हर लड़की या महिला चाहती हैं कि उसके बाल खूबसूरत, लंबे और घने हो क्योंकि शाइनी और सिल्की बाल किसी भी महिला की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। लेकिन हर महिला के बाल खूबसूरत नहीं होते है, इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। अगर आप भी लंबे और सिल्की बाल चाहती हैं तो आपको त्वचा के साथ-साथ बालों का भी पूरा ध्यान रखना होगा। जैसे ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मसाज, स्क्रबिंग और उसकी स्टीमिंग की जरूरत होती है वैसे ही बालों को भी ऑयलिंग और स्टीमिंग की जरूरत होती है। स्टीमिंग भी खूबसूरत और सॉफ्ट बाल पाने का बेहतरीन जरिया है।
जी हां बालों को हेल्दी और सुंदर बनाने के लिए स्टीम देना जरुरी होता है, लेकिन महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वह घर पर भी अपने बालों को स्टीम दे सकती हैं, और कितनी देर किस तापमान पर बालों को स्टीम देनी चाहिए। अगर आपके मन में भी ऐसी ही दुविधा है तो आज हम आपको न केवल बालों में स्टीम लेने के फायदों के बारे में बता रहे हैं बल्कि आपको ये भी बता रहे हैं कि आपको स्टीम कैसे, कब और कितनी देर लेनी है।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर ऐसे करेंगी हेयर स्पा तो पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
स्टीमिंग से बालों को फायदा
- स्टीम से तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंचता है। इससे बाल मजबूत होते हैं और आपके बालों को पोषण भी मिलता है।
- अगर आपके बाल ड्राई हैं तो स्टीम से वह हाइड्रेट होते है और उनकी नमी बरकरार रखती है।
- स्टीम करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं।
- स्टीम की वजह से स्कैल्प में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिससे बाल हेल्दी होते है।
- स्टीम देने से बाल ज्यादा मॉइश्चराजर सोखने में सक्षम हो जाते हैं। इससे आप अपने बालों में कोई भी स्टाइल बना सकती हैं।
बालों को स्टीम करने का सही तरीका
- अगर आपको पार्लर में जाकर बालों को स्टीम नहीं करना हैं तो आप टॉवल की हेल्प से घर पर ही बालों को स्टीम कर सकती हैं।
- सबसे पहले आप अपने बालों में अच्छी तरह से ऑयल मसाज कर लें।
- फिर एक टॉवल को गर्म पानी में डूबाकर उसे निचोड़कर अपने बालों में लपेट लें।
- जब तक बालों में हल्का गर्म लगे टॉवल को बालों में लपेटकर रखें।
- फिर दोबारा पानी में डूबाकर ऐसा ही करें।
- ऐसा 5-6 बार करें।
- इससे न सिर्फ तेल बालों की जड़ों में आसानी पहुंच जाएगा बल्कि स्कैल्प पर जमी गंदगी भी निकल आएगी।
- आधे घंटे बाद बालों को किसी अच्छे और माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर ऐसे करेंगी हेयर स्पा तो पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
इसे जरूर पढ़ें: झड़ते बाल और रुसी से हो चुकी हैं परेशान तो जानिए स्टीम देने के फायदे, बालों की हर समस्या हो जाएगी दूर
सावधानी
- बालों को स्टीम देते समय प्लास्टिक कैप से सिर को कवर नहीं करना चाहिए।
- सिर को कवर करने से स्टीम बालों तक नहीं पहुंच पाएगी और वे हाइड्रेट नहीं हो पाएंगे।
- स्टीम देते समय सही तापमान का ध्यान रखें।
Recommended Video
- बहुत ज्यादा या तेज हीट लेने से बाल खराब भी हो सकते हैं।
- हफ्ते में सिर्फ 1 ही बार बालों को स्टीम दें।
- बहुत ज्यादा देर स्टीम लेने से बचना चाहिए।
- टॉवल थोड़ा मोटा होना चाहिए। ताकि स्कैल्प पर तेज हीट न लगे।
इस तरह से आप भी कुछ बातों को ध्यान में रखकर घर में ही आसानी से स्टीम करके खूबसूरत बाल पा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों