चेहरे की सुंदरता को केवल दाग धब्बे ही कम नहीं करते हैं, बल्कि यदि आइब्रो का शेप सही न हो या फिर उसमें बाल कम हों, तो भी चेहरे का लुक खराब होता है। आमतौर पर यह शिकायत कई महिलाओं की होती है कि उनकी आइब्रो में बाल कम हैं और इस वजह से उनकी आइब्रो का शेप खराब नजर आता है।
ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जो आप अपना सकती हैं और आइब्रोज की बालों में इससे फर्क आता भी देख सकती हैं। आपको बता दें कि आपको इस नुस्खे को आजमाने के लिए सारा सामान घर की रसोई में ही मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- आइब्रो के बालों में हो रही है डैंड्रफ की समस्या, तो अपनाएं ये होम रेमेडीज
इसे जरूर पढ़ें- गिर रहे हैं आईब्रो और आईलैशेज के बाल तो अपनाएं ये उपाय
इस मिश्रण को आइब्रो पर लगाते वक्त आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना कि यह आंखों के अंदर न जाए। यदि यह आंखों के अंदर चला जाएगा, तो आप असहज महसूस कर सकती हैं। साथ ही आपको 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट करना है, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी त्वचा पर यह मिश्रण सूट कर रहा है या फिर नहीं। यदि आपको खुजली, रैशेज या फिर जलन हो रही है, तो इस नुस्खे को हरगिज़ न अपनाएं।
आपको यह बता दें कि इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर आपको तुरंत ही फायदा नजर नहीं आएगा। बल्कि आपको इसका नियमित प्रयोग करना होगा। कुछ वक्त बाद ही आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।