herzindagi
tips to make makeup fixing spray at home

घर पर मेकअप फिक्सिंग स्प्रे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बाजार से मंहगे मेकअप फिक्सिंग स्प्रे खरीदने के बजाय आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं इसे घर पर कैसे बनाया जाए। 
Editorial
Updated:- 2021-12-23, 13:20 IST

हम सभी मेकअप फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल मेकअप को सेट करने के लिए करते हैं। लेकिन मार्केट में काफी मंहगे मेकअप फिक्सिंग स्प्रे मिलते हैं। यदि आप महंगे और केमिकल युक्त मेकअप फिक्सर नहीं खरीदना चाहती हैं, तो आज हम आपको घर पर आसानी से मेकअप फिक्सिंग स्प्रे बनाना सिखाएंगे। इसे बनाने के लिए आपको केवल कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होगी और आप घर में बने इन स्प्रे के इस्तेमाल से फोटो-फिनिश लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाए।

एलो वेरा सेटिंग स्प्रे

makeup fixing spray making tips

ऐलो वेरा का इस्तेमाल काफी चीजों में किया जाता है। इसका कारण इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण हैं। ऐलो वेरा का खासतौर पर इस्तेमाल फेस प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है। ऐलो वेरा मुंहासों को साफ करने से लेकर त्वचा की चमक बढ़ाने तक, आपके काम आ सकता है। आप ऐलो वेरा के साथ कुछ अन्य चीजें मिलाकर मेकअप फिक्सिंग स्प्रे तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • एलोवेरा
  • ग्लिसरीन
  • पानी
  • गुलाब जल
  • एक स्प्रे बोतल

इस तरह बनाएं

  • सबसे पहले एक कंटेनर में आधा कप पानी लें।
  • अब इसमें 1-2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। आप या तो इसे बाजार से खरीद सकते हैं या आप ऐलो वेरा जेल को घर में भी बना सकती हैं।
  • अब इसमें ग्लिसरीन की 4-5 बूंदें मिलाएं। इस बात का खास ध्यान रखें कि ग्लिसरीन की मात्रा ज्यादा न हों, क्योंकि ग्लिसरीन से आपका चेहरा ऑयली हो सकता है।
  • आखिर में 1-2 टेबलस्पून गुलाब जल मिलाएं। गुलाब जल मीठी खुशबू के साथ-साथ आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करेगा। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें।
  • बोतल की कैप को कसकर बंद करें और स्प्रे बोतल को कम से कम 1-2 मिनट तक हिलाएं। इसे तब तक हिलाते रहें जब तक कि यह अच्छे से न मिल जाए।
  • लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस्तेमाल से पहले आपको इसे एक बार जरूर हिलाना चाहिए। ये मेकअप सेटिंग स्प्रेड्राई स्किन के लिए एकमद बेस्ट है।
  • लीजिए तैयार है आपका ऐलोवेरा सेटिंग स्प्रे।

इसे भी पढ़ें:मेकअप करना है पसंद तो इस स्किन केयर रूटीन को न करें नजरअंदाज

विच हेजल सेटिंग स्प्रे

fixing spray

विच हेजल का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के टोनर और फेस वॉश में किया जाता है। ये फूल अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी के लिए जाना जातै है। इसकी वजह से आपकी स्किन पर कूलिंग इफेक्ट पड़ता है। इसके साथ ही ये आपके एक्सट्रा ऑयल प्रोडक्शन को भी रोकता है।

आवश्यक सामग्री

  • विच हेजल
  • गुलाब जल
  • स्प्रे बोतल

विच हेजल स्प्रे बनाने का तरीका

  • एक कंटेनर में आधा कप विच हेजल लें और उसमें ½ कप गुलाब जल मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में डाल दें।
  • आप अपनी त्वचा को ठीक से हाइड्रेट करने के लिए मेकअप लगाने से पहले इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:नार्मल स्किन है तो इन मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

रोज सेटिंग स्प्रे

rose setting spray

गुलाब जल न केवल आपकी त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है बल्कि अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्शन को भी नियंत्रित करता है। गुलाब जल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होका है और आपकी त्वचा पर ठंडा प्रभाव छोड़ता है।

आवश्यक सामग्री

  • गुलाब जल
  • एसेंशियल ऑयल
  • पानी
  • विटामिन ई तेल कैप्सूल
  • स्प्रे बोतल

बनाने का तरीका

  • रोज़ सेटिंग स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले 1/4 कप पानी लें और उसमें 1/4 कप गुलाब जल मिलाएं।
  • अब विटामिन ई कैप्सूल को एक बाउल में निचोड़ लें।
  • आप अपने स्प्रे को एक स्वीट स्मेल देने के लिए अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 1-2 बूंदें मिला सकती हैं।
  • अब इस मिश्रण को एक खाली स्प्रे बोतल में डालें और कैप को कसकर बंद करें।
  • इस मिश्रण को तब तक हिलाएं जब तक कि सब कुछ अच्छे से मिक्स न हो जाए।
  • रोज मेकअप सेटिंग स्प्रे ऑयली स्किन के लिए एक दम बेस्ट है।
  • लीजिए तैयार है आपका मेकअप फिक्सिंग स्प्रे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।