How To Do Skin De Tan At Home In Hindi : महिलाएं त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए न जाने कितने ही महंगे प्रोडक्ट्स तथा स्किन ट्रीटमेंट की मदद लेती हैं। बता दें कि स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए डी-टैन का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे को डी टेन करने से त्वचा की सबसे ऊपर वाली प्रदूषण से बनी लेयर पील हो जाती है।
ऐसे करें दही से चेहरे को डी-टैन,जानें क्या है फायदे
How To Do Skin De Tan At Home : चेहरे की त्वचा के लिए दही बेहद फायदेमंद साबित होती है।
दरअसल प्रदूषण से बनी ये लेयर स्किन को टैन करती हैं और भद्दा बनाती है। स्किन को डी टेन करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही को डी-टैन करने के लिए तरह तरह से इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से दही को चेहरे को डी-टैन करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
दही और बेसन
दही त्वचा को नमी देने का काम करती है। साथ बेसन का इस्तेमाल महिलाएं न जाने कितनी ही पीढ़ियों से करती आ रही है। घर पर चेहरे को डी-टैन करने के लिए आप इन दोनों इंग्रेडिएंट्स का मिश्रण बना कर चेहरे पर लगा सकती हैं और करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर पा सकती हैं निखरा और साफ चेहरा। बता दें कि अगर इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक करेंगी तो आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
इसे भी पढ़ें : Face Pack To Reduce Pigmentation : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक
दही और गुलाब जल
गुलाब जल का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि कई सदियों से किया जा रहा है। महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया करती थी। अगर आप घर पर ही डी-टैन कर स्किन ब्राइटनिंग करना चाहती हैं तो आप दही और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको दही में 2 से 4 चम्मच गुलाब जल को दही में मिलाना होगा और फेस पैक की तरह इसे चेहरे पर लगा देना होगा। करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से धो लें और पाएं टेन फ्री और ग्लोइंग चेहरा।
इसे भी पढ़ें : Hand Care Routine: हाथों को गोरा करने के लिए बिना पैसे खर्च किए अपनाएं ये घरेलू उपाय
दही और कॉफी
कॉफी का इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद पार्टिकल्स चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं और स्क्रब के जरिए आपके चेहरे को प्रदूषण फ्री बनाते हैं। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं। करीब 5 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद आप चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें ताकि आपका चेहरा साफ नजर आए।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये दही से चेहरे को डी-टैन करने के लिए टिप्स पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।