दिनभर महकते रहने के लिए घर पर खुद ही ऐसे बनाएं परफ्यूम

क्या आप भी दिनभर महकते रहना चाहती हैं? फिर बाजार से अच्छी और खुशबूदार केमिकल फ्री परफ्यूम घर पर ही बनाना सीखें। 

perfumes making tips

कई सारे इत्र, स्प्रे और परफ्यूम नेचुरल चीजों की मदद से बनते हैं, लेकिन वो हमारे लिए अफॉर्ड करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाते हैं। हम अच्छी और लॉन्ग लास्टिंग खुशबू के लिए ऐसी परफ्यूम्स खरीद लेते हैं, जो केमिकल युक्त होती हैं। आगे चलकर कुछ परफ्यूम से हमारी स्किन में समस्या होने लगती है। अब ऐसे में एकदम नेचुरल अच्छी खुशबू वाली और लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम कैसे आए?

लेकिन आपको बता दें कि आप घर पर भी कुछ फूलों से, एसेंशियल ऑयल और अन्य चीजों की मदद से स्प्रे और रोल ऑन तैयार कर सकती हैं। हमें यकीन है कि उन्हें बनाने के बाद ये परफ्यू्म्स आपकी भी फेवरेट फ्रेगरेंस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी।

चलिए फिर कुछ आसान से तरीकों से जानें कि घर पर इन्हें कैसे बनाया जाता है और इनके लिए आपको किन इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी।

जैस्मीन परफ्यूम

jasmine perfume

क्या चाहिए-

  • 1 बड़ा चम्मच जैस्मीन एसेंशियल ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 5-6 बूंदें वनिला एसेंशियल ऑयल
  • 2 बड़े चम्मच वोदका
  • 1 बड़ा चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
  • चमेली की 30 बूंदें, लैवेंडर की 5 बूंदें और वेनिला की 5 बूंदें
  • चीज क्लॉथ
  • स्प्रे बोतल
  • एक ग्लास बॉटल

क्या करें-

  • सबसे पहले ग्लास की बोतल में सारे एसेंशियल ऑयल के साथ वोदका भी मिलाकर अलग रखें।
  • इस मिक्सचर को बोतल कम से कम 48 घंटों के लिए छोड़ दें, ताकि दोनों चीजें अच्छी तरह सेट हो जाएं।
  • अब इसमें धीरे-धीरे डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं और धीरे से हिलाते हुए एक डार्क और कोल्ड स्पेस में 1 महीने के लिए छोड़ दें।
  • निर्धारित समय बाद आप बॉटल के बॉटम में जमे पार्टिकल्स देखें तो उसे कपड़े से छानकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें।
  • आपका जैस्मीन परफ्यूम तैयार है, इसे स्प्रे करके दिनभर लॉन्ग लास्टिंग खुशबू का आनंद लें।

रोज परफ्यूम

rose perfume

क्या चाहिए-

  • 1 कप गुलाब की पंखुड़ियां
  • 2 कप डिस्टिल्ड वाटर
  • 3-4 ड्रॉप्स रोज एसेंशियल ऑयल
  • स्प्रे बोतल
  • 1/2 चम्मच फ्रेक्शन कोकोनट ऑयल
  • 2 ड्रॉप्स डिफेंडर एसेंशियल ऑयल
  • चीज क्लॉथ

क्या करें-

  • एक जार में सबसे पहले पहले गुलाब की पंखुड़ियां और फ्रेक्शन्ड कोकोनट ऑयल डालकर 24 घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।
  • एक स्पून से गुलाब को मैश करने की कोशिश करें। इसमें सारे बाकी एसेंशियल ऑयल और डिस्टिल्ड वाटर रखकर मिलाएं और मिश्रण को एक हफ्ते के लिए अलग रखें। हालांकि रोजाना इसे एक बार मिक्स जरूर करें।
  • इसके बाद चीज क्लॉथ में इस मिश्रण को डालकर छान लें। एक स्प्रे बोतल में डालकर शेक करें और आपका परफ्यूम का तैयार है।

फ्रूट रोल-ऑन परफ्यूम

fruit roll on perfume

क्या चाहिए-

  • रोल-ऑन बॉटल
  • 2-3 ड्रॉप्स मैंडरिन एसेंशियल ऑयल
  • 3-4 ड्रॉप स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल
  • 2 ड्रॉप सेडरवुड एसेंशियल ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच लिक्विड कैरियर ग्रेप सीड ऑयल

क्या करें-

  • एक बोतल में सबसे पहले सारे एसेंशियल ऑयल्स डालकर उन्हें मिलाकर मिक्स करें।
  • अब इसमें ग्रेप सीड ऑयल डालकर थोड़ा सा मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को रोलर बोतल में डालें और ढक्कन लगाकर इसे 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।
  • आपका रोल-ऑन परफ्यूम तैयार है, इसे कलाई पर, कान के पीछे लगाकर महकती रहें।

इसी तरह आप कई सारे फूलों से और एसेंशियल ऑयल की मदद से लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम बना सकती हैं। ऐसे कई डीआईव्हाई हैं जिन्हें बनाना बहुत आसान है। आप भी इन्हें ट्राई करें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही DIY जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik, pronounceskincare

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP