herzindagi
home made makeup setting spray

घर पर ही इस तरह बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप घर पर ही मेकअप सेटिंग स्प्रे तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-07-11, 18:19 IST

अपने लुक को निखारने और संवारने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन मेकअप करने के बाद अगर वह जल्द ही बिगड़ जाए तो। खासतौर से, उमस के मौसम में ऐसा होना आम बात है। इसलिए, मेकअप कंप्लीट होने के बाद सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यह आपके मेकअप को सेट करने और उसे लॉन्ग लास्टिंग बनाने में मदद करता है।

अमूमन यह देखने में आता है कि महिलाएं मार्केट से महंगे मेकअप सेटिंग स्प्रे खरीदकर लाती हैं और उसका इस्तेमाल अपनी स्किन पर करती हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में मार्केट में मिलने वाले मेकअप सेटिंग स्प्रे कहीं ना कहीं आपकी स्किन में इरिटेशन की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए, पैसों की बचत और अपनी स्किन की बेहतर केयर करने के लिए आप घर पर ही सेटिंग स्प्रे बनाने का विचार बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेहद आसान तरीके की मदद से घर पर सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका बता रहे हैं-

एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल से बनाएं स्प्रे

alovera gel

गर्मी व उमस के मौसम में एलोवेरा जेल आपकी स्किन को राहत प्रदान करता है। तो ऐसे में एलोवेरा जेल की मदद से मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • 2-3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 5-7 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 2 कप पानी
  • स्प्रे बोतल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा जेल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और पानी डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि एलोवेरा जेल में उसमें घुल जाए।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर ढक्कन बंद करें।
  • एक बार इस फिर से जोर से हिलाएं और इस्तेमाल करें।
  • इस्तेमाल करने के लिए मेकअप के बाद इससे हल्का स्प्रे करें और नेचुरली सूखने दें।
  • इस्तेमाल के बाद स्प्रे बोतल को फ्रिज में रखना ना भूलें।

इसे जरूर पढ़ें-मेकअप स्प्रे को इस तरह करेंगी इस्तेमाल आईशैडो से लेकर ब्लशर तक नहीं होगा खराब

ग्लिसरीन से बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे

ग्लिसरीन एक बेहतरीन नेचुरल हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट है, जो आपके मेकअप को सील करने के साथ स्किन को नमी भी प्रदान करता है। इसलिए, ग्लिसरीन की मदद से होममेड मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाना एक अच्छा विचार हो सकता है।(ग्लिसरीन वाले प्रोडक्ट्स के फायदों)

आवश्यक सामग्री-

  • दो चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन
  • 8 बड़े चम्मच सादा पानी
  • स्प्रे बोतल

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और उसमें ग्लिसरीन व सादा पानी डालें।
  • ध्यान दें कि सादा पानी और ग्लिसरीन 4:1 के अनुपात में डालें। अब इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
  • अब मेकअप करने के बाद आप इससे चेहरे पर स्प्रे करें।
  • स्प्रे करने के बाद चेहरे को रगड़े नहीं, बल्कि आप इसे नेचुरली सूखने दें।

गुलाब जल से बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे

rose water makeup setting spray

गुलाब जल ना केवल एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है, बल्कि मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में भी इसका यूज किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप गुलाब जल
  • एक बड़ा चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन
  • स्प्रे बोतल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में आधा कप गुलाब जल लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • एक बार जब आप अपना मेकअप कर लें तो अपने चेहरे पर स्प्रे करें और इसे पूरी तरह से सूखने दें।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर मेकअप फिक्सिंग स्प्रे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


तो अब आपको बाजार से सेटिंग स्प्रे लाने की जरूरत नहीं है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप घर पर भी मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकती हैं और उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।