हम पूरे दिन अपने हाथों का खूब इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर जो महिलाएं हाउसवाइफ होती हैं, उन्हें घर की साफ-सफाई से लेकर रसोई में खाना बनाने तक की प्रक्रिया में हाथों का खूब इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में कई बार हाथों से अजीब सी दुर्गंध आने लग जाती है, जो साबुन से हाथ धोने पर भी नहीं जाती है।
कई बार ऐसा तब भी होता है जब हाथों में बहुत पसीना आता है। जाहिर है, हाथों से खराब महक आना असहज स्थिति उत्पन्न करता है। मगर आप इस परेशानी को कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा कर कम कर सकती हैं या फिर कुछ वक्त के लिए राहत पा सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घरेलू उपायों को अपनाने के बाद, हाथों से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है-
इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: रसोई में मौजूद इन 5 सामग्रियों से 'फटी उंगलियों' को मिलेगी राहत
1. टी-ट्री ऑयल का प्रयोग
फायदा- टी-ट्री ऑयल(टी-ट्री ऑयल के फायदे)में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। यह दुर्गंध फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाश करता है।
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: हाथों को बना सकते हैं 5 साल जवां और हटा सकते हैं झुर्रियां, आजमाएं ये टिप्स
2. नींबू का रस इस्तेमाल करें
फायदा- नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है। यह एसिड दुर्गंध को कम करने में मदद करता है और त्वचा में यदि डेड स्किन( डेड स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स )की परत चढ़ी है, तो उसे रिमूव करता है।
सामग्री
विधि
3. एलोवेरा जेल से दूर करें दुर्गंध
फायदा- एलोवेरा जेल त्वचा को डिटॉक्स करता है। इससे दुर्गंध आना भी कम हो जाती है।
सामग्री
विधि
4. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
फायदा- बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। कई बार डेड स्किन के कारण भी हाथों से अजीब सी दुर्गंध आने लगती है। बेकिंग सोडा को हाथों पर लगाने से वह कम हो जाती है।
सामग्री
विधि
5. आलू का करें प्रयोग
फायदा- आलू एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल होता है। आलू के रस को त्वचा पर लगाने से किसी भी तरह की महक या दुर्गंध आना कम हो जाती है।
सामग्री
1 आलू की स्लाइस
विधि
आलू को कट कर लें और उसे पूरे हाथों पर रगड़ लें। खासतौर पर जब आपने लहसुन या प्याज काटा हो तो इस विधि को एक बार आजमा कर जरूर देखें, दुर्गंध कम हो जाएगी।
अगर आपको भी हाथों से दुर्गंध आने की समस्या है, तो ऊपर बताए घरेलू उपायों को एक बार ट्राई करके देखें। इससे आपकी समस्या बेशक पूरी तरह से दूर न हो मगर आपको उसमें राहत जरूरी मिलेगी। इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहें हारजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।