How to reduce dark lips fast| क्या आपके साथ भी यह समस्या है कि आपके होंठों का कुछ हिस्सा काला है? कई लोगों के साथ यह समस्या देखी गई है कि उनका ऊपरी होंठ तो डार्क होता है, लेकिन नीचे वाले का रंग हल्का होता है। ऐसे ही अपर लिप के हिस्से में या फिर होंठों की आउटर लाइन में कई बार कालापन आने लगता है। डार्क लिप्स होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे गलत तरीके के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना, सन टैनिंग का असर या किसी बीमारी की वजह से यह हो सकते हैं।
अगर डार्क लिप्स का कारण जेनेटिक है, तो उस मामले में कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन अगर डार्क लिप्स किसी और कारण से हुए हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए कुछ उपाय घर पर भी किए जा सकते हैं।
Dermafollix skin & hair transplant क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि अगर डार्क लिप्स जेनेटिक नहीं हैं, तो आपको सबसे पहले उसका कारण ढूंढना होगा। अगर आपको सही कारण पता चल गया है, तो इनका इलाज ज्यादा बेहतर तरीके से होगा।
इसे जरूर पढ़ें- जांघों के कालेपन से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
किन चीजों से ठीक किए जा सकते हैं डार्क लिप्स (Dark lips Treatment)
सबसे पहले तो आपको बता दें कि डार्क लिप्स का ट्रीटमेंट थोड़ा समय लेता है। एक-दो दिन में ही इसका असर हो जाएगा ऐसी उम्मीद ना करें। अगर समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है, तो आपको इसे ठीक करने के लिए समय भी ज्यादा देना होगा।
लिप लाइटनिंग प्रोडक्ट्स कर सकते हैं मदद
वैसे तो कई सारे लिप लाइटनिंग प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध होते हैं और स्किन लाइटनिंग क्रीम्स खासतौर पर इस तरह के काम के लिए ही आती हैं, लेकिन अपने मन से कोई भी क्रीम इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें।
हमेशा SPF वाला लिप बाम इस्तेमाल करें
जिस तरह चेहरे को सन प्रोटेक्शन की जरूरत होती है उस तरह ही होंठों को भी होती है। इसलिए जब भी लिप बाम इस्तेमाल करें हमेशा सन प्रोटेक्शन के साथ करें। डॉक्टर आंचल के मुताबिक विदाउट कलर वाला लिप बाम ज्यादा सुविधाजनक रहता है और आपको हमेशा इसमें मौजूद SPF का ध्यान रखना होगा।
लिप स्क्रब जरूर इस्तेमाल करें
स्किन से पिगमेंटेशन हटाने के लिए हमेशा एक्सफोलिएशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लिप स्क्रब भी कभी-कभार इस्तेमाल किया जा सकता है। हां, अगर आपके होंठ फट रहे हैं, लाल हो रहे हैं, सूखे हैं, तो ऐसा ना करें वर्ना जलन हो सकती है। होममेड स्क्रब हफ्ते में एक बार तो इस्तेमाल किए जा सकते हैं।अगर आप अपने लिए स्क्रब बनाना चाहें, तो शहद और पिसी हुई शक्कर को मिलाकर स्क्रब बनाएं और इसे होंठों पर 2-4 मिनट के लिए रब करें। इसके बाद इसे पानी से धो लें और फिर कोई मॉइश्चराइजिंग लिप बाम लगाएं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- अंडरआर्म्स और जांघो के कालेपन को दूर करने के आसान टिप्स
डार्क लिप्स के लिए क्लीनिकल ट्रीटमेंट्स (Clinical Treatments for Dark Lips)
अगर आपके होंठ बहुत ही ज्यादा डार्क हो रहे हैं और किसी अन्य तरीके से ठीक नहीं हो रहे हैं, तो केमिकल ट्रीटमेंट्स करवाने पड़ सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखिए कि इन ट्रीटमेंट्स को हमेशा ही डॉक्टरी सलाह के बाद करवाना चाहिए।
केमिकल पील्स : इस ट्रीटमेंट में ऐसे केमिकल्स स्किन पर लगाए जाते हैं जिनकी मदद से स्किन की ऊपरी लेयर लाइट होने लगती है। इसके लिए आठ से दस सेशन की जरूरत होती है और इसके लिए दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं।
लेजर ट्रीटमेंट: इसके लिए 6 महीने तक का समय लग सकता है और कम से कम 6 सेशन की जरूरत होती है। लेजर ट्रीटमेंट में स्किन का मेलानिन छोटे-छोटे पीस में टूट जाता है और धीरे-धीरे बॉडी सेल्स की मदद से हट जाता है।
लिप माइक्रो पिगमेंटेशन : इस ट्रीटमेंट में होंठों पर गुलाबी रंग का पिगमेंट डिपॉजिट किया जाता है। यह वैसा ही है जैसा टैटू करवाना। यह ट्रीटमेंट लगभग 2 सालों तक असरदार होता है और लिप कलर मेंटेन करने के लिए टचअप की जरूरत पड़ सकती है।
डार्क लिप्स अगर जेनेटिक हैं, तो आपको केमिकल ट्रीटमेंट्स ही करवाने पड़ सकते हैं। अगर कोई ऐसी होम रेमेडी यूज कर रही हैं जिससे स्किन एक्सफोलिएशन होता है, तो ध्यान रखें कि होंठों की स्किन चेहरे की स्किन से ज्यादा पतली होती है और ये जल्दी फट सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों