Hair Treatment: बालों संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए तरह तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाए जाते हैं। खासतौर पर बालों को स्ट्रेट करने के लिए केराटिन,स्मूथनिंग, रिबॉन्डिंग जैसे ट्रीमेंट होते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हो रहा है।
यह ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है। इसलिए अक्सर महिलाएं इसके लिए बजट तैयार करती हैं, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी यह ट्रीटमेंट भी नहीं करवा पाती हैं। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
आप इस ट्रीटमेंट को घर पर ही आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना होगा। शायद आपको हमारी इस बात पर यकीन न हो, लेकिन यह सच है। आप चावल से लेकर भिंडी तक से केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं।
केराटिन ट्रीटमेंट क्या होता है? (Hair Treatment At Home)
केराटिन बालों में पाए जाने वाला प्रोटीन है। केराटिन ट्रीटमेंट के जरिए घुंघराले बालों को स्ट्रेट किया जाता है, जिससे बाल फ्रिजी भी नहीं होते हैं। यह केमिकल ट्रीटमेंट होता है, जो 6-2 साल तक चलता है। समय के अनुसार इस ट्रीटमेंट की कीमत भी अलग-अलग होती है।
चावल से कैसे करें केराटिन? (Benefits Of Using Rice Water On Hair)
कोरियन महिलाएं स्किन और हेयर केयर के लिए चावल का कई तरीकों से इस्तेमाल करती हैं। चावल में अमीनो एसिड, विटामिन बी और ई, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसलिए चावल और चावल का पानी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है।
यही, कारण है कि उनके बाल और त्वचा बेहद सुंदर दिखते हैं। अगर आपके पास पार्लर जाकर केराटिन ट्रीटमेंट करवाने का बजट नहीं है, तो आप इसके लिए चावल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- मुट्ठी भर चावल को थोड़े से पानी में करीब 5-7 मिनट के लिए उबाल लें।
- अब दो चम्मच अलसी के बीज को एक कप पानी में मिलाकर तब तक पकाएं, जब तक ये जेल में न बदल जाए।
- पके हुए चावल और अलसी के बीज को पीस लें।
- अब इस पेस्ट में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- लीजिए तैयार है केराटिन ट्रीटमेंट के लिए सामान।
बालों में चावल लगाने के फायदे ( How To Use Rice On Hair)
- अगर आपके बालों की शाइन कम हो गई है, तो चावल का पानी फायदेमंद होगा। चावल के पानी से हेयर वॉश करने से बालों में चमक आने लगती है।
- लंबे बालों के लिए भी आप चावल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अक्सर बालों में स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल के कारण बाल ड्राई होने लगते हैं। बालों का रूखापन कम करने के लिए चावल का उपयोग किया जा सकता है।
अंडे से केराटिन करने का तरीका (Is Egg Good For Hair)
बालों को सॉफ्ट बनाने से लेकर लंबे बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल किया जाता है। अंडा में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। आप अंडे से केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं।
- एक कप दही में एक अंडे की जर्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब एक बाउल में पका हुआ केला और दो चम्मच शहद डालकर केले को अच्छे से मैश कर लें।
- केले के इस मिश्रण को अंडे और दही वाले पेस्ट में डालें।
- अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- आप इस पैक का इस्तेमाल केराटिन ट्रीटमेंट के लिए कर सकती हैं।
बालों में कैसे लगाएं एलोवेरा जेल? (How To Use Aloe Vera Gel On Hair)
एलोवेरा जेल बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसलिए झड़ने से लेकर बालों की ग्रोथ तक के लिए इस जेल का इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा जेल से बाल भी सीधे होते हैं। आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट के लिए कर सकती हैं।
- एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
- साफ चम्मच की मदद से सभी चीजों को मिक्स कर लें।
- आप इस पैक का इस्तेमाल केराटिन के लिए कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे
- बालों को हीट डैमेज से बचाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह जेल हीट प्रोटेक्टेंट के रूप में काम करता है।
- इस केराटिन ट्रीटमें से आपके बाल सॉफ्ट भी हो जाएंगे, क्योंकि इसमें शहद और ऑलिव ऑयल का उपयोग किया गया है।
- फ्रिजी बालों की समस्या को कम करने के लिए भी यह ट्रीटमेंट फायदेमंद होगा। एलोवेरा जेल बालों के रूखेपन को कम करता है, जिससे बाल फ्रिजी नहीं होते हैं।
- डल बालों में शाइन लाने के लिए शहद लाभकारी होता है। इस केराटिन ट्रीटमेंट से आपके बालों में शाइन आ जाएगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों