हम पूरे दिन अपने हाथों का खूब इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर जो महिलाएं हाउसवाइफ होती हैं, उन्हें घर की साफ-सफाई से लेकर रसोई में खाना बनाने तक की प्रक्रिया में हाथों का खूब इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में कई बार हाथों से अजीब सी दुर्गंध आने लग जाती है, जो साबुन से हाथ धोने पर भी नहीं जाती है।
कई बार ऐसा तब भी होता है जब हाथों में बहुत पसीना आता है। जाहिर है, हाथों से खराब महक आना असहज स्थिति उत्पन्न करता है। मगर आप इस परेशानी को कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा कर कम कर सकती हैं या फिर कुछ वक्त के लिए राहत पा सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घरेलू उपायों को अपनाने के बाद, हाथों से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है-
हाथों से बदबू आने के कारण
- प्याज और लहसुन को छीलने के बाद ऐसा हो सकता है।
- हाथों से बहुत अधिक पसीना आना भी इसका एक कारण हो सकता है।
- यदि आपका किचन क्लॉथ साफ नहीं है और आप बार-बार इसका इस्तेमाल कर रही हैं, तो भी आपके हाथ से दुर्गंध आ सकती है।
- बाथरूम, घर की फर्श या फिर बर्तन साफ करने पर भी ऐसा हो सकता है।
हाथों से बदबू आने के उपचार
1. टी-ट्री ऑयल का प्रयोग
फायदा- टी-ट्री ऑयल(टी-ट्री ऑयल के फायदे)में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। यह दुर्गंध फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाश करता है।
सामग्री
- 1 बाउल पानी
- 5 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल
विधि
- एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें 5 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल डाल दें।
- अब इस पानी में 5 मिनट के लिए हाथों को डिप कर लें।
- इसके बाद हाथों को टॉवल से रगड़ कर पोछ लें।
- इसके बाद आप हाथों में हैंड क्रीम लगा लें।
- आप यह काम दिन में 2 बार कर सकती हैं या फिर केवल रात में सोने से पहले ऐसा करें।

2. नींबू का रस इस्तेमाल करें
फायदा- नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है। यह एसिड दुर्गंध को कम करने में मदद करता है और त्वचा में यदि डेड स्किन( डेड स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स )की परत चढ़ी है, तो उसे रिमूव करता है।
सामग्री
- एक बाउल पानी
- 1 नींबू
विधि
- सबसे पहले पानी को गर्म करें। पानी इतना गर्म होना चाहिए कि आप इसमें अपने हाथ डाल सकते हों।
- इसके बाद आप पानी में 2 बूंद कोई भी एसेंशियल ऑयल डाल दें।
- इसके बाद आपको 1 नींबू को काट कर उसका रस पानी में निचोड़ देना है।
- नींबू के छिलकों को फेंकने की जगह बाउल में हाथ डाल कर नींबू के छिलके को हाथों पर रगड़ें।
- ऐसा आपको हर मील (खाना खाने के बाद) लेने के बाद करना चाहिए।

3. एलोवेरा जेल से दूर करें दुर्गंध
फायदा- एलोवेरा जेल त्वचा को डिटॉक्स करता है। इससे दुर्गंध आना भी कम हो जाती है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एलोवेरा जेल और नींबू के रस को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण से हाथों में मलें। यदि आपके हाथों में जले या कटे का घाव है तो इस मिश्रण का इस्तेमाल न करें, इससे आपको छरछराहट हो सकती है।
- इसके बाद आप हाथों को साधारण पानी से वॉश कर सकती हैं।
4. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
फायदा- बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। कई बार डेड स्किन के कारण भी हाथों से अजीब सी दुर्गंध आने लगती है। बेकिंग सोडा को हाथों पर लगाने से वह कम हो जाती है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
- बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिक्स कर लें।
- फिर इस मिश्रण को हाथों पर रगड़ लें।
- इसके बाद आप हाथों को पानी से वॉश करें।
- ऐसा करने से आपके हाथ क्लीन भी हो जाएंगे और बदबू आना भी बंद हो जाएगी।
- आप दिन में 2 बार इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. आलू का करें प्रयोग
फायदा- आलू एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल होता है। आलू के रस को त्वचा पर लगाने से किसी भी तरह की महक या दुर्गंध आना कम हो जाती है।
सामग्री
1 आलू की स्लाइस
विधि
आलू को कट कर लें और उसे पूरे हाथों पर रगड़ लें। खासतौर पर जब आपने लहसुन या प्याज काटा हो तो इस विधि को एक बार आजमा कर जरूर देखें, दुर्गंध कम हो जाएगी।
Recommended Video
अगर आपको भी हाथों से दुर्गंध आने की समस्या है, तो ऊपर बताए घरेलू उपायों को एक बार ट्राई करके देखें। इससे आपकी समस्या बेशक पूरी तरह से दूर न हो मगर आपको उसमें राहत जरूरी मिलेगी। इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहें हारजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों