Skin Care Tips: चेहरे पर होने वाले छोटे दानों से ऐसे पाएं छुटकारा

अगर आपकी स्किन पर भी छोटे-छोटे दाने नजर आ रहे हैं तो इसके लिए आप इन नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।

Pimple home remedies

Pimple Remover: चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे दाने चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। वहीं इन दानों की वजह से स्किन पर खुजली सबसे ज्यादा होती है। सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब हमे अपने चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले कई बार सोचना पड़ता बै। ऐसे में सबसे बेस्ट ऑप्शन है घरेलू तरीके इनसे स्किन पर होने वाली दिक्कत भी कम हो जाती है साथ ही कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। अगर आप भी ऐसे ही स्किन का ध्यान रखना चाहती हैं तो इसके लिए ये टिप्स आपके काफी काम आने वाले हैं।

दानों के लिए चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी (How To Use Multani Mitti For Pimples)

Multani mitti for pimple

अगर आपके चेहरे पर दाने दिखाई दे रहे हैं तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बनाना है। अब इसमें पानी मिलाना है इसके बाद इसमें गुलाब जल एड करना है। फिर इसे चेहरे पर लगाना है। अब इसे 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपकी स्किन पर होने वाले दाने दूर हो जाएंगे।

टिप्स: इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार ही करें।

दाने के लिए चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल (How To Use Aloe Vera Gel)

Alovera jel For pimple

चेहरे के लिए एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल के जाने फायदे) बहुत अच्छा होता है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आप भी इसका इस्तेमाल छोटे दानों के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालना है और रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाना है। इससे आपके चेहरे पर होने वाले दाने कम हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसलिए आपको भी इसे स्किन पर जरूर लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: चमकदार त्वचा पाने के लिए करें इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल, 2 हफ्ते में दिखेगा असर

इन बातों का रखें ध्यान (keep These Things In Mind)

  • जब भी आप किसी भी चीज का इस्तेमाल चेहरे पर करें तो इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।
  • बाजार से प्रोडक्ट लाने की जगह घरेलू तरीकों (स्किन के लिए घरेलू नुस्खे) का इस्तेमाल करें।
  • इस बात का ध्यान रखें की आपको एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी है।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP