खूबसूरत त्वचा पाने के लिए चेहरे की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम न जाने कितने ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। रोजाना ब्यूटी ट्रेंड बदल रहा है और आजकल कोरियन ग्लास स्किन को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल त्वचा को डैमेज कर सकता है।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं घर में मौजूद चीजों की मदद से आप कैसे ग्लास स्किन पाने के लिए मॉइस्चराइजर बना सकती हैं और नैचुरल चीजों से त्वचा की देखभाल कर सकती हैं।
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- एलोवेरा जेल
- विटामिन-ई कैप्सूल
- नारियल का तेल

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नारियल का तेल के फायदे
- नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल तत्व त्वचा में किसी भी तरह के इन्फेक्शन को दूर भगाने में बेहद लाभदायक साबित होते है।
- वहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित होता है।
विटामिन-ई कैप्सूल को चेहरे पर लगाने के फायदे
- विटामिन-ई कैप्सूल स्किन सेल्स को रिपेयर कर जीवनदान देने में मदद करता है।
- साथ ही यह स्किन के अंदर वाली लेयर तक जाकर मॉइस्चराइज कर पोषण देने में मदद करता है।

चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाने के फायदे
- एलोवेरा त्वचा के रूखेपन को कम करने का काम करता है।
- यह स्किन को डीप क्लीन करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें :K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर मॉइस्चराइजर कैसे बनाए?
- घर पर मॉइस्चराइजर बनाने के लिए एक बाउल में आप एलोवेरा के पत्तों को काटकर जेल को निकाल कर डालें।
- इसके बाद आप इसमें 1 से 2 चम्मच नारियल का तेल और 1 विटामिन-ई के कैप्सूल को काटकर को डालें।
- इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। (नारियल के तेल को चेहरे पर लगाने के फायदे)
- इसके बाद आप इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और कुछ समय बाद इसे एक बॉक्स में डालकर रख दें।
- चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाते समय ठंडक महसूस करना चाहती हैं तो इसे पहले कुछ देर डीप फ्रिज में रख दें और फिर इस्तेमाल करें।
- ध्यान रहें कि आप इसे अच्छी तरह से किसी डब्बे में बंद करके रखें।
- ऐसा करने से मॉइस्चराइजर के अंदर ऑक्सीजन नहीं जाएगा।
- साथ ही बना हुआ मॉइस्चराइजर लंबे समय तक खराब नहीं होगा और आप इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगी।
अगर आपको कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर मॉइस्चराइजर बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों