कोरियंस जैसी Glass Skin पाने के लिए इस तरह करें बेस मेकअप

किसी भी तरह का मेकअप लुक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको स्किन केयर रूटीन को फॉलो जरूर करना चाहिए। वहीं स्किन केयर रूटीन जानने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

how to do base makeup for korean like glass skin in hindi

आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स और तकनीक तेजी से वायरल हो जाते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन मेकअप को काफी पसंद किया जा रहा है। हम जैसे कई इनके मेकअप लुक्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं और कई तरह से रीक्रिएट भी करने की कोशिश करते हैं।

वहीं कई बार सही जानकारी न होने के कारण हम सही तरीके से कोरियन स्टाइल मेकअप नहीं कर पाते हैं और अपना पूरा लुक बिगाड़ लेते हैं। मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए आपको बेस के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना जरूरी होता है ताकि आप परफेक्ट तरीके से कोरियंस के जैसा ग्लास स्किन मेकअप कर पायें। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी बेस मेकअप टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से कोरियंस जैसा ग्लास स्किन मेकअप पाएंगी। साथ ही बताएंगे इन मेकअप लुक्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

फाउंडेशन के लिए

कोरियंस जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको ड्युई फाउंडेशन को चुनना चाहिए। वहीं अगर आपके पास ड्युई की जगह मैट फाउंडेशन है तो आप इसमें फैशियल ऑयल मिला सकती हैं। इसके अलावा आप इल्यूमिनेटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

korean makeup glow

इसे भी पढ़ें :K-Obsessed : चावल के आटे की मदद से कोरियन जैसा चमकेगा चेहरा

ब्लश के लिए

चेहरे पर नेचुरल लूकिंग ग्लो पाने के लिए आप मेकअप ब्लश की जगह टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इसकी जगह पर लिक्विड ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। टिंट और लिक्विड ब्लश को सेट करने के लिए आप आखिर में पाउडर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह का चुनें हाइलाइटर

चेहरे को नेचुरल ग्लो देने के लिए आप लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करें और अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे नोज ब्रिज, फॉरहेड, चिन, चीक्स पर लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि आप लिक्विड हाइलाइटर की केवल 1 से 2 बूंद ही लें और अपने हाथों की उंगलियों की मदद से इसे लगायें।

इसे भी पढ़ें :कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई

बेस को सेट करने के लिए

korean makeup tips

आखिर में बेस को सेट करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करता नजर आए। इसके लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि सेटिंग स्प्रे में आपको कई सारी वैरायटी मिल जाएगी, लेकिन कोरियंस जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आप ड्युई फिनिश वाले सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।

अगर आपको कोरियन जैसा ग्लास स्किन मेकअप करने के आसान बेस मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP