गालों पर कंटूरिंग करते समय हो गई है गलती तो इन मेकअप हैक्स से करें ठीक

चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले आपको स्किन केयर करना चाहिए ताकि प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचा सके। 

how to fix makeup contouring mistakes on cheeks in 'hindi

खूबसूरत दिखने के लिए हम कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं। आए दिन ब्यूटी ट्रेंड्स तेजी से बदल रहे हैं और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है। चेहरे को परफेक्ट शेप देने और फेस फैट को छुपाने के लिए अक्सर हम चेहरे पर कंटूरिंग करते हैं।

हालांकि हर चेहरे पर कंटूरिंग करने का तरीका हर चेहरे पर अलग होता है, लेकिन कई बार जाने-अंजाने में हम कंटूरिंग करते समाय गलतियां कर देते हैं। खासकर इस तरह की गलियां गालों पर ज्यादा हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से मेकअप कंटूरिंग मिस्टेक्स को ठीक कर पाएंगी और अपने मेकअप लुक को आकर्षक बना पाएंगी।

गालों पर करें ब्लश का इस्तेमाल

makeup blush on contouring

वैसे तो ब्लश का काम गालों को गुलाबी करने का होता है, लेकिन अगर कंटूरिंग करते समय आप से गलती से गालों के ऊपर की तरफ थोड़ा सा प्रोडक्ट लग गया है तो आप उसके ऊपर ब्लश लगा सकती हैं। इसके लिए आप ब्लश का कलर थोड़ा ब्राइट चुनें ताकि कंटूरिंग शेड के साथ वो आसानी से मिक्स हो पाए। ध्यान रहे कि आप ब्लश और कंटूरिंग को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें ताकि चेहरे पर मेकअप पैच न बनने पाए। इसके लिए आप फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है मेकअप कंसीलर, जानें

मेकअप कंटूरिंग को ठीक करने के लिए कंसीलर की लें मदद

makeup concealor on face

चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को छुपाने वाला कंसीलर आप अपनी कंटूरिंग मिस्टेक को छुपाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कई बार क्रीम कंटूरिंग में ब्लेंडिंग करते समय प्रोडक्ट अपनी जगह से थोड़ा ऊपर या नीचे लग जाता है। इसे ठीक करने के लिए आप अपनी स्किन के कलर का कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ब्लेंड करने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर की मदद ले सकती हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आप कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट लें ताकि आप आसानी से इसे ब्लेंड कर पाए और मेकअप की एक्स्ट्रा लेयर से भी बच जाएं।इसे भी पढ़ें :जानें मेकअप करते समय पहले कंसीलर लगाना है जरूरी या करेक्टर

कंटूरिंग ठीक करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर आएगा काम

makeup contouring hacks

चेहरे पर लगाए गये क्रीम प्रोडक्ट्स को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आपने पाउडर कंटूरिंग करते समय प्रोडक्ट को गालों के नीचे की तरफ कुछ ज्यादा ही लगा दिया है तो आप कॉम्पैक्ट पाउडर की मदद से इसे ठीक कर सकती हैं। इसके लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर के साथ मिले पफ की मदद से पाउडर को लें और जहां भी गलों पर आपने प्रोडक्ट को ज्यादा लगा दिया है, वहां आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप कॉम्पैक्ट पाउडर से बनी लाइन्स को बाद में ब्लेंड कर लें ताकि मेकअप फ्लॉलेस नजर आए।

अगर आपको गालों पर कंटूरिंग करते समय हुई गलतियों को ठीक करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP