घर पर बनी यह BB Cream आपको पल भर में बना सकती है गोरा

बाजार में मिलने वाली महंगी बीबी क्रीम खरीदने की जगह अब आप घर पर खुद से अपने लिए यह क्रीम तैयार करें, विधि जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें। 

bb cream for ladies hindi

What Is BB Cream| गोरी त्वचा पाना तो हर महिला की ख्वाहिश होती है। मगर कुदरत ने आपको जो रंग दिया है, उसे निखारा और संवारा जा सकता है मगर बदला नहीं जा सकता है।

हालांकि, बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं जो आपको इंस्‍टेंट गोरा बना सकते हैं। इनमें से बीबी और सीसी क्रीम काफी प्रचलित हैं। मगर बाजार में आने वाले सभी प्रोडक्‍ट्स केमिकल बेस्ड होते हैं, जो त्वचा को फायदे के साथ ही नुकसान भी पुंचाते हैं।

वहीं अगर घरेलू चीजों के प्रयोग से आप त्वचा की रंगत निखारना चाहती हैं, तो उसमें वक्त लग सकता है। ऐसे में आज हम आपकी इस समस्या का समाधान निकालते हुए आपको घर पर ही नेचुरल बीबी क्रीम बनाने का एक आसान तरीका बताएंगे।

इस तरीके को आजमाकर आपको गोरी त्वचा भी मिल जाएगी और आपकी स्किन खराब होने से भी बच जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि घर में बीबी क्रीम कैसे बनाई जा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- गोरा दिखने की चाहत में अगर आप भी फेयरनेस क्रीम खरीद रही हैं तो जरा ठहरिए!

how to make bb cream with chandan at home

बीबी क्रीम कैसे बनाएं? ( BB Cream For Face)

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच मॉइस्‍चराइजर (अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर का चुनाव करें)
  • 1 छोटा चम्‍मच प्राइमर (स्किन टाइप के अनुसार चुने)
  • 1 छोटा चम्‍मच फाउंडेशन (अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुने)
  • 2 बड़े चम्मच चंदन का लेप
  • 1 चुटकी हल्दी

विधि

  • एक बाउल में मॉइश्चराइज लें और उसमें प्राइमर और फाउंडेशन मिक्‍स कर लें। इनका चुनाव अपनी स्किन टोन और स्किन टाइप के अनुसार ही करें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में चंदन का लेप मिक्‍स कर लें। आपको बाजार में चंदन की लकड़ी का टुकड़ा मिल जाएगा। आप इसे घिस लें और इसका लेप तैयार कर लें। फिर इसे आप मिश्रण में अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस मिश्रण में अंत में चुटकी भर हल्दी डालें और मिश्रण को एक बार फिर से अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब आपकी बीबी क्रीम यूज करने के लिए तैयार है, आप इसे एक डिब्‍बी में रख लें और फिर इसका इस्तेमाल करें।
  • इस होममेड बीबी क्रीम को आप 15 दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Chandan Ke Upay

कैसे करें बीबी क्रीम का इस्तेमाल (How To Apply BB Cream)

  • सबसे पहले चेहरे को पानी से वॉश करके टॉवल की मदद से सुखा लें।
  • इसके बाद आप थोड़ी सी बीबी क्रीम अपनी उंगली पर लें और पूरे चेहरे पर उससे छोटे-छोटे डॉट्स लगाएं।
  • फिर आपको पूरे चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता क्रीम को ब्लेंड करना है।
  • इस क्रीम को लगाने के बाद आप ऊपर से फेस पाउडर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

बीबी क्रीम लगाते वक्त ये सावधानी बरतें

  • बीबी क्रीम कभी भी चेहरे पर मेकअप लगाने के बाद न लगाएं।
  • आपको बीबी क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर प्राइमर और फाउंडेशन लगाने की जरूरत नहीं है।
  • बीबी क्रीम लगाने से पहले आप चेहरे पर सनस्क्रीन लगा सकती हैं।
  • हैवी मेकअप करना चाहती हैं, तो बीबी क्रीम से बेस न तैयार करें क्योंकि यह बहुत देर टिक नहीं पाती है।

बीबी क्रीम के फायदे (Benefits Of BB Cream)

  • इस बीबी क्रीम में चंदन मिला है, जिसमें स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप इसका प्रयोग नियमित करती हैं तो चेहरे के दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे और आपका रंग भी साफ हो जाएगा।
  • यह होममेड बीबी क्रीम आपकी त्‍वचा को नेचुरल ग्‍लो भी देगी और चेहरे के पोर्स को ब्‍लॉक करके उसमें गंदगी नहीं घुसने देगी।
  • आपकी त्वचा इस बीबी क्रीम को इस्तेमाल करने पर ड्राई भी नहीं नजर आएगी क्योंकि इसमें मॉइस्‍चराइजर मिला हुआ होगा।
  • नोट- ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP