herzindagi
hair spa cream at home

सिल्‍की और शाइनी बालों के लिए घर पर बनाएं नेचुरल हेयर स्पा क्रीम 

अगर आप घर पर हेयर स्पा कर रही हैं तो आप बाहर की स्पा क्रीम इस्तेमाल करने के बजाय खुद एक नेचुरल क्रीम तैयार कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-03-22, 12:00 IST

आजकल बदलते खानपान और प्रदूषण की वजह से ज्यादातर महिलाएं बालों की कई समस्याओं जैसे-बालों का गिरना, बालों का असमय सफेद होना और बालों में अत्याधिक रूसी होना आदि का सामना कर रही हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की देखभाल करने और उनकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के साथ-साथ कई तरह के हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लेती हैं जैसे- हेयर स्पा, नेचुरल हेयर मसाज आदि।

लेकिन हेयर ट्रीटमेंट करवाना हर महिलाओं के लिए संभव नहीं हो पाता क्योंकि यह बहुत महंगे होते हैं। इसलिए कुछ महिलाएं घर पर ही नेचुरल हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं क्योंकि बाहर के निरंतर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने या फिर हेयर स्पा करवाने से भी बाल खराब हो सकते हैं क्योंकि बाजार के प्रोडक्ट, केयर केमिकल युक्त होते हैं।

अगर आपके बाल भी निरंतर केमिकल युक्तहेयर ट्रीटमेंट लेने से खराब हो रहे हैं, तो अब आप परेशान न हों। क्योंकि आज हम आपके लिए घर पर ही नेचुरल हेयर स्पा करने और क्रीम (Natural Hair Spa Cream) बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसे आप बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकती हैं, आइए जानते हैं।

घर पर हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं?

Homemade hair spa cream in hindi

सामग्री

  • 1/2- केला
  • 3 चम्मच- शहद
  • 1- अंडा
  • 1 कप- दही
  • 2 चम्मच- नारियल का तेल

बनाने की विधि

  • घर पर हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में आधा केला, शहद, अंडा और 1 कप दही लें।
  • फिर इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्सर में डालकर पीस लें।
  • अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और फिर इसमें 2 टीस्पून नारियल का तेल डाल दें।
  • लेकिन इस हेयर स्पा क्रीम को लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल साफ और धुले हुए हों।
  • साफ बालों में क्रीम को आप पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-हेयर स्पा से पहले इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, मिलेगा बेस्ट लुक

घर पर कैसे करें हेयर स्पा

  • घर पर हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले अपने सिर की मसाज करें। इसके लिए सबसे पहले आप इसमें नारियल के तेल और जैतून के तेल से मालिश करें। (इस आयुर्वेदिक तरीके से करेंगी मसाज तो तेजी से बढ़ेंगे बाल)
  • इसके बाद गर्म तौलिया को पानी को डुबोएं और अपने बालों को चारों तरफ से तौलिया से अच्छी तरह सेकवर कर लें। ऐसा करने से आपके बालों में लगा तेल अंदर तक अच्छी तरह से पहुंच जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने बालों को किसी माइलड शैम्पू से धो लें। लेकिन बात का ध्यान रखें कि आप अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं।
  • अब आप अपने बालों में कंडीशनर कर लें और अच्छी तरह से बालों को धो लें। अब अपने बालों में हेयर स्पा क्रीम लगा लें और सादे पानी से बालों को साफ कर लें।

घर पर बनी हेयर स्पा क्रीम इस्तेमाल करने के फायदे

homemade hair spa cream

केले के फायदे

घुंघराले बालों के लिए केला सबसे अच्छी सामग्री है। क्योंकि केला आपके बालों को अधिक सॉफ्ट बनाता है और यह आपकी खोपड़ी को मॉइस्चराइज़ भी करता है। साथ ही केला रूसी यानि स्कैल्प पर अधिक रूसी आने से भी रोकता है और आपके बालों को मुलायम और चिकना भी बनाता है। इसके अलावा, अपने बालों पर केले का उपयोग करने के कुछ और फायदे भी हो सकते हैं।

  • आपके घुंघराले बालों को सीधा करने में केला आपकी मदद कर सकता है।
  • केला बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए उपयोगी है।
  • केले में आवश्यक विटामिन होते हैं, जो रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देते हैं और आपके बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं।

दही के फायदे

दही आपके बालों के लिए एक और अद्भुत सामग्री है, जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपके बालों और त्वचा की देखभाल करने का भी काम करता है। क्योंकि दही में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बालों को चिकना, मुलायम बनाए रखते हैं और रूसी से भी बचाने का काम करते हैं।

इसके अलावा, दही का इस्तेमाल आप कंडीशनर के तौर पर भी कर सकती हैं। क्योंकि इसमें एंटीबायोटिक, एंटीफंगल आदि जैसे गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों की दोमुंहे जैसी समस्या से भी बचाने का काम करते हैं।

नारियल का तेल

how to do hair spa at home

नारियल का तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है। यह आपके बालों को असमय सफेद होने, बालों को मुलायम बनाने और चमकदार बनाए रखने का भी काम करता है। नारियल का तेल बालों को टूटने, दोमुंहे बालों से भी बचाता है। नारियल का तेल आपके स्कैल्प को डैंड्रफ और जूं जैसी बालों की समस्याओं से भी बचाता है।

शहद के फायदे

इसके अलावा, बालों के लिए शहद भी बहुत फायदेमंद है। क्योंकि शहद में मौजूद पोषण तत्व आपके बालों की न सिर्फ लेंथ को बनाए रखने का काम करते हैं बल्कि हेयर फॉल जैसी समस्या को भी कम करने का काम करते हैं। अगर आप क्रीम में शहद के साथ अंडे भी मिलाकर इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपके बालों को मजबूत बनाने का भी काम करेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips: बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए घर पर करें 'Coconut Hair Spa'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हेयर स्पा क्रीम को घर पर तैयार करने के लिए उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं और ये आपके बालों को मुलायम भी बनाते हैं। इसके अलावा, यह पूरी तरह से प्राकृतिक भी हैं और यह आपके बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। लेकिन नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से यह क्रीम आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल एक निश्चित अंतराल के बाद ही करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।