स्पा का नाम सुनते ही मन में एक रिलैक्सड फीलिंग आती है। अमूमन लोग अपनी बॉडी को पैम्पर करने और रिलैक्स महसूस करने के लिए बॉडी स्पा करती हैं। ठीक इसी तरह, बालों की अतिरिक्त देखभाल करने और उसे हेल्दी व शाइनी बनाने के लिए हेयर स्पा किया जाता है। हेयर स्पा करना इतना कठिन नहीं होता, इसलिए आप पार्लर के साथ-साथ घर पर भी हेयर स्पा कर सकती हैं। अमूमन हेयर स्पा करते समय महिलाएं सिर्फ उसके स्टेप पर ही ध्यान देती हैं। लेकिन प्री व पोस्ट हेयर स्पा केयर पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना जरूरी है।
हेयर स्पा के बाद बालों की केयर करने के लिए तो हम कई तरीकें अपनाते हैं। जैसे बालों को पाल्यूशन व धूप से बचाना या फिर बालों को हर बार वॉश के बाद कंडीशन करना कुछ ऐसे स्टेप्स हैं, जो हेयर स्पा के बाद बालों की चमक को बनाए रखते हैं। इसी तरह, हेयर स्पा से पहले भी कुछ बातों का ध्यान दिया जाना जरूरी है। अगर आप प्री हेयर स्पा केयर के बारे में नहीं जानतीं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: हेयर स्पा के बाद बालों को रेशमी और मजबूत बनाए रखने के लिए ना करें ये 7 गलतियां
अगर पार्लर में करें स्पा
अगर आप घर पर हेयर स्पा नहीं करना चाहतीं तो पार्लर में हेयर स्पा किया जा सकता है। हालांकि किसी भी पार्लर में हेयर स्पा ना लें। बेहतर होगा कि आप पहले पार्लर में विजिट करें और उनके हाईजीन पर फोकस करें। इसके अलावा, आप उनसे अपने हेयर टाइप और उनके द्वारा दिए जाने वाले हेयर स्पा के बारे में भी जानें। मसलन, अगर आपने बालों पर कलर या कोई हेयर ट्रीटमेंट करवाया है तो आपको किस तरह हेयर स्पा लेना चाहिए। इस बारे में उनसे पूछें। उनके जवाब से आपको अंदाजा हो जाएगा कि पार्लर वास्तव में कैसा है। इसके बाद बुकिंग करके आप हेयर स्पा करवा सकती हैं।
हेयर टाइप पर फोकस
वहीं अगर आप घर पर हेयर स्पा कर रही हैं तो पहले आपको अपने बालों पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुरूप हेयर स्पा करना चाहिए। मसलन, अगर आपके बालों में रूसी है, तो अपने बालों में कभी भी तेल न लगाएँ। ऐसे बालों के लिए ड्राई हेयर स्पा लेना अच्छा रहता है। वहीं अगर आप ऑयल लगा भी रही हैं तो उसे काफी देर तक बालों में ना छोड़ें।
पहले करें वॉश
अमूमन हेयर स्पा लेते समय पहले बालों में ऑयलिंग फिर स्टीमिंग और फिर हेडवॉश किया जाता है। लेकिन अगर प्री हेयर स्पा की बात की जाए तो यह जरूरी है कि आप बालों को पहले वॉश करें। मसलन, हेयर स्पा लेने से एक रात पहले ही आप हेड वॉश कर लें। दरअसल, कभी भी गंदे बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए। इसलिए अगर आप हेयर स्पा से एक रात पहले हेड वॉश करती हैं तो इससे आपके बाल व स्कैल्प क्लीन हो जाते हैं और उसके बाद ऑयलिंग करने से अतिरिक्त लाभ होता है।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
ना करें हेयर स्पा
वैसे तो हेयर स्पा बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन हेयर स्पा लेने से पहले आपको अपनी हेल्थ स्थिति पर भी फोकस करना चाहिए। हर किसी के लिए हेयर स्पा अच्छा नहीं होता। मसलन, यदि आपकी तबीयत ठीक नहीं है या किसी भी प्रकार का बुखार या इन्फेक्शन हो तो स्पॉ ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए। इसी तरह केमिकली ट्रीटेड हेयर्स पर भी हेयर स्पा नहीं करना चाहिए। इससे बालों के झड़ने की व अन्य तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
अब जब भी आप अगली बार हेयर स्पा करने का मन बनाएं तो स्पा से पहले इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट मिल सके। ब्यूटी व हेयर केयर से जुड़े इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों