herzindagi
how  to  make  amla  gel tips

Expert Tips: घर पर बनाएं 'आंवले का जेल' और पाएं काले-घने लंबे बाल

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल काले, लंबे और घने नजर आएं, तो बाजार से महंगे प्रोडक्‍ट्स खरीदने की जगह एक्‍सपर्ट का बताया हुआ यह नुस्‍खा आजमा कर देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-07-15, 15:24 IST

महिलाएं उम्र के किसी भी पड़ाव पर पहुंच जाएं, मगर बालों से उनकी मोहब्बत जरा भी कम नहीं होती है। जाहिर है, तभी तो आजकल 50 की उम्र की महिलाओं के भी बाल काले नजर आते हैं। मगर बालों को आर्टिफिशियली काला करने के कई विकल्प बाजार में मौजूद हैं, लेकिन बढ़ती उम्र में बालों को लंबा और घना बनाए रखने के लिए कोई भी प्रभावशाली हेयर प्रोडक्ट मौजूद नहीं है।

ऐसे में आप कुछ कुदरती उपाय आजमा कर बालों को काला, लंबा और घना बना सकती हैं। ऐसा ही एक उपाय ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग बता रही हैं। पूनम जी ने घर पर ही आंवले का जेल बनाकर बालों की देखभाल करने की सलाह दी है, साथ ही वह इस जेल को बनाने की विधि और फायदे भी बता रही हैं।

पूनम कहती हैं, 'आंवला एक बेहतरीन हेयर टॉनिक है। इसे आप किसी भी तरह के बालों में बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं। '

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: रूखे-बेजान बालों में इस तरह लगाएं दही

hair  growth  gharelu  nuskhe  gel

आंवले का जेल बनाने का तरीका जानें-

सामग्री

  • 4-5 आंवला
  • 5-6 करी पत्ता,
  • 1 मीडियम साइज प्‍याज
  • 10-15 तुलसी की पत्ती
  • 1/2 छोटी कटोरी नारियल का तेल

विधि

  • सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह से वॉश कर लें। फिर इस इतना उबालें कि यह आसानी से मैश हो जाए और जैम जैसा नजर आए।
  • आंवले के साथ आप प्याज, करी पत्ता और तुलसी पत्ता आदि भी पानी में उबालने के लिए डाल सकती हैं।
  • इसके बाद आपको सभी सामग्री को मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर अच्छी तरह से पीसना होगा। पीसने के बाद मिश्रण जेल की तरह ही नजर आएगा।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण में नारियल का तेल डाल लें। इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का तेल मिश्रण में अच्छी तरह से मिक्स हो जाना चाहिए।
  • इसके बाद आप इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में भर कर रख सकती हैं। पूनम कहती हैं, 'अगर आप आंवले के जेल को फ्रिज में रखती हैं तो 1 साल तक स्टोर कर सकती हैं और अगर रूम टेंपरेचर पर रख रही हैं, तो आप इसे महीने भर तक स्टोर कर पाएंगी।'

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: मानसून के मौसम में बालों में कब और कैसे लगाएं तेल

how  to  make  amla  gel steps

बालों में आंवले का जेल इस्तेमाल करने का तरीका जानें-

  1. आंवले का जेल आप धुले हुए बालों में लगाएं, तो इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा। मगर बाल सूखे हुए होने चाहिए।
  2. अपनी उंगलियों की टिप पर आंवले का जेल लें और स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं।
  3. इस जेल को आप बालों की लेंथ में भी लगा सकती हैं।
  4. अब बालों को 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें और रातभर के लिए बालों में जेल को लगा हुआ छोड़ दें।
  5. सुबह उठ कर आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।

amla gel by expert

किस तरह के बालों के लिए फायदेमंद है आंवले का जेल

पूनम कहती हैं, 'यह जेल आप ड्राई और ऑयली दोनों बालों में यूज कर सकती हैं। अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो जेल में नींबू का रस मिला कर इसे लगाएं। इतना ही नहीं, अगर आपने बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट करवाया है, तो इस जेल को लगा कर आप बालों को पोषण दे सकती हैं।' पूनम हफ्ते में एक बार इस जेल को बालों में लगाने की सलाह देती हैं।

आंवले के जेल के फायदे जानें-

  • आंवला विटामिन-ई का बहुत ही अच्छा सोर्स होता है। इसलिए अगर आप आंवले का जेल बालों में लगाती हैं, तो आपके बाल तेज गति से बढ़ते हैं।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो आंवले का जेल लगाने से आपको बहुत फायदा होगा क्योंकि आंवले का जेल हेयर फॉलिकल्स में डर्मल पैपिला सेल्स (Dermal Papilla Cells) की संख्या को बढ़ाता है, जो बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।
  • बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या है, तो आंवले का जेल उसे भी प्रभावशाली ढंग से कम कर देता है।
  • बाल अगर समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो आंवले का जेल लगाने से यह समस्या रुक जाती है।
  • नोट- आंवले का जेल लगाने से आपको बालों की ग्रोथ और डैंड्रफ की समस्या में बहुत जल्दी अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। बाकी लाभ उठाने के लिए आपको नियमित अंतराल पर इस जेल का इस्तेमाल करना होगा, तब ही इसका प्रभाव नजर आएगा।

आंवले का जेल आप भी एक बार अपने घर पर जरूर बना कर देखें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।