आइब्रो के बालों में हो रही है डैंड्रफ की समस्या, तो अपनाएं ये होम रेमेडीज

आईब्रो के बाल में अगर आपको खुजली हो रही है और डैंड्रफ हो रहा है, तो आपको एक बार एक्सपर्ट द्वारा बताए इन नुस्खों को जरूर पढ़ना चाहिए। 

Eyebrow Ko Kaise Kare Dandruff Free hindi

मौसम कोई भी हो डैंड्रफ की समस्या कभी भी हो सकती है।आमतौर पर लोगों को लगता है कि डैंड्रफ केवल स्कैल्प पर ही होता है, मगर ऐसा नहीं है। डैंड्रफ कहीं भी हो सकता है, यहां तक कि आईब्रो और आईलैशेज में भी डैंड्रफ हो सकता है। खासतौर पर अगर आपकी आइब्रो पर डैंड्रफ हो जाए तो उस स्थान पर खुजली होती है और आइब्रो सफेद नजर आती है।

जाहिर है, ऐसा होने पर चेहरे की सुंदरता पर भी असर पड़ता है। गर्मियों के मौसम में भी आपकी आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या हो सकती हैं। ऐसे में आप कुछ साधारण घरेलू उपाय अपना कर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'पूरे शरीर में आईब्रो केयर को सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाता है। कई महिलाओं को तो इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि आइब्रो में भी डैंड्रफ हो सकता है और इसकी वजह से उन्हें हेयर लॉस की समस्या होती है। अगर आपको घनी आईब्रो चाहिए तो आपको सबसे पहले डैंड्रफ की समस्या को सुलझाना चाहिए।'

पूनम जी कुछ घरेलू नुस्‍खे भी बताती हैं, जो आइब्रो डैंड्रफ को कम करने में आपकी मदद करेंगे-

eyebrow dandruff gharelu nuskhe

नीम ऑयल

नीम के तेल में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा पर होने वाले किसी भी संक्रमण को प्रभावशाली ढंग से कम करती हैं। इसलिए आप आइब्रो डैंड्रफ की समस्या को सुलझाने के लिए भी नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर पूनम जी कहती हैं, 'नीम ऑयल को डायरेक्ट त्वचा या बालों में न लगाएं।'

सामग्री

  • 2 बूंद नीम ऑयल
  • 5 बूंद नारियल का तेल

विधि

  • नारियल के तेल में नीम का तेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को आइब्रो पर लगाएं।
  • आप इस मिश्रण को रातभर के लिए आइब्रो पर लगा रहने दें।
  • इससे आपकी डैंड्रफ वाली समस्या भी कम हो जाती है और आइब्रो के बाल भी बढ़ते हैं।
dandruff

मेथी दाना

मेथी खाने के स्‍वाद को तो बढ़ाती ही है, साथ ही यह बालों और त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। मेथी का इस्तेमाल आप आइब्रो डैंड्रफ को कम करने के लिए भी कर सकती हैं। इसकी विधि पूनम जी बताती हैं-

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच मेथी दाना
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • मेथी दाने को रात भर के लिए दूध में भिगो कर रख दें।
  • अब सुबह इसे पीस लें और इसमें विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को आइब्रो में लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरे को वॉश कर लें।
  • ध्‍यान रखें कि मेथी का लेप आईब्रो से पूरी तरह से निकल जाए। यदि यह रह जाएगा तो भी डैंड्रफ बढ़ सकता है।
Dandruff In Eyebrows Treatment

रॉ मिल्क

रॉ मिल्क में नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। बाल हो या त्वचा हो रॉ मिल्क दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है। आप आइब्रो डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए रॉ मिल्क का प्रयोग कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच रॉ मिल्क
  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • दूध में शहद मिक्स करें।
  • फिर इस मिश्रण से आईब्रो की मसाज करें।
  • 10 मिनट बाद आप आईब्रो को वॉश कर लें।
  • इस घरेलू नुस्‍खे से आइब्रो डैंड्रफ की समस्या भी कम होती हैं और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।

अगर आपको भी आइब्रो डैंड्रफ की समस्या है तो ऊपर बताए गए नुस्‍खों को एक बार उपयोग करके जरूर देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP