herzindagi
eyebrow

घनी भौं से बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं अरंडी के तेल के ये नुस्‍खे

क्या आप घनी आइब्रो के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं? अब ऐसा करना छोड़ दें और लगाएं घर पर बना यह ऑयल ब्‍लेंड और पाएं घनी आइब्रो। 
Editorial
Updated:- 2023-02-02, 07:31 IST

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखों की बड़ी भूमिका होती है और आंखों को खूबसूरत बनाने में पलको और भौं का बड़ा रोल होता है। ऐसे में बहुत बार यह शिकायत आती है कि आइब्रो को हल्‍के होने के कारण आंखों का शेप और चेहरे की सुंदरता प्रभावित हो रही है।

हालांकि, बाजार में आपको एक से बढ़कर एक प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो विशेष रूप से आइब्रो के बाल की ग्रोथ के लिए ही तैयार किए गए होते हैं, मगर इनका प्रभाव बहुत कम समय ही नजर आता है।

ऐसे में आप घरेलू उपाय करके भी आइब्रो के बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अरंडी का तेल आपकी इसमें मदद करेगा।

oil

आइब्रो के बाल कम होने के कारण

आइब्रो के बाल कम होने के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके शरीर में बालों की ओवर ऑल ग्रोथ कम हो, जो कि प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है। वहीं आइब्रो पर फंगल इंफेक्‍शन या फिर डैंड्रफ आदि होने पर भी कभी-कभी ऐसा होता है। जब भी ऐसी परिस्थिति आती है तब बाल झड़ने लग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: मोटी और घनी आइब्रो के लिए अपनाएं यह एक नुस्‍खा


eyes

कैस्‍टर ऑयल के फायदे

  • कैस्‍टर ऑयल बालों की ग्रोथ को बूस्‍ट करता है, साथ ही बालों को मोटा बनाता है। अगर आइब्रो के बाल झड़ रहे हैं, इस समस्‍या को भी कम करता है।
  • इस बात का ध्‍यान रखने कि आपको बाजार से कोल्‍ड प्रेस्‍ड कैस्‍टर ऑयल ही खरीदना है या आप जमाइकन ब्‍लैक कैस्‍टर ऑयल भी खरीद सकती हैं। यह दोनों ही बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • कैस्‍टर ऑयल की कंसिसटेंसी थिक होती है और इसलिए आपको इसे किसी अन्‍य तेल के साथ मिक्‍स करके ही लगाना चाहिए।
  • बेस्‍ट होगा कि आप रात में सोने से पहले नारियल या बादाम के तेल के साथ कैस्‍टर ऑयल को मिक्‍स करके आइब्रो पर लगा लें। नियमित इस प्रक्रिया को अपनाने से आपको जल्‍दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:गिर रहे हैं आईब्रो और आईलैशेज के बाल तो अपनाएं ये उपाय

coconut oil for eyebrowth hair growthइन बातों का ध्‍यान रखें

  • कैस्‍टर ऑयल को स्किन पर लगाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए। हो सकता है कि इस तेल से आपकी स्किन पर एलर्जिक रिएक्‍शन हो जाए। इसके लिए पहले अपने हाथों या कान के पीछे इसे लगा कर देखें।
  • इस बात का भी विशेष ध्‍यान रखें कि आपको आंखों के अंदर कैस्‍टर ऑयल नहीं जाने देना है, नहीं तो आंखों में जलन और खुजली की समस्‍या हो सकती है।
  • आइब्रो पर इस ऑयल ब्‍लेंड को लगाने से पूर्व मेकअप को जरूर रिमूव कर लें, नहीं तो मेकअप के साथ यह मिक्‍स होकर आइब्रो पर गलत प्रभाव भी डाल सकता है।
  • यदि बहुत ज्‍यादा मात्रा में कैस्‍टर ऑयल आपकी आइब्रो पर लग गया है तो आपको कॉटन बॉल्‍स से उसे साफ करना चाहिए।(कैस्टर ऑयल के फायदे)

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।