रोजमेरी की मदद से घर पर बनाया जा सकता है हेयर सीरम, जानें कैसे

बालों की बेहतर केयर करने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप चाहें तो रोजमेरी की मदद से हेयर सीरम बनाकर तैयार कर सकती हैं।

benefits of rose mary hair serum

जब भी बालों की केयर की बात होती है तो हम सभी मार्केट में मिलने वाले फैन्सी प्रोडक्ट्स पर अधिक विश्वास करते हैं। आमतौर पर, ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं, इसलिए लगातार इनका इस्तेमाल कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

ऐसे में जरूरी है कि आप खूबसूरत और लंबे बाल पाने के लिए कुछ नेचुरल उपायों पर गौर करें। मसलन, रोजमेरी एक ऐसा हर्ब है, जिसे बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल बालों के झड़ने को कम करता है और हेयर ग्रोथ में मददगार है, बल्कि इससे आपका हेयर टेक्सचर भी इंप्रूव होता है।

रोजमेरी का इस्तेमाल हेयर केयर रूटीन में कई तरह से किया जा सकता है। हालांकि, इसकी मदद से हेयर सीरम बनाकर बालों की नमी को बनाए रखा जा सकता है। इसे बनाना और इस्तेमाल करना काफी आसान है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको रोजमेरी की मदद से हेयर सीरम बनाने के बारे में बता रही हैं-

रोजमेरी हेयर सीरम के क्या फायदे हैं?

How to make rosemary serum for hair,

  • अगर आप घर पर रोजमेरी हेयर सीरम बनाकर उसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
  • रोजमेरी हेयर सीरम हेयर ग्रोथ में मददगार होता है। जब सीरम से मसाज की जाती है तो ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है और बालों के रोमों को अधिक पोषक तत्व मिल सकते हैं।
  • अगर आप बालों के झड़ने या पतलेपन की समस्या से परेशान हैं तो रोजमेरी हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिल सकता है। इससे बाल मजबूत हो सकते हैं और उनके टूटने की संभावना कम हो जाती है।
  • रोज़मेरी हेयर सीरम बालों को अधिक सॉफ्ट, शाइनी और मैनेजेबल बनाता है। अगर आपके बाल कर्ली हैं या दोमुंहे हैं तो भी आपको इस सीरम से फायदा मिलेगा।
  • रोज़मेरी तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जिससे आपके बालों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद मिलती है। इससे असमय सफेद होने वाले बालों की समस्या दूर होती है।
  • रोजमेरी हेयर सीरम से आपको बालों से एक भीनी-भीनी महक आती है, जो काफी अच्छी लगती है।
  • जब आप रोजमेरी हेयर सीरम बना रही हैं तो आप अपने बालों की जरूरतों के आधार पर अन्य इंग्रीडिएंट्स को एडजस्ट कर सकते हैं। जिससे आपको बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं।

रोज़मेरी और जोजोबा ऑयल सीरम

to make rosemary serum for hair,

रोजमेरी के साथ जोजोबा ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिक्स करके एक बेहतरीन हेयर सीरम तैयार किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

1/4 कप कैस्टर ऑयल

1/4 कप जोजोबा ऑयल

2 बड़े चम्मच सूखे रोजमेरी के पत्ते

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक सूखा कांच का जार लें और उसमें सभी सामग्रियों को डालकर मिक्स कर दें।
  • अब जार को कसकर बंद करें और 10-15 दिन के लिए किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें।
  • एक महीन जाली वाली छलनी या चीज़क्लोथ का उपयोग करके इसे छान लें।
  • आपका सीरम बनकर तैयार है। आप सीरम की कुछ बूंदें अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और धीरे से मालिश करें।
  • शैंपू करने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें।

रोज़मेरी और आर्गन ऑयल सीरम

make rosemary serum for hair,

रोजमेरी के साथ आर्गन ऑयल को मिक्स करके भी आप हेयर सीरम तैयार कर सकते हैं। यह आपके बालों को नरिश्ड करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप आर्गन ऑयल
  • 1/4 कप मीठा बादाम का तेल
  • 2 बड़े चम्मच सूखे रोजमेरी के पत्ते

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक साफ व सूखे कांच के जार में आर्गन ऑयल, बादाम के तेल और रोजमेरी के पत्ते डालकर छोड़ दें।
  • इसे 14-15 दिन के लिए ऐसे ही रहने दें। अब आप इसे छान लें।
  • तैयार सीरम की कुछ बूंदों से अपने बालों व स्कैल्प की मसाज करें और लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

अंत में, बालों को शैम्पू कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP