तुलसी, गुलाब और खीरे से बनाएं देसी टोनर, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

अगर आप अपनी स्किन की बेहतर केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप खुद घर पर ही तुलसी, गुलाब और खीरे की मदद से टोनर बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
how to make homemade toner with tulsi rose and cucumber

स्किन की केयर करने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, लेकिन इसकी केयर करने के लिए घर पर बने अच्छे नुस्खों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। अगर आप भी बजट फ्रेंडली तरीके से अपनी स्किन की देखभाल करना चाहती हैं और नेचुरल चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको तुलसी, गुलाब और खीरे की मदद से टोनर बनाना चाहिए। ये तीनों ही इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

तुलसी, गुलाब और खीरे की मदद से बनने वाला यह होममेड टोनर बेहद लाइट और रिफ्रेशिंग होता है। साथ ही, आप इसे अपने डेली रूटीन का हिस्सा भी बना सकते हैं। वहीं, अगर आप अपनी थकी हुई स्किन में एक तुरंत फ्रेशनेस लाना चाहती हैं तो ऐसे में इस टोनर को बनाकर इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि खीरे, गुलाब और तुलसी की मदद से टोनर किस तरह बना सकती हैं-

तुलसी के स्किन बेनिफिट्स क्या हैं

What are the skin benefits of basil

  1. तुलसी नेचुरल एंटीबैक्टीरियल है, जो सूजन को कम करने में मददगार है।
  2. यह स्किन में होने वाली जलन से राहत पहुंचाती है।
  3. तुलसी स्किन को साफ और डिटॉक्स करती है।

गुलाब के स्किन बेनिफिट्स क्या हैं

  • गुलाब स्किन को नमी देता है और टोन करता है।
  • रेडनेस कम करता है और चेहरे पर हल्की चमक लाता है।
  • गर्मी में यह आपकी सेंसिटिव या इरिटेटेड स्किन को शांत करता है।

खीरा के स्किन बेनिफिट्स क्या हैं

  1. खीरा आपकी स्किन को ठंडक देता है और फ्रेश फील कराता है।
  2. यह आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है।
  3. यह सनबर्न में राहत देता है और जलन वाली स्किन को ठंडक पहुंचाता है।

एक्सपर्ट की राय

Expert opinion (2)

आवश्यकसामग्री-

  • 10-15 ताज़ी तुलसी की पत्तियां
  • एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां
  • आधा खीरा
  • एक कप पानी
  • 2-3 बूंद गुलाब जल या ऐलोवेरा जेल

टोनर किस तरह बनाएं-

How to make toner-

  • सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी डालें।
  • उसमें तुलसी की पत्तियां और गुलाब की पंखुड़ियां डालें।
  • धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें। पानी थोड़ा रंग बदल लेगा और खुशबूदार हो जाएगा।
  • जब उबाल आ जाए, गैस बंद करके इसे पूरी तरह ठंडा होने दें।
  • फिर इसे महीन छलनी या सूती कपड़े से छान लें।
  • अब कटे हुए खीरे को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब उस पेस्ट को भी कपड़े या छलनी से छानकर रस निकाल लें।
  • खीरे के रस को ठंडे हुए तुलसी-गुलाब पानी में मिलाएं।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • आप चाहें तो इसमें गुलाब जल या ऐलोवेरा जेल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं।
  • इस टोनर को किसी स्प्रे बॉटल या साफ शीशी में भर लें।
  • आप इसे फ्रिज में रखें। यह करीबन 5-6 दिन तक ताज़ा रहेगा।

यह भी देखें- Summer Skin Care: गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखेंगे ये टोनर, जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP