आपके चेहरे पर पड़े पिंपल के निशान और दाग-धब्बे आपकी खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। ये जिद्दी निशान अक्सर तब बनते हैं जब पिंपल ठीक होने के बाद त्वचा पर गहरे रंग के धब्बे छोड़ जाते हैं। अब इनसे निपटने के लिए बाजार में कई उत्पाद उपलब्ध हैं, जो यह दावा करते हैं कि वे इन दागों को बिल्कुल मिटा देंगे, लेकिन हर दावा सही नहीं होता।
कुछ प्रोडक्ट्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, ऐसे में घरेलू फेस पैक्स आपके काम आ सकते हैं। ये घरेलू फेस पैक न केवल प्रभावी होते हैं बल्कि इनमें हार्श केमिकल्स भी नहीं होते, जिससे आपकी त्वचा कोमल और स्वस्थ रहती है।
इस लेख में हम ऐसे ही फेस पैक के बारे में बताएंगे जो आपके पिंपल के निशानों को कम करने और बेदाग त्वचा पाने में सहायक हो सकते हैं।
बेसन, हल्दी, दही, आदि जैसे फेस पैक अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। ये ग्लो लाने के लिए अच्छे हैं, लेकिन इनसे दाग कम नहीं हो सकते हैं। पिंपल मार्क्स को दूर करने के लिए आप इन पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं-
लाल मसूर दाल त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद कर सकती है। दाल के दरदरा होने के कारण यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है। साथ ही नींबू के छिलके का पाउडर विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है, ये दोनों ही त्वचा को चमकदार बनाने और रंगत को एक समान करने में काम करते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा में ठंडक प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: पिंपल्स की वजह से चेहरे पर हो गए हैं जिद्दी दाग? कम करने के लिए अपनाएं ये 2 घरेलू नुस्खे
आलू में ऐसा एंजाइम होता है जो त्वचा को निखारने का काम करता है। चावल का पानी विटामिन, अमीनो एसिड और खनिजों से भरपूर होता है जो पोर्स को टाइट करता है। इससे त्वचा पर एक्सेस ऑयल की समस्या भी नियंत्रित होती है और त्वचा चमकदार बनती है।
मानसून में खांसी और जुकाम से बचने के लिए लोग अक्सर मुलेठी का इस्तेमाल करते हैं। कुछ इसकी जड़ को उबालकर पानी पीते हैं। क्या आपको पता है यह चेहरे को भी निखार सकती है। इसकी जड़ में ऐसे गुण होते हैं, जिससे यह हाइपरपिग्मेंटेशन का बेहतरीन उपाय बनता है। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो त्वचा की सूजन को कम करती है, जो नए दाग-धब्बों को बनने से रोक सकती है और मौजूदा दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है।
मेथी के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे को कम करने में मदद सकते हैं और त्वचा का ट्रीटमेंट करते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, एक लाइट AHA जो एक्सफोलिएट करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
इसे भी पढ़ें: बस हफ्ते में 3 दिन करें ये उपाय, महीने भर में चेहरे के दाग-धब्बे होंगे कम
कोई भी फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको पता चलेगा कि वह पैक आपकी त्वचा के लिए सेफ है या नहीं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।