प्रदूषण, धूल-मिट्टी, मिलावटी चीजों के सेवन और डाइट में पोषक तत्वों आदि के कारण बालों को बढ़ा पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन फिर भी हम हेयर स्पा, हेयर मास्क या फिर अन्य महंगें हेयर ट्रीटमेंट के जरिए बालों को लंबा करने की कोशिश करते रहते हैं। फिर भी मनचाहा रिजल्ट पाना मुश्किल ही होता है। सच कहूं तो आपको इतने महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नेचुरल चीजों की मदद से आप बालों को लंबा, घना और शाइनी बना सकती हैं और कॉफी इनमें से सबसे अधिक फायदेमंद होती है।
जागते रहना हो या दिन की शुरुआत में खुद को पंप करना, एक कप गर्म कॉफी से अच्छा दोस्त कोई और हो ही नहीं सकता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कॉफी के अद्भुत ब्यूटी उपयोग भी हैं और कई महिलाएं दावा करती हैं कि यह बालों और त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है। जी हां आप अपने फेवरेट ड्रिंक को बालों के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कॉफी का इस्तेमाल आप अपने बालों को बढ़ाने के लिए कैसे कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा और बालों की नेचुरल ब्यूटी के लिए घर पर कॉफी से बनाऐं ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स
कॉफी एक्सफ़ोलीएटर
नियमित रूप से पसीने और कई प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बहुत सारे बिल्डअप होते हैं जो स्कैल्प पर चिपक जाते हैं। प्रोडक्ट बिल्डअप खुजली और बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं। बिल्डअप को साफ करने के लिए, थोड़ा सा कॉफी पाउडर लें, कुछ बूंदें पानी की मिलाएं और सीधे स्कैल्प पर मसाज करें। यह फ्रेश स्क्रब आपके स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करता है और इससे आपको बालों से एक स्फूर्तिदायक खुशबू आती है।
कॉफी हेयर मास्क
यह एक फेमस हैक है जो इन दिनों वास्तव में काफी फेमस हो गया है। इसके लिए आप कॉफी पाउडर, विटामिन ई और थोड़े से एलोवेरा जैल को एक पेस्ट की तरह मिला लें। फिर इस हेयर मास्क को अपने बालों पर 30 से 40 मिनट तक लगाएं और एक अद्भुत शाइन के साथ सुंदर नेचुरल ब्राउन कलर पाने के लिए इसे धो लें। गहरा कलर पाने के लिए इसे दोहराएं।
कॉफी रिंस
थोड़ी सी कॉफी लेकर इसे उबाल लें और इसे ठंडा करें। आप चाहे तो इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं क्योंकि ठंडा पानी बालों के लिए अच्छी तरह से काम करता है। शैम्पू के बाद इस ठंडे कॉफी पानी से अपने बालों को रिंस करें और बाद में एक बार फिर ठंडे पानी से धो लें। यह कॉफी रिंस आपके ड्राई और डल बालों को सुपर शाइनी बना देता है।
डल हेयर के लिए हेयर पैक
कॉफी हेयर मास्क आपके बालों के लिए आपकी अपेक्षा से ज्यादा चमत्कार कर सकता है। इसके लिए आप एक आसान हेयर पैक बना सकती हैं और आप अपने बालों की केयर करने के लिए आराम से रविवार को इसे आजमा सकती हैं। इसे बनाने के लिए कॉफी पाउडर, थोड़ा सा ऑलिव ऑयल और थोड़ा सा शहद मिलाएं। इसे अपने बालों में लगाएं और नियमित शैम्पू और कंडीशनर के साथ अपने बालों को धो लें। यह आपके डल और ड्राई बालों को लंबा, घना और शाइनी बनाने में मदद करता है।
कॉफी लीव-इन कंडीशनर
आपको बालों में हर बार तेल लगाने का समय नहीं है? तो बालों की केयर के सबसे अच्छे तरीकों में से एक बालों को धोने से 20-30 मिनट पहले लीव-इन कंडीशनर का उपयोग करना है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें, उसमें कॉफी पाउडर, विटामिन ई और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से हिलाएं और इसे अपने बालों पर स्प्रे करें और चोटी बांधें ताकि यह पूरी तरह से अवशोषित हो जाए। इससे पहले स्पा सेक्शन की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह नुस्खा केवल 30 मिनट में आपके बालों को बदल देगा।
इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ अच्छी रंगत के लिए ही नहीं बालों का झड़ना रोकने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है ये Coffee Hair Mask
कॉफी ऑयल
आप अपने नियमित तेल में थोड़ी सा कॉफी पाउडर मिला सकती हैं लेकिन अगर आप तेज कॉफी की स्मैल को सहन नहीं कर सकती हैं तो स्मैल को दबाने के लिए कुछ और स्फूर्तिदायक तेल मिलाएं। इसे 3-4 घंटे के लिए धीमी आंच पर उबालें और फिर ठंडा करें, छलनी से छानकर स्टोर करें। जब आप कॉफी को लगाती हैं तो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
आप अपने बालों को शाइनी और लंबा बनाने के लिए कॉफी का इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कॉफी का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी के बाल अलग तरह के होते हैं। इसके अलावा इन टिप्स का उपयोग करने के बाद हमें रिजल्ट के बारे में फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। बालों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों