Hair Care Tips: अक्सर हम ये सोचते हैं कि बदलते मौसम की वजह बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है। लेकिन ऐसा नहीं है ये समस्या हमारे बालों पर ध्यान न देने की वजह से भी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम कई बार बालों के लिए नए प्रोडक्ट खरीदते हैं और उन्हें ट्राई करते हैं। इससे स्कैल्प में खुजली होने लगती है और कुछ समय बाद बालों में डैंड्रफ हो जाता है। इसलिए अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए। इससे बाल हेल्दी भी रहते हैं और डैंड्रफ फ्री भी रहते हैं।
रेगुलर हेयर कट करवाएं (How To Get Rid Dandruff Naturally)
डैंड्रफ अक्सर गंदे बाल होने की वजह से होते हैं। इसलिए आपको समय-समय पर इनका खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप 6-8 हफ्ते में अपने बालों को ट्रीम कराते रहें। इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहती है और बालों में डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप बालों की कटिंग कराते हैं तो बालों को शैंपू लगाकर साफ करते हैं इससे स्कैल्प भी साफ हो जाते हैं। इसी वजह से डैंड्रफ नहीं हो पाता है। आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें (Hair Care Routine For Dandruff Hair)
अगर आप अलग-अलग तरीके के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे बाल खराब होने शुरू हो जाते हैं और स्कैल्प (डैंड्रफ प्रॉब्लम रेमेडिज) में डैंड्रफ होने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है एक तरह का दिखने वाला प्रोडक्ट कभी-कभी सूट नहीं करता है। इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट और उसके इस्तेमाल का खास ध्यान रखना होगा। इससे आपके बाल हेल्दी भी रहेंगे और डैंड्रफ फ्री भी।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई आपको पड़ती है एंटी-डैंड्रफ शैंपू की जरूरत?
बालों में हीटिंग मशीनों का करें कम इस्तेमाल (Tips to Prevent Dandruff Hair)
जब भी हम हेयर स्टाइल बनाते हैं तो इसके लिए हीटिंग मशीन जैसे- स्टेटनर, कर्लिंग मशीन या फिर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल (नारियल तेल का करें इस्तेमाल) से आपके बालों में डैंड्रफ हो जाता है। इसलिए आपको इनका इस्तेमाल कम करना चाहिए। इससे बाल ड्राई हो जाते हैं। इसकी वजह से स्कैल्प में खुजली होने लगती है जिसकी वजह से आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इसलिए कोशिश करें की इनका इस्तेमाल कम करें।
इस तरीके से आप अपने बालों में डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकती हैं और अपने बालों को हेल्दी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों