Best Face Packs For Sun Tan Removal: गर्मी के मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित होती है हमारी त्वचा। तेज धूप, पसीना, धूल और प्रदूषण मिलकर स्किन को न सिर्फ टैन कर देते हैं, बल्कि दाने और घमौरियों की समस्या भी बढ़ जाती है। बाहर निकलने पर चेहरे पर चिपचिपापन, जलन और लालिमा जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, जिससे चेहरा अपनी नेचुरल चमक खोने लगता है।
मैं बीते दिनों अपने कलीग्स के साथ बनारस की यात्रा पर गई थी। इस दौरान धूप में घूमने से मेरे चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल आए। चेहरे पर लगातर खुजली और रैशेज ने मुझे बड़ा परेशान कर दिया था। ऐसे में घरेलू नुस्खों ने मुझे काफी आराम पहुंचाया।
घर में मौजूद चीजों से मैंने स्किन की देखभाल की, ताकि न केवल टैनिंग कम हो, बल्कि दाने और रैशेज से भी राहत मिले। मैंने अपने चेहरे पर रोजाना गुलाब जल, खीरा, चाय पत्ती का पानी जैसे प्राकृतिक उपाय लगाए। इन चीजों ने त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ रैशेज और टैनिंग की समस्या भी कम की।
मैंने सोचा क्यों न ये घरेलू नुस्खे मैं आपके साथ भी आजमाऊं। इस लेख में मैं आपको बताऊंगी कि इन चीजों का उपयोग कैसे करना है।
धूप लगने से चेहरे में जलन होने लगती है। ऐसे में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना जरूरी है। मैंने अपने स्किन केयर रूटीन में इस स्टेप को शामिल किया है। एक बड़े बर्तन में ठंडा पानी और एक ट्रे आइस क्यूब्स डालें। इसमें चेहरे को कुछ सेकंड के लिए डुबोएं और फिर बाहर निकालें। इस तरह से कम से कम 2-3 मिनट तक इसे दोहराएं।
ऐसा करने से आपके चेहरे की सूजन कम होगी। रैशेज के कारण हो रही जलन और खुजली में भी राहत मिलेगी। आपको पहले दिन से फर्क महसूस होने लगेगा।
चेहरे को ठंडे पानी में डुबोने के बाद, चेहरे को साफ करना जरूरी है। इसके बाद गुलाब जल से चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और ऑयल को बैलेंस करता है। कॉटन पैड में गुलाब जल लेकर पूरे चेहरे पर घुमाएं। इससे आपको जलन से तुरंत राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Sun Tanning: सन टैनिंग से खो गया है चेहरे का निखार, तो ट्राई करें ये घरेलू तरीके
मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोखती है और क्लीन-अप जैसा असर देती है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दाने, पिंपल्स और रैशेज से राहत दिलाते हैं। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और रेडनेस को कम करता है।
नोट: अगर आपकी स्किन ड्राई है तो गुलाब जल की जगह दूध या शहद भी मिला सकते हैं।
नीम एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है, जो पिंपल्स और रैशेज से बचाता है। खीरे का रस चेहरे को ठंडक देता है, टैनिंग और सनबर्न को कम करता है। वहीं, बेसन स्किन को क्लीन करता है और निखार लाता है।
नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो नीम की मात्रा थोड़ी कम रखें।
इसे भी पढ़ें: Tanning Face Pack: चेहरे की टैनिंग को करना है कम तो घर पर बनाएं ये 2 फेस पैक, जानें इसे बनाने का तरीका
एलोवेरा स्किन को डीप मॉइश्चर देता है। साथ ही, जलन और रैशेज को शांत करता है। चाय पत्ती के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो टैनिंग और पिग्मेंटेशन को कम करते हैं। हल्दी स्किन रैशेज के लिए बढ़िया एंटीसेप्टिक होने के साथ नेचुरल ब्राइटनिंग देती है।
नोट: इस पैक को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो हल्दी की मात्रा थोड़ी कम रखें।
सिर्फ 4 दिनों में मैंने जो बदलाव महसूस किया, वो महंगे फेशियल से भी बेहतर था। स्किन टोन भी एक समान हो रहा है और जलन भी कम हुई। इन उपायों को अब आप भी ट्राई करके देखिएगा।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।