पूड़ियों से तेल को टपकते देख कर मन अजीब सा हो जाता है, कुछ ऐसा ही मन तब भी खराब हो जाता है, जब हम किसी के चेहरे पर तेल की मोटी परत देख लेते हैं। ज्यादा बुरा तब लगता है, जब हमारा ही चेहरा तली हुई पूड़ियों की तरह दिखता है और स्किन को ऑयल फ्री बनने के हमारे सारे प्रयास विफल रहते हैं।
हम सौभाग्यशाली हैं कि बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो त्वचा को ऑयल फ्री बनाने में मदद करते हैं लेकिन इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या किया जाए कि चेहरे से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल किया जा सके।
इस विषय में हमने स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर अमित बांगिया से बात की है। डॉक्टर अमित कहते हैं, "त्वचा तब ऑयली होती है, जब त्वचा में मौजूद ग्लैंड्स अधिक सीबम बनने लगती हैं। ऐसे में कुछ बातों का यदि ध्यान रखा जाए तो हम त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोक सकते हैं।"
चेहरे की चिकनाहट और एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर बांगिया आसान सा समाधान भी बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Solutions: अपनी उम्र से 10 साल लग सकती हैं कम, सर्दियों में अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन
चेहरे की मसाज करें
चेहरे की मसाज करने से आपकी बहुत सारी परेशानियां कम हो जाएंगी। जब आप सुबह सो कर उठती हैं, तब ही आपको हाथों से चेहरे की मसाज करनी चाहिए क्योंकि रात भर में चेहरे पर बहुत सारा ऑयल जमा हो जाता है। यह नेचुरल ऑयल होता है और इसे आप पूरे चेहरे पर फैला सकती हैं। मसाज करने से ऑयल ग्लैंड्स भी अतिरिक्त तेल कम बनाती हैं।
इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको किसी भी ऑयल या फिर क्रीम से चेहरे की मसाज नहीं करनी है। इसकी जगह आप एलोवेरा जेल या फिर गुलाब जल से चेहरे की मसाज कर सकती हैं।
स्क्रब का इस्तेमाल न करें
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो जाहिर सी बात है कि आपके स्किन पोर्स भी बड़े होंगे। लार्ज स्किन पोर्स की वजह से भी त्वचा से ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन होने लगता है। ऐसे में आप अगर फेस स्क्रब का इस्तेमाल करेंगी तो पोर्स का साइज और भी ज्यादा बड़ा हो जाएगा। इससे ऑयल भी ज्यादा निकलेगा। इसलिए आपको चेहरे पर स्क्रब करने की जगह जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। आप घर पर ही एलोवेरा, पपीते या फिर गुलाब के जेल से चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं। जेल से चेहरे को स्क्रब करने से पोर्स का साइज कुछ हद तक छोटा होने लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन को कितनी बार करना चाहिए वॉश और कैसे करें एक्सफोलिएट एक्सपर्ट से जानें
न लें फेशियल स्टीम
फेशियल स्टीम लेने से भी आपको बचना चाहिए। दरअसल, जब आप चेहरे पर स्टीम लेते हैं, तब पोर्स ओपन हो जाते हैं इससे चेहरे की गंदगी तो बाहर निकलती है मगर जिनकी त्वचा ऑयली होती है उन्हें दिक्कत भी हो सकती है। स्टीम लेने से भी पोर्स का साइज बढ़ता है और इससे भी ऑयल प्रोडक्शन ज्यादा होने लग जाता है। आपको यदि स्टीम लेनी भी है तो आप महीने में कभी एक बार ले सकती हैं। मगर आपको स्टीम लेने के तुरंत बाद चेहरे पर फेस पैक लगा लेना चाहिए, जो ऑयल कंट्रोल करने की क्षमता रखता हो।
फेस पैक का करें इस्तेमाल
ऑयली स्किन के लिए आप घर पर ही फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप नीचे बताई गई रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल
विधि
एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाबजल आदि मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे भी आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों