herzindagi
papaya  ice  cubes  for  face

चेहरे पर लगाएं 'Papaya Ice Cubes' और पाएं बेदाग त्‍वचा

त्‍वचा को अनेक फायदे पहुंचाने वाले पपीते के आइस क्‍यूब्‍स को कब और कैसे इस्‍तेमाल किया जा सकता है, इस आर्टिकल में पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2021-06-30, 18:23 IST

पपीता एक ऐसा फल है, जो हर मौसम में आपको बाजार में नजर आ जाएगा। यह खाने में स्वादिष्ट होता है, साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप खाने के साथ-साथ पपीते को त्वचा पर लगा भी सकती हैं। त्वचा पर पपीते को लगाने से त्वचा में ग्लो आ जाता है। यह एंटी एजिंग भी होता है, इसलिए जिन महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां आ रही है या त्वचा में कसाव खत्म हो रहा है, वह इसे अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।

वैसे तो पपीते का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर मलने से ही बहुत फायदा मिल जाता है। मगर कुछ महिलाओं के स्किन पोर्स बड़े होते हैं, ऐसे में पपीते का अधिक लाभ उठाने के लिए आपको इसके आइस क्‍यूब्‍स तैयार कर लेने चाहिए। इन आइस क्‍यूब्‍स को आप कई दिनों तक स्टोर करके भी रख सकती हैं।

पपीते के आइस क्‍यूब्‍स को बनाना बहुत ही आसान काम है। अगर आपको इसकी विधि नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Celeb Beauty Tips: पपीते के बीज से इस तरह रिमूव करें चेहरे की झुर्रियां

papaya  ice  cubes  for  skin

कैसे तैयार करें पपीते के आइस क्‍यूब्‍स ?

सामग्री

  • 1 कटोरी पपीते का पेस्ट
  • 3 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • सबसे पहले पपीते को टुकड़ों में काट लें। बेस्‍ट होगा कि आप अधिक पका हुआ पपीता लें।
  • अब पपीते को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और उसमें गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल डालें।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्‍स करें और फिर आइस ट्रे में भरें।
  • आइस ट्रे को जमा दें और फिर इन क्यूब्स के तैयार होने पर उन्हें चेहरे पर लगाएं।

papaya  ice  cubes  skin  benefits

कैसे करें पपीते के आइस क्‍यूब्‍स का इस्तेमाल ?

  • रात में सोने से पहले आपको पपीते के आइस क्‍यूब से चेहरे की मसाज करनी चाहिए।
  • पपीते के आइस क्‍यूब का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग कर लें।
  • आप चाहें तो चेहरे पर पहले कोई अच्छा सा फेस पैक लगाएं और फिर पपीते के आइस क्‍यूब का इस्तेमाल करें।
  • वैसे आप पपीते के आइस क्यूब को डायरेक्ट त्वचा पर लगा सकती हैं, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आइस क्‍यूब को पहले एक कॉटन के कपड़े में बांधें और फिर चेहरे पर लगाएं।
  • आपको केवल 5 मिनट ही आइस क्‍यूब से चेहरे की मसाज करनी है।
  • पपीते के आइस क्यूब का इस्तेमाल करने पर चेहरा थोड़ा चिपचिपाने लगेगा। इसलिए मसाज के बाद चेहरे को नॉर्मल वॉटर से साफ कर लें।
  • अब आप चेहरे पर कोई भी नाइट क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं और सो जाएं।
  • इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से अपने नाइट ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: DIY: पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो जरूर ट्राई करें पपीते से बना से होममेड फेस स्क्रब

पपीते के आइस क्‍यूब के फायदे

  • पपीते में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह त्वचा में बनने वाले मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम करता है। अगर आपको हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या है तो पपीते के आइस क्‍यूब से मसाज करने पर यह ठीक हो जाएगी।
  • पपीते में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं। इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने से किसी भी तरह के स्किन इंफेक्‍शन से बचा जा सकता है।
  • अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपके लिए पपीते के आइस क्‍यूब से फेशियल मसाज करना बहुत ही लाभकारी हो सकता है। दरअसल, इसमें त्वचा को मॉइश्चराइजर करने के गुण होते हैं। इतना ही नहीं, यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है। ड्राई स्किन वालों को पपीते के आइस क्‍यूब्‍स तैयार करते वक्त मिश्रण में शहद भी डाल देना चाहिए।
  • अगर आपके चेहरे पर झाइयां और काले दाग-धब्बे हैं, तो इन आइस क्‍यूब्‍स का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होने के कारण ये त्वचा का रंग निखारने की क्षमता रखते हैं।
  • पपीते में पपैन (Papain) नाम का विशेष तत्व होता है। यदि आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं, तो पपीता लगाने से उनकी ग्रोथ कम हो जाएगी और धीरे से वह गायब हो जाएंगे।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।