herzindagi
eyebrows hair fall solution tips

मोटी और घनी आइब्रो के लिए अपनाएं यह एक नुस्‍खा

अगर आपकी आइब्रो में भी कम बाल हैं, तो आपको भी इस आसान नुस्खे को एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-07-17, 15:34 IST

चेहरे की सुंदरता को केवल दाग धब्बे ही कम नहीं करते हैं, बल्कि यदि आइब्रो का शेप सही न हो या फिर उसमें बाल कम हों, तो भी चेहरे का लुक खराब होता है। आमतौर पर यह शिकायत कई महिलाओं की होती है कि उनकी आइब्रो में बाल कम हैं और इस वजह से उनकी आइब्रो का शेप खराब नजर आता है।

ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जो आप अपना सकती हैं और आइब्रोज की बालों में इससे फर्क आता भी देख सकती हैं। आपको बता दें कि आपको इस नुस्खे को आजमाने के लिए सारा सामान घर की रसोई में ही मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- आइब्रो के बालों में हो रही है डैंड्रफ की समस्या, तो अपनाएं ये होम रेमेडीज

how to grow thicker eyebrows with  ingredients

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच अदरक का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच लहसुन का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • सबसे पहले अदरक और लहसुन को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें।
  • अब इस रस में एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल से दूर होंगी ये परेशानियां) और विटामिन -ई कैप्सूल मिक्‍स कर लें।
  • यह मिश्रण को अपनी दोनों आइब्रो पर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • बाद में आइब्रो को साधारण पानी से वॉश कर लें।

Kaise Paye Heavy Eyebrow

क्‍या हैं फायदे?

  • अगर आइब्रो वाले स्थान की त्वचा पर संक्रमण है, तो जाहिर है कि वहां के बालों में ग्रोथ नहीं होगी और वह झड़ने लग जाएंगे। ऐसे में लहसुन का पेस्ट त्वचा के संक्रमण को कम करता है। इसमें क्योंकि एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। पूनम जी कहती हैं, 'अगर आपको पहले से स्किन एलर्जी है, तो लहसुन का उपयोग न करें। साथ ही संवेदनशील त्वचा वालों को भी लहसुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।'
  • Researchgate के शोध के मुताबिक अदरक में सिलिकॉन होता है। यह एक तरह का कार्बनिक कंपाउंड होता है, जो बालों को स्वस्थ बना कर रखता है अदरक में जिंक भी होता है, इससे बाल और त्वचा दोनों में रूखापन नहीं आता है। दरअसल यदि आपकी आइब्रो में डैंड्रफ है, तो इससे भी वहां के बाल झड़ते हैं। अदरक का रस बालों के लिए एक कंडीशनर की तरह होता है।
  • अगर एलोवेरा की बात की जाए, तो यह भी बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होता है, साथ ही इससे बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- गिर रहे हैं आईब्रो और आईलैशेज के बाल तो अपनाएं ये उपाय

सावधानी

इस मिश्रण को आइब्रो पर लगाते वक्त आपको इस बात का विशेष ध्‍यान रखना कि यह आंखों के अंदर न जाए। यदि यह आंखों के अंदर चला जाएगा, तो आप असहज महसूस कर सकती हैं। साथ ही आपको 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्‍ट करना है, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी त्वचा पर यह मिश्रण सूट कर रहा है या फिर नहीं। यदि आपको खुजली, रैशेज या फिर जलन हो रही है, तो इस नुस्‍खे को हरगिज़ न अपनाएं।

आपको यह बता दें कि इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर आपको तुरंत ही फायदा नजर नहीं आएगा। बल्कि आपको इसका नियमित प्रयोग करना होगा। कुछ वक्‍त बाद ही आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।