शादी की सभी रस्मों में से एक है सगाई की रस्म जो हर एक दुल्हन के लिए खास होती है। अपने इस ख़ास दिन में हर दुल्हन सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना चाहती है। इस ख़ास दिन के लिए होने वाली दुल्हन कई पार्लर ट्रीटमेंट्स लेती है और तैयार होती है। वैसे तो आमतौर पर लड़कियां पार्लर जाकर ही तैयार होती हैं लेकिन अगर आप घर पर ही मेकअप कर रही हैं तो कुछ आसान तरीकों से मेकअप करके अपने आपको गॉर्जियस लुक दे सकती हैं और बहुत ही आसानी से अपना मेकअप कुछ ही समय में कर सकती हैं।
वास्तव में आपका सेल्फ मेकअप आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट मेहरीन कौसर से जानें किन टिप्स से आप अपनी सगाई के लिए आसानी से घर पर ही मेकअप कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं।
जब आप अपनी सगाई में खुद ही मेकअप कर रही हैं तब सबसे पहले आपको मेकअप का बेस तैयार करने के लिए प्राइमर की एक पतली परत लगाकर अपने ब्राइडल मेकअप रिजीम की शुरुआत करनी है। जब आप प्राइमर लगा रही हैं तब यह चेहरे, गर्दन और हाथ की त्वचा के साथ पूरी तरह से मैच करना चाहिए। जब आप प्राइमर लगाती हैं तो इससे आपका मेकअप अच्छी तरह से टिका रहता है। यही नहीं ये आपके मेकअप लुक को परफेक्ट भी बनाता है। वैसे तो स्किन टोन के लिए प्राइमर जरूरी है लेकिन आपकी कॉम्बिनेशन स्किन टोन के लिए प्राइमर बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें:इन आसान मेकअप आइडियाज से सगाई की रस्म में दिखें गॉर्जियस
जब आप सगाई के लिए मेकअप कर रही हैं तो आपको अपनी त्वचा मेकअप के लिए तैयार करने के बाद आंखों पर ध्यान देने की जरूरत है। आप में से कई लोगों को इस क्षेत्र में काले घेरे विकसित हो सकते हैं, जिससे आप थोड़ी सुस्त दिखाई दे सकती हैं। अपनी आंखों के चारों ओर के घेरों और दाग धब्बों को छिपाने के लिए आँखों के नीचे थोड़ा कंसीलर लगाएं और इसे चमकदार और जीवंत बनाएं।
जब आप त्वचा को मेकअप के लिए तैयार कर रही हैं तब बेस फाउंडेशन पर ध्यान केंद्रित करें। अपनी स्किन टोन के हिसाब से एक एंटी-एजिंग फ़ाउंडेशन चुनें। एक नेचुरल ग्लो के लिए आप फाउंडेशन को अपनी उंगलियों से मिश्रित करें। चेहरे के शार्प लुक के लिए जॉलाइन एरिया की मालिश करते अप्लाई करें।
आंखों को हाइलाइट करने के लिए आप वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ आईलाइनरलगाकर प्रक्रिया शुरू करें। अपनी ड्रेस से मेल खाते हुए आईशैडो शेड्स के साथ अपने लुक को निखारें। परफेक्ट सगाई के लुक के लिए आप गोल्डन या ब्रॉन्ज कलर शिमर शेड के मस्कारा इस्तेमाल कर सकती हैं। यह किसी भी स्किन टोन पर सूट करता है और किसी भी कलर की ड्रेस के साथ मैच कर सकता है। लेकिन आप आंखों को हाइलाइट करने के लिए मैचिंग मस्कारा और आईशैडो लगाएं।
अपनी पलकों को निखारने के लिए आप अर्टिफिशियल आईलैशेस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करती हैं। आप पलकों को घाना दिखाने के लिए वॉल्यूम-एडिंग, वाटरप्रूफ मस्कारा भी ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप अपने होंठों को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं और पतले होंठों को भी उभरा हुआ दिखाना चाहती हैं तो लिप लाइनर लगाएं। होंठों के उभार के लिए अपने लिप शेड से मेल खाता हुआ लिप लाइनर लगाएं। अपनी सगाई के मेकअप के लिए आप अपनी ड्रेस की मैचिंग की लिपस्टिक और लिप लाइनर चुनें। आजकल मिनिमल मेकअप काफी चलन में है इसलिए आप इस तरह का मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:इंडियन स्किन टोन के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स
अब, आप लगभग अपना मेकअप ख़त्म करने जा रही हैं तब पिंक ब्लश और अपनी ड्रेस की मैचिंग लिप ग्लॉस लगाएं। परफेक्ट इंगेजमेंट लुक के लिए आंखों के कोने, चीकबोन्स और भौहों पर हाइलाइटर का उपयोग करें। रात भर मेकअप को बनाए रखने के लिए मेकअप पर फिनिशिंग पाउडर लगाना न भूलें और अंत में मेकअप फ़िक्सर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
एक्सपर्ट के बताए इन आसान टिप्स से आप घर पर ही अपनी सगाई के लिए तैयार हो सकती हैं और परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं।
अगर आप शादी के किसी भी फंक्शन में अपने आप मेकअप करना चाहती हैं, तो यहां बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करके परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।