मानसून के साथ ही कई स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती हैं। गीले और नम मौसम की वजह से सिर में खुजली, स्कैल्प में पसीना जमने लगता है। बालों की साफ-सफाई न हो पाने के कारण जूं और लीख की संभावना भी बढ़ जाती है।
खासकर बच्चों और महिलाओं में यह समस्या मानसून में ज्यादा देखने को मिलती है। जूं न सिर्फ बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि सिर में लगातार खुजली और जलन का कारण भी बनती हैं। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह दूसरों में भी फैल सकती हैं।
बाजार में जूं और लीख हटाने के लिए कई शैंपू और केमिकल ट्रीटमेंट मिलते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को रूखा और कमजोर बना सकते हैं। ऐसे में एक असरदार, सस्ता और घरेलू उपाय है नीम के पत्तों का इस्तेमाल।
नीम एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीपैरासिटिक हर्ब है, जो न सिर्फ जूं और लीख को खत्म करता है, बल्कि स्कैल्प को भी साफ रखता है और दोबारा संक्रमण नहीं होने देता। आइए जानते हैं कि मानसून में नीम के पत्तों से जूं और लीख से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: जूं और लीख के कारण खुजली करके हो गई हैं परेशान? तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाने से एक बार में होगा सफाया
आप नीम के पत्तों को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करके अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: How To Check For Lice: घने बालों में जूं और लीख को ढूंढना होता है मुश्किल? इन तरीकों से मिनटों में करें सिर की जांच
नीम की पत्तियों को अब आप भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मानसून में यह स्कैल्प और हेयर केयर के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।