herzindagi
hibiscus hair mask

Long Hair Tips: बाल कुछ दिन में हो सकते हैं लंबे और घने, Aloe Vera Gel में मिक्स करके लगाएं ये 2 चीजें

Long Hair Care Tips: अगर आप भी अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहती हैं, तो एलोवेरा जेल में आप दो चीजों को मिक्स करके लगा सकती हैं। इस घरेलू उपाय को ब्यूटी एक्सपर्ट ने हमारे साथ शेयर किया है।    
Editorial
Updated:- 2025-06-05, 15:20 IST

आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी, खराब खानपान और तनाव के चलते हर दूसरा व्यक्ति बालों की समस्या से जूझ रहा है। बालों का झड़ना, सफेद होना और ड्राई होना बेहद आम समस्या बन चुकी है। बाल खराब होने की वजह से हमारा पूरा लुक ही खराब हो जाता है। इसके अलावा आजकल बाजारों में शैंपू, कंडीशनर और सीरम से लेकर सभी प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल होता है। जिसके चलते हमारे बाल कुछ समय के लिए तो सही रहते हैं, लेकिन एक समय के बाद इनकी चमक गायब होने लगती है। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेस्ट रहते हैं। इनका यदि बालों पर फायदा नहीं होता है कोई नुकसान भी देखने को नहीं मिलता। जिसके चलते आज बहुत लोग घर में बना हुआ आयल, हेयर मास्क आदि का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

यदि आपके बाल भी खराब हो रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक कमाल का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने बालों को लंबा और घना बना सकती हैं। बालों को ठीक करने का यह उपाय हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने शेयर किया है। जिसकी मदद से आप बालों को सुंदर लंबा, घना और चमकदार भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह घरेलू उपाय अपना लेने के बाद आपको पार्लर में जाकर या महंगे प्रोडक्टस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह आपके बालों की धीमी ग्रोथ और पतलेपन को ठीक करने में मदद करेगा। आइए जान लेते हैं किस तरह आप इस घर पर बनाकर बालों और अप्लाई कर सकती हैं।

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल 

एलोवेरा मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • गुड़हल के फूल की पत्तियों का पाउडर
  • ग्लिसरीन
  • एलोवेरा जेल
  • नारियल का तेल

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: तेजी से हो सकती है हेयर ग्रोथ, बस देसी घी में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

एलोवेरा जेल मास्क बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको गुड़हल के फूल की पत्तियां निकालकर उन्हें सुखा लेना हैं।
  • फिर आप इनमे हाथों से या मिक्सी में डालकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेकर उसमें ग्लिसरीन मिक्स करें।
  • इसमें आपको थोड़ा नारियल का तेल भी मिक्स करना है।
  • और गुड़हल की पत्तियों का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस मिश्रण को आपको बालों की जड़ों और लेंथ में लगाना है।
  • जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो आपको शैंपू से या पानी से बाल वॉश कर लेने हैं।

ये भी पढ़ें: कम समय में बाल हो सकते हैं लंबे और घने अगर अपने हेयर केयर रूटीन में करेंगी ये बदलाव

इसको लगाने से आपके बालों में कुछ ही दिनों में फर्क दिखने दिखने लगेगा। गुड़हल की पत्तियों में पाया जाने वाला अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों में केराटिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। जिससे बाल लंबे होने लगते हैं। जबकि ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल बालों को शाइनी बनाने में मदद करता है। इस पेस्ट को आप बनाकर एक हफ्ते के लिए स्टोर भी कर सकती हैं। इसको आप हफ्ते में दो बार बालों और अप्लाई कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।