herzindagi
onion for hair growth main

DIY: बालों की तेज ग्रोथ के लिए प्याज से बने हेयर मास्क को आजमाएं

बालों की तेज ग्रोथ के लिए आप भी घर पर प्याज से हेयर मास्क बनाकर इस्‍तेमाल करें। साथ ही बाल खूबसूरत भी हो जाएंगे।  
Editorial
Updated:- 2021-06-15, 14:54 IST

अगर आप अपने बालों को सुंदर बनाने वाला नेचुरल चीजों की तलाश में हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि सबसे अच्छा ब्‍यूटी ट्रीटमेंट आपकी किचन में उपलब्‍ध है और यह बालों को झड़ने से रोकेगा और आपके बालों की ग्रोथ को भी तेज करेगा। यह सीक्रेट घटक प्याज है। यह बालों को पतले होने से रोकने और घना बनाने वाला सबसे प्रभावी ट्रीटमेंट्स में से एक है।

प्याज का रस आहार सल्फर से भरपूर माना जाता है जो हेल्‍दी और मजबूत बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है। इसमें मजबूत एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और बालों के झड़ने को रोकने और पतले बालों को फिर से उगाने के लिए ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं।

प्याज में हाई मात्रा में सल्फर होता है जो बालों में केराटिन लेवल को बढ़ाता है। यह आपके बालों को मुलायम और हेल्‍दी रखता है और आपके बालों को नेचुरल ग्‍लो प्रदान करता है। फ्लेवोनोइड्स से भरपूर, सल्फर युक्त यौगिक प्याज बालों को मजबूत बनाने, बालों के रोम की जड़ों को खोलने और डैंड्रफ को भी साफ करने में मदद करता है। इसलिए आज हम आपके लिए प्‍याज के हेयर मास्‍क लेकर आए हैं जिसे आप आसानी से घर में बनाकर बालों में लगाकर बालों की ग्रोथ को तेज कर सकती हैं।

प्याज और एलोवेरा का हेयर मास्क

onion mask for hair growth inside

प्याज के साथ इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे अच्छी सामग्री में से एक एलोवेरा है। एलोवेरा और प्याज का मिश्रण बालों को झड़ने से रोकता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।

इसे जरूर पढ़ें:बालों की सभी समस्याओं के लिए इन 2 तरह से बनाया जा सकता है प्याज का तेल

सामग्री

  • एलोवेरा जैल - 1/4 कप
  • प्याज- 1

बनाने और लगाने का तरीका

  • पौधे से एलोवेरा जैलनिकालें और इसे ब्लेंडर जार में डालें।
  • फिर ब्लेंडर में एक प्याज डालें और इसे अच्छी तरह से पीस लें।
  • बालों को धोने से पहले इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें।
  • इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगाएं।
  • इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें।
  • बालों से प्याज की महक को दूर करने के लिए सिरके या कॉफी हेयर रिंस का इस्तेमाल करें।

प्याज और रोज़मेरी मास्क

onion mask for hair growth inside

बालों के झड़ने और प्याज के तेल से पतले बालों का इलाज करते हुए अपने बालों को गहराई से कंडीशन करें। प्याज को मेंहदी के साथ मिलाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे बाल हेल्‍दी और मजबूत बनते हैं।

सामग्री

  • हेयर ऑयल- 1/2 कप
  • प्याज- 1 मीडियम साइज
  • रोज़मेरी के पत्ते- 1/4 कप

बनाने और लगाने का तरीका

  • प्याज को काटकर तेल के साथ सॉस पैन में डालें।
  • आप अपनी पसंद के किसी भी हेयर ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • प्याज में तेज गंध होती है, इसलिए बिना गंध के प्याज का तेल बनाने का सबसे अच्छा तरीका रोज़मेरीका उपयोग करना है।
  • तेल में ताजी या सूखी रोज़मेरीके पत्ते डालें।
  • तेल को 15-20 मिनट तक या प्याज के सुनहरा होने तक गर्म करें।
  • तेल को छान लें और इस तेल से अपने सिर की मालिश करें।
  • माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इसे 30 मिनट के लिए तेल में छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें:बालों की ग्रोथ को '1 महीने' में बढ़ा देगा ये जबरदस्‍त नुस्‍खा, 1 बार जरूर ट्राई करें

इन दोनों हेयर मास्‍क की मदद से आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं। हालांकि यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।