगा।
tips to make up

7- ऑयली स्किन पर इतने प्रकार का किया जा सकता है मेकअप

एचडी मेकअप

हाई डेफिनेशन मेकअप कैमरे को ध्‍यान में रखकर किया जाता है। यह थोड़ा हैवी मेकअप होता है और इसे कैमरे पर अच्‍छा दिखने के लिए किया जाता है। ऑयली स्किन पर ऐसा मेकअप किया जा सकता है।

यूड मेकअप

न्‍यूड मेकअप में आपको ऐसा कलर पैलेट चुनना होता है, जिसमें आपकी स्किन से मैच करते हुए कलर हों। आजकल न्‍यूड मेकअप को बहुत ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। यह बहुत ही नेचुरल लुक देता है।

मैट फिनिशिंग मेकअप

मैट फिनिशिंग मेकअप में आपको ऐसे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करना होता है, जो त्‍वचा को बिल्‍कुल भी ग्‍लॉसी टच न दें। ऑयली स्किन वालों के लिए यह बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

मिनिमल मेकअप

मिनिमल मेकअप में बहुत ही कम प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल किया जाता है और मेकअप को कंप्‍लीट किया जाता है। चेहरे जितना कम कॉस्‍मैटिक लगेगा चेहरा उतना कम ऑयली लगता है।

ड्यूवी मेकअप

इसमें चमकदार फाउंडेशन और टिंटेड मॉइश्‍चराइजर का इस्‍तेमाल किया जाता है। इन प्रोडक्‍ट्स में ल्यूमिनसेंट मौजूद होता है, जो त्‍वचा में ग्‍लो लाता है।

8- ऑयली स्किन से मेकअप को रिमूव करने का तरीका

मेकअप रिमूव करने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसमें न तो कोई केमिकल और फ्रेगरेंस होती है और न यह बहुत ज्‍यादा चिपचिपा होता है। इसके अलावा आपको डबल क्‍लींजिंग करनी चाहिए। चेहरे से मेकअप को हटाने के बाद आपको चेहरे को फेस वॉश से साफ भी करना चाहिए।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ऑयली त्‍वचा पर किस तरह के प्रोडक्‍ट्स हो सकते हैं इस्‍तेमाल?

    आपको वॉटर बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • ऑयली त्‍वचा के लिए कैसा होना चाहिए मेकअप बेस?

    आपको बहुत लाइट मेकअप बेस बनाना चाहिए और कम से कम प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • मेकअप से पहले त्‍वचा का ऑयल कंट्रोल करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

    आप चेहरे का एक्‍सफोलिएट कर सकती हैं और फिर फेस पैक लगा लें या आप आइसिंग के माध्‍यम से भी अतिरिक्‍त तेल के उत्‍पादन को रोक सकती हैं।
  • ऑयली स्किन पर किस तरह के मेकअप सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करना चाहिए ?

    वॉटर बेस्‍ड सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरे पर चिपचिपाहट नहीं आती है।