herzindagi
when to use hair serum by expert

बालों को फायदा पहुंचाने के लिए कब और कैसे लगाना चाहिए हेयर सीरम

फ्रिजी बालों के लिए हेयर सीरम एक अच्छा ऑप्शन है। इसके बारे में हममें से अधिकतर को अधूरी जानकारी है, तो चलिए आज वो भी जान लें। 
Editorial
Updated:- 2023-01-04, 17:18 IST

क्या सर्दी की मार से आपके बालों को भी नुकसान पहुंच रहा है? क्या आपको भी बाल मैनेज करने में परेशानी आती है? हर महिला चाहती है कि उसके बाल भी लंबे और घने हों। वो भी किसी अदाकारा की तरह अपने बालों को लहराते हुए चले तो लोग उसे देखते रह जाएं, लेकिन यह तमन्ना ही रह जाती है। ड्राई और फ्रिजी बालों को अक्सर मैनेज करना मुश्किल भरा होता है।

एक्सपर्ट कहते हैं कि फ्रिजी बालों को मैनेज करने के लिए सीरम सबसे अच्छा तरीका है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर ब्यूटी, हेयर, स्किन संबंधी जानकारी शेयर करती हैं। अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया, 'यदि आपके रूखे बाल हैं, तो गीले या सूखे बालों पर हेयर सीरम का उपयोग करने से मदद मिल सकती है। हेयर सीरम आमतौर पर सिलिकॉन आधारित लिक्विड होते हैं जो बालों की लटों पर एक परत बनाते हैं। यह फ्रिजीनेस को कम करता है और बालों को अधिक प्रबंधनीय बनाता है।'

हेयर सीरम बालों को फायदा पहुंचाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह कैसे और कब लगाना चाहिए। डॉ. आंचल ने यह भी अपने पोस्ट के जरिए साझा किया है। आइए इस आर्टिकल में हेयर सीरम संबंधी सारी जरूरी बातें जान लें।

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

क्या है हेयर सीरम?

हेयर सीरम एक तरल-आधारित ट्रीटमेंट है जो आमतौर पर सिलिकॉन का उपयोग करके तैयार किया जाता है। यह बालों के फाइबर पर एक सुरक्षात्मक परत चढ़ाता है, जिससे फ्रिज को स्मूथ करने में मदद मिलती है। इस स्मूथ परत से आपके बाल चमकदार लगते हैं और उन्हें मैनेज करना आसान होता है।

इसे भी पढ़ें: Hair Care: फ्रिजी और डैमेज बालों के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 हेयर सीरम

हेयर सीरम क्या कर सकता है?

what can a hair serum do

  • हेयर सीरम फ्रिजीनेस को नियंत्रित करने में मदद करता है और क्यूटिकल पर एक परत बनाकर बालों को अधिक स्मूथ बनाता है। हेयर सीरम के इस्तेमाल से बालों की चमक बढ़ती है और यह देखने में आकर्षक लगते हैं। यह बालों को पूरी तरह से पॉलिश करता है।
  • रूखे बाल आपको भी परेशान करते होंगे। नमी की कमी उन्हें सुस्त और बेजान बना सकती है। एक अच्छी गुणवत्ता वाला सीरम आपके बालों को ह्यूमिडिटी से सुरक्षा प्रदान करता है।
  • हेयर सीरम का उपयोग करने से आपके बालों में जान आ जाती है, जिससे आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जाते हैं। हेयर सीरमबालों को स्वस्थ और चमकदार भी बनाता है।
  • जब आपके बाल हानिकारक रसायनों जैसे रंगों और स्टाइलिंग टूल्स से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो वे सुस्त और शुष्क हो जाते हैं। सीरम के इस्तेमाल से बाल खराब नहीं होंगे। यह एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है जो बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें चिकना नहीं होने देता है।

हेयर सीरम क्या नहीं कर सकता?

  • अगर आपको लगता है कि हेयर सीरम लगाने से बाल स्ट्रेट होते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। हेयर सीरम आपके बालों में चमक लाता है। यह कर्ली बालों को स्ट्रेट नहीं बना सकता है (बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय)।
  • क्या आपको ऐसा लगता है कि सीरम लगाने से बालों में एक वॉल्यूम आ जाती है? नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। डॉ. आंचल भी बताती हैं कि इसे लगाने से आपके बाल थिक नहीं होते हैं।
  • आपके बाल जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे। अगर आपको लगता है कि हेयर सीरम बालों की बनावट को बदलता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

इसे भी पढ़ें: हेयर सीरम लगाते वक्त न करें ये गलतियां

हेयर सीरम को कब इस्तेमाल करना चाहिए?

when to apply hair serum

जब आप बाल धोकर आएं तो अपने बालों को तौलिए से सुखाकर तुरंत इसे प्रयोग करें। इसे आप दूसरे या तीसरे दिन भी बालों पर लगा सकती हैं, लेकिन इन्हें केवल सिरों पर ही लगाएं।

हेयर सीरम कैसे इस्तेमाल करें?

इसकी कुछ बूंदें लेकर अपने स्ट्रैंड्स पर लगाएं। ध्यान रखें कि इसे रूट्स से लगभग 4 इंच छोड़कर ही लगाना चाहिए।

अब आप भी हेयर सीरम लगाकर अपने बिखरे बालों को मैनेज कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। यदि आप ऐसे ही लेख पढ़ना चाहती हैं तो पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।